महिला वर्ग में रॉयल चौहान्स ने मारी बाजी
जैन चांदराई प्रीमियर लीग 2023 का हुआ भव्य आयोजन
जालोर। जिले के चांदराई के उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल प्रांगण में चल रही दो दिवसीय चांदराई जैन प्रीमियर लीग 2023 का आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित का मुख्य आतिथ्य में समापन हुआ। प्रीमियर लीग के नियंत्रक प्रभारी अध्यापक छगन बामणियां ने बताया कि चांदराई के उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल प्रांगण में चल रही दो दिवसीय चांदराई जैन प्रीमियर लीग 2023 गुरुवार को शाम खेले गए फाइनल मुकाबले में मालगढिया वाॅरियर्स ने रोड़ला राॅकर्स को 9 विकेट से हराकर फाइनल मुकाबले को जीत लिया।
वहीं महिला वर्ग फाइनल मुकाबले में रॉयल चौहान्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले को आसानी से जीत हासिल की। इस दौरान चांदराई जैन प्रीमियर लीग 2023 में अंपायर के रूप में सुरेश डांगी,जितेंद्र बामणियां,महेंद्र लोहार,काॅमेन्ट्रेटर नरेंद्र डांगी,वहीं स्कोरर की भूमिका मांगीलाल जोगसन ने निभाई। समापन समारोह के अवसर पर आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित का मुख्य आतिथ्य रहा,वहीं यूथ क्लब के अध्यक्ष जब्बरसिंह राठौड़,चिकित्साधिकारी कृष्णकांत शर्मा,वरिष्ठ भाजपा नेता मदनलाल सोनी,यूवा नेता चंपालाल मालवीय,स्थानीय भाजपा नेता भोपाजी कांतिलाल कुमावत का भी विशिष्ट आतिथ्य रहा।
इस दौरान पोपटलाल जैन,अशोककुमार जैन,मोहनलाल जैन, अशोककुमार पी जैन,मूलचंद जैन,जवेरचंद जैन,ललितकुमार जैन,मुकेशकुमार जैन,पारसमल जैन,फूटरमल डी जैन,दिलीप जैन,निर्मल जैन,विकेश जैन,विक्रम पी जैन,निलेश परमार,भरत पी जैन,नीरज जैन समेत जैन नवयुवक मंडल के ऊर्जावान यूवा साथी,मातृशक्ति,जैन समाज के प्रबुद्धजन एवं चांदराई गांव के ग्रामवासी भी उपस्थित रहे।
चुनाव से पहले ही Putin ने दी PM मोदी को जीत की शुभकामनाएं, जानें क्या कह रहे रूसी राष्ट्रपति