जालोर महोत्सव के द्वारा जालोर की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक ख्याति देश-विदेश में फैले- जोगेश्वर गर्ग
जालोर। राजस्थान के प्रसिद्ध लोक नृत्य, लोक गीत एवं सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करते हुए उमंग एवं उत्साह के साथ भव्य शोभा यात्रा से पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन एवं जालोर विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में 10 से 12 फरवरी तक आयोजित जालोर महोत्सव का समारोहपूर्वक शुंभारंभ हुआ।
जिला मुख्यालय पर धोती-कुर्ता एवं साफे में सुसज्जित पुरूष एवं रंग-बिरंगी पोशाकों में महिलाओं व बच्चों सहित बड़ी संख्या में शहरवासी शोभा यात्रा में शरीक हुए। शोभायात्रा में घोड़े, कच्छी घोड़ी, गैर नृत्य, लूर नृत्य व घुमर नृत्य करते कलाकार शोभायात्रा में विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे।
राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, जिला कलक्टर निशांत जैन, व जालोर विकास समिति के सचिव मोहन पाराशर ने हरी झण्डी दिखाकर हनुमानशाला से शोभायात्रा को रवाना कर महोत्सव का आगाज किया। जिले की विरासत एवं संस्कृति को सजोति हुई शोभा यात्रा हनुमानशाला से हरिदेव जोशी सर्कल, अस्पताल चौराहा, राजेन्द्र नगर होते हुए स्टेडियम प्रांगण में पहुंची।
शोभा यात्रा के पश्चात् जालोर महोत्सव का उद्घाटन समारोह राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग के मुख्य आतिथ्य एवं जिला कलक्टर निशान्त जैन, नगर परिषद सभापति गोविंद टांक, जालोर प्रधान नारायण सिंह राजपुरोहित, अतिरिक्त जिला कलक्टर शिवचरण मीना, प्रशिक्षु आईएएस दिव्यांश सिंह, मुख्य समन्वयक एवं उपखण्ड अधिकारी प्रमोद सीरवी, वरिष्ठ अधिवक्ता मधुसूदन व्यास व ग्रेनाईट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजू चौधरी के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
जालोर विकास समिति के सचिव मोहन पाराशर ने स्वागत उद्बोधन एवं महोत्सव के आयोजन की रूपरेखा के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जालोर महोत्सव के कार्यक्रमों उत्साहपूर्वक भाग लेने की बात कही।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने उद्घाटन के मौके पर संबोधित करते हुए कहा कि जालोर महोत्सव के द्वारा जालोर की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक ख्याति देश-विदेश में बढ़ी है। यह महोत्सव जालोर की प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मौका देता है। उन्होंने कहा कि देशभर में अनेक महोत्सवों का आयोजन होता हैं किन्तु जालोर महोत्सव में जालोर की जनता द्वारा महोत्सव का आयोजन करना अनूठा है। उन्होंने जालोर महोत्सव के माध्यम से जालोर के खेसला उद्योग, जूती उद्योग, ग्रेनाइट उद्योग सहित स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित किये जाने की बात कही।
मुख्य सचेतक ने कहा कि जालोर जिला ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक रूप से समृद्धशाली रहा है। हम सबको मिलकर जालोर महोत्सव को विश्व के पर्यटन मानचित्र में स्थापित करने के लिए विशेष प्रयास करने चाहिए। उन्होंने राज्य सरकार एवं पर्यटन विभाग द्वारा हरसंभव सहयोग देने की बात कही।
जालोर महोत्सव के उद्घाटन समारोह पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेन्द्र नगर जालोर की विद्यार्थियों ने ‘‘स्वर्णगिरी का कण-कण बोला जय जालोर-जय जालोर…….’’ व ‘‘पधारो म्हारे देश……’’ पर राजस्थानी लोक संस्कृति पर नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी वही सेन्ट पॉल स्कूल की छात्राओं ने राजस्थानी घुमर नृत्य पर सामूहिक नृत्य किया। कार्यक्रम के दौरान नॉर्थ कल्चर जोन से आए पंजाबी कलाकारों ने भांगड़ा नृत्य की प्रस्तुति दी। अतिथियों ने ध्वजारोहण कर तीन दिवसीय जालोर महोत्सव का विधिवत् शुभारंभ किया।
कला मण्डप एवं विकसित भारत संकल्प प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन
उद्घाटन समारोह के पश्चात् अतिथियों ने कला मण्ण्डल एवं विकसित भारत संकल्प प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन कर विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों एवं प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने दिव्यांग कलाकार देवेन ओझा से बातचीक कर उनके द्वारा बनाए गए स्कैच व आर्ट की सराहना की।
इसी प्रकार जिले के आहोर, सायला व भीनमाल सहित सभी उपखण्ड मुख्यालयों पर भी जालोर महोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रमों को समारोहपूर्वक आयोजन हुआ। स्टेडियम प्रागंण के नटराज मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं स्टेडियम प्रांगण में बनाये गये अलग अलग मैदानो पर खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ।
इस अवसर पर उप सभापति अम्बालाल व्यास, जालोर महोत्सव की कोर कमेटी के पन्नालाल सोलंकी, नारायणलाल भट्ट व कानाराम परमार, परमानन्द भट्ट, जालोर महोत्सव के संयोजक रतन सुथार, सहसंयोजक रवि सोलंकी व दिलीप भट्ट, सुरेश सोलंकी, अचलाराम परिहार, सांस्कृतिक समन्वयक महेश भट्ट व सुषमा चतुर्वेदी, दिनेश महावर, हीराराम देवासी, राजेन्द्र टांक, गजेन्द्र सिंह सिसोदिया, केशव व्यास, मुकेश राजपुरोहित, हितेष प्रजापत, मीडिया प्रवक्ता सुदर्शन व्यास, निशा कुट्टी, नरपत आर्य, मांगीलाल गुर्जर, दयावती चारण व नूर मोहम्मद सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, महोत्सव के विभिन्न कार्यक्रमों के समन्वयक सहित स्काउट, एनसीसी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कामना एण्ड ग्रुप रहा समूह नृत्य में प्रथम
मीडिया प्रवक्ता सुदर्शन व्यास ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान समूह नृत्य में कामना एंड ग्रुप प्रथम, मनीषा कुमारी एंड ग्रुप द्वितीय तथा संजना एंड ग्रुप तृतीय स्थान पर रहा। प्रतियोगिता में शैलजा माथुर, श्वेता आचार्य व यशवंत मेवाड़ा ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
पर्णीन काला एकल गायन में रहे प्रथम
एकल गायन जूनियर में प्रतिभागी पर्णीन काला प्रथम स्थान, रणवीरसिंह गोयल द्वितीय तथा तृतीय स्थान मान्या बत्रा पर रहे। प्रतियोगिता में मयूर रामावत, मांगीलाल और मुकेश कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई। बॉडी बिल्डिंग में हार्दिक पंचारिया रहे प्रथम
बॉडी बिल्डिंग समन्वयक हिनल व्यास एवम मोजिद मालिक के निर्देशन में बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई। बॉडी बिल्डिंग में प्रथम स्थान हार्दिक पंचारिया, द्वितीय स्थान नरेंद्र तथा बेस्ट मस्कुलर भूपेंद्र एवम बेस्ट पोजिंग विनोद कुमावत रहे। प्रतियोगिता में कुलदीप परिहार, नासिर हुसैन, बलविंदर सिंह और साजिद खान में निर्णायक की भूमिका निभाई।
पारंपरिक खेलों में दिखा प्रतिभागियों का उत्साह
जालोर महोत्सव के दौरान आयोजित पारंपरिक खेलों में भी विभिन्न वर्गों में रोमांचक मुकाबले हुए जिनमें जूनियर और सीनियर वर्ग में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। स्टेडियम प्रांगण में वॉलीबॉल, कबड्डी, सतौलिया सहित विभिन्न खेलों में खिलाड़ियों ने अपने खेल कौशल का उत्साहपूर्वक प्रदर्शन किया।