ब्रेकिंग न्यूज़
खाद्द सुरक्षा योजना में जुड़े अपात्र परिवार गिव-अप अभियान के तहत 31 जनवरी तक तक हटवा सकते है नाम अन्यथा होगी वसूली भीनमाल पुलिस का छापा: अवैध स्पा सेंटर से संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त 4 युवतियां गिरफ्तार तृतीय एससी-एसटी प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित, 500 से अधिक प्रतिभाओं का हुआ भव्य सम्मान श्री आशापुरा ब्राह्मण स्वर्णकार धर्मशाला की बैठक आयोजित: समाजबंधुओं ने लिया भाग, निर्माण कार्य की समीक्षा और आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत<br> भीनमाल में श्रीमाली ब्राह्मण समाज का राष्ट्रीय महासम्मेलन प्रारंभ, बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने लिया भाग “शिक्षक की सार्वभौमिकता और शिक्षा का पवित्र स्वरूप”<br>

Jalore Mahotsav 2024: राजस्थानी संस्कृति से रूबरू करवाती शोभायात्रा से हुआ जालोर महोत्सव का आगाज

Jalore Mahotsav 2024: Jalore Mahotsav started with a procession introducing Rajasthani culture.


जालोर महोत्सव के द्वारा जालोर की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक ख्याति देश-विदेश में फैले- जोगेश्वर गर्ग


जालोर। राजस्थान के प्रसिद्ध लोक नृत्य, लोक गीत एवं सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करते हुए उमंग एवं उत्साह के साथ भव्य शोभा यात्रा से पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन एवं जालोर विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में 10 से 12 फरवरी तक आयोजित जालोर महोत्सव का समारोहपूर्वक शुंभारंभ हुआ।


जिला मुख्यालय पर धोती-कुर्ता एवं साफे में सुसज्जित पुरूष एवं रंग-बिरंगी पोशाकों में महिलाओं व बच्चों सहित बड़ी संख्या में शहरवासी शोभा यात्रा में शरीक हुए। शोभायात्रा में घोड़े, कच्छी घोड़ी, गैर नृत्य, लूर नृत्य व घुमर नृत्य करते कलाकार शोभायात्रा में विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे।
राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, जिला कलक्टर निशांत जैन, व जालोर विकास समिति के सचिव मोहन पाराशर ने हरी झण्डी दिखाकर हनुमानशाला से शोभायात्रा को रवाना कर महोत्सव का आगाज किया। जिले की विरासत एवं संस्कृति को सजोति हुई शोभा यात्रा हनुमानशाला से हरिदेव जोशी सर्कल, अस्पताल चौराहा, राजेन्द्र नगर होते हुए स्टेडियम प्रांगण में पहुंची।
शोभा यात्रा के पश्चात् जालोर महोत्सव का उद्घाटन समारोह राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग के मुख्य आतिथ्य एवं जिला कलक्टर निशान्त जैन, नगर परिषद सभापति गोविंद टांक, जालोर प्रधान नारायण सिंह राजपुरोहित, अतिरिक्त जिला कलक्टर शिवचरण मीना, प्रशिक्षु आईएएस दिव्यांश सिंह, मुख्य समन्वयक एवं उपखण्ड अधिकारी प्रमोद सीरवी, वरिष्ठ अधिवक्ता मधुसूदन व्यास व ग्रेनाईट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजू चौधरी के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।


जालोर विकास समिति के सचिव मोहन पाराशर ने स्वागत उद्बोधन एवं महोत्सव के आयोजन की रूपरेखा के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जालोर महोत्सव के कार्यक्रमों उत्साहपूर्वक भाग लेने की बात कही।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने उद्घाटन के मौके पर संबोधित करते हुए कहा कि जालोर महोत्सव के द्वारा जालोर की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक ख्याति देश-विदेश में बढ़ी है। यह महोत्सव जालोर की प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मौका देता है। उन्होंने कहा कि देशभर में अनेक महोत्सवों का आयोजन होता हैं किन्तु जालोर महोत्सव में जालोर की जनता द्वारा महोत्सव का आयोजन करना अनूठा है। उन्होंने जालोर महोत्सव के माध्यम से जालोर के खेसला उद्योग, जूती उद्योग, ग्रेनाइट उद्योग सहित स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित किये जाने की बात कही।
मुख्य सचेतक ने कहा कि जालोर जिला ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक रूप से समृद्धशाली रहा है। हम सबको मिलकर जालोर महोत्सव को विश्व के पर्यटन मानचित्र में स्थापित करने के लिए विशेष प्रयास करने चाहिए। उन्होंने राज्य सरकार एवं पर्यटन विभाग द्वारा हरसंभव सहयोग देने की बात कही।
जालोर महोत्सव के उद्घाटन समारोह पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेन्द्र नगर जालोर की विद्यार्थियों ने ‘‘स्वर्णगिरी का कण-कण बोला जय जालोर-जय जालोर…….’’ व ‘‘पधारो म्हारे देश……’’ पर राजस्थानी लोक संस्कृति पर नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी वही सेन्ट पॉल स्कूल की छात्राओं ने राजस्थानी घुमर नृत्य पर सामूहिक नृत्य किया। कार्यक्रम के दौरान नॉर्थ कल्चर जोन से आए पंजाबी कलाकारों ने भांगड़ा नृत्य की प्रस्तुति दी। अतिथियों ने ध्वजारोहण कर तीन दिवसीय जालोर महोत्सव का विधिवत् शुभारंभ किया।


कला मण्डप एवं विकसित भारत संकल्प प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन
उद्घाटन समारोह के पश्चात् अतिथियों ने कला मण्ण्डल एवं विकसित भारत संकल्प प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन कर विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों एवं प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने दिव्यांग कलाकार देवेन ओझा से बातचीक कर उनके द्वारा बनाए गए स्कैच व आर्ट की सराहना की।
इसी प्रकार जिले के आहोर, सायला व भीनमाल सहित सभी उपखण्ड मुख्यालयों पर भी जालोर महोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रमों को समारोहपूर्वक आयोजन हुआ। स्टेडियम प्रागंण के नटराज मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं स्टेडियम प्रांगण में बनाये गये अलग अलग मैदानो पर खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ।
इस अवसर पर उप सभापति अम्बालाल व्यास, जालोर महोत्सव की कोर कमेटी के पन्नालाल सोलंकी, नारायणलाल भट्ट व कानाराम परमार, परमानन्द भट्ट, जालोर महोत्सव के संयोजक रतन सुथार, सहसंयोजक रवि सोलंकी व दिलीप भट्ट, सुरेश सोलंकी, अचलाराम परिहार, सांस्कृतिक समन्वयक महेश भट्ट व सुषमा चतुर्वेदी, दिनेश महावर, हीराराम देवासी, राजेन्द्र टांक, गजेन्द्र सिंह सिसोदिया, केशव व्यास, मुकेश राजपुरोहित, हितेष प्रजापत, मीडिया प्रवक्ता सुदर्शन व्यास, निशा कुट्टी, नरपत आर्य, मांगीलाल गुर्जर, दयावती चारण व नूर मोहम्मद सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, महोत्सव के विभिन्न कार्यक्रमों के समन्वयक सहित स्काउट, एनसीसी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


कामना एण्ड ग्रुप रहा समूह नृत्य में प्रथम
मीडिया प्रवक्ता सुदर्शन व्यास ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान समूह नृत्य में कामना एंड ग्रुप प्रथम, मनीषा कुमारी एंड ग्रुप द्वितीय तथा संजना एंड ग्रुप तृतीय स्थान पर रहा। प्रतियोगिता में शैलजा माथुर, श्वेता आचार्य व यशवंत मेवाड़ा ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
पर्णीन काला एकल गायन में रहे प्रथम
एकल गायन जूनियर में प्रतिभागी पर्णीन काला प्रथम स्थान, रणवीरसिंह गोयल द्वितीय तथा तृतीय स्थान मान्या बत्रा पर रहे। प्रतियोगिता में मयूर रामावत, मांगीलाल और मुकेश कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई। बॉडी बिल्डिंग में हार्दिक पंचारिया रहे प्रथम
बॉडी बिल्डिंग समन्वयक हिनल व्यास एवम मोजिद मालिक के निर्देशन में बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई। बॉडी बिल्डिंग में प्रथम स्थान हार्दिक पंचारिया, द्वितीय स्थान नरेंद्र तथा बेस्ट मस्कुलर भूपेंद्र एवम बेस्ट पोजिंग विनोद कुमावत रहे। प्रतियोगिता में कुलदीप परिहार, नासिर हुसैन, बलविंदर सिंह और साजिद खान में निर्णायक की भूमिका निभाई।
पारंपरिक खेलों में दिखा प्रतिभागियों का उत्साह
जालोर महोत्सव के दौरान आयोजित पारंपरिक खेलों में भी विभिन्न वर्गों में रोमांचक मुकाबले हुए जिनमें जूनियर और सीनियर वर्ग में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। स्टेडियम प्रांगण में वॉलीबॉल, कबड्डी, सतौलिया सहित विभिन्न खेलों में खिलाड़ियों ने अपने खेल कौशल का उत्साहपूर्वक प्रदर्शन किया।

Leave a Comment

खाद्द सुरक्षा योजना में जुड़े अपात्र परिवार गिव-अप अभियान के तहत 31 जनवरी तक तक हटवा सकते है नाम अन्यथा होगी वसूली

खाद्द सुरक्षा योजना में जुड़े अपात्र परिवार गिव-अप अभियान के तहत 31 जनवरी तक तक हटवा सकते है नाम अन्यथा होगी वसूली गिव-अप अभियान के

Read More »

भीनमाल पुलिस का छापा: अवैध स्पा सेंटर से संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त 4 युवतियां गिरफ्तार

स्थानीय पुलिस अलर्ट मोड़ पर है जिसके चलते आज अवैध स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक गीतिविधियों पर शिकंजा कसकर 4 युवतियां को गिरपतार किया गया। जिला पुलिस अधिक्षक ज्ञानचन्द्र यादव के निर्देशानुसार जिले में चलाये जा रहे संदिग्ध गतिविधियाँ में लिप्त अपराधीयों की धरपकड़ अभियान के मध्यनजर भीनमाल पुलिस उप अधीक्षक अन्नराज राजपुरोहित के सुपरविजन में भीनमाल थानाधिकारी रामेश्वर भाटी के नेतृत्व में कार्यवाही करते हूए भीनमाल कस्बे के रामसीन रोड पर स्थित स्पॉ सेंटर पर युवतियों द्वारा अनैतिक कार्य करने की सुचना मिलने पर पुलिस टीम द्वारा स्पॉ सेंटर पर दबिश देकर संदिग्ध गतिविधियों में 4 युवतियां को धारा 126, 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया गया। जिन्हे कल उपखंड अधिकारी समक्ष पेश किया जाएगा।

Read More »

तृतीय एससी-एसटी प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित, 500 से अधिक प्रतिभाओं का हुआ भव्य सम्मान

अम्बेडकर सेवा समिति सांचौर के तत्वावधान में तृतीय एससी-एसटी प्रतिभा सम्मान एवं स्नेहमिलन समारोह का आयोजन भव्यता और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में 500 से अधिक प्रतिभाओं को शिक्षा, खेल, साहित्य, कला और कौशल के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

Read More »

श्री आशापुरा ब्राह्मण स्वर्णकार धर्मशाला की बैठक आयोजित: समाजबंधुओं ने लिया भाग, निर्माण कार्य की समीक्षा और आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत

श्री आशापुरा ब्राह्मण स्वर्णकार समाज द्वारा भीनमाल में निर्माणाधीन धर्मशाला के प्रगति कार्यों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक निर्माणाधीन धर्मशाला भवन में समाज के प्रतिष्ठित सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता धर्मशाला निर्माण समिति के अध्यक्ष अशोक बाबूलाल सोनी ने की। बैठक में निर्माण कार्य की समीक्षा, आय-व्यय का ब्यौरा और निर्माण से जुड़ी आगे की कार्य योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई तथा नवीन धर्मशाला भवन में श्री आशापुरा माता मंदिर बनाने को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया तथा नवीन मंदिर निर्माण के लिए 11 सदस्यों की कमेटी नियुक्त की गई। निर्माण समिति ने बैठक के दौरान कार्य में आ रही चुनौतियों, सामग्री की गुणवत्ता, और समय सीमा के भीतर निर्माण को पूर्ण करने की रणनीति पर भी विचार-विमर्श किया। निर्माण कार्य की प्रगति पर विशेष चर्चा की गई। अध्यक्ष अशोक सोनी ने निर्माण कार्य की वर्तमान स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि कार्य योजना के अनुसार निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने समाज के सभी सदस्यों से अपील की कि वे निर्माण कार्य में आवश्यकतानुसार अपना योगदान जारी रखें।

Read More »

भीनमाल में श्रीमाली ब्राह्मण समाज का राष्ट्रीय महासम्मेलन प्रारंभ, बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने लिया भाग

*भीनमाल में श्रीमाली ब्राह्मण समाज का राष्ट्रीय महासम्मेलन प्रारंभ*

*श्रीमाली ब्राह्मण समाज के संत, महापुरुष, राजनीतिज्ञों ने लिया भाग*

*समाज में फैल रही कुरीतियों पर किया विचार विमर्श*

*महासम्मेलन में बड़ी संख्या में श्रीमाली ब्राह्मण समाज के लोगों ने लिया भाग*

*श्रीमाली ब्राह्मण ऋषि मुनियों की संतान है: देवानंद महाराज*

*भीनमाल भरत सोनी।* स्थानीय शहर के क्षेमंकरी माताजी तलहटी पर दो दिवसीय अखिल भारतीय राष्ट्रीय मंथन महासम्मेलन का शुभारंभ हुआ। समारोह का प्रारंभ विप्र शिरोमणि दंडीस्वामी सिद्ध पीठाधीश्वर देवानंद महाराज, हितेशानंद महाराज, मुख्य अतिथि घनश्याम ओझा, कालंद्री, मुख्य संयोजक वासुदेव अवस्थी, राष्ट्रीय अध्यक्ष विधुशेखर दवे , कार्यक्रम समन्वयक दिनेश दवे नवीन, स्थानीय अध्यक्ष शेखर व्यास ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए देवानंद महाराज ने कहा कि श्रीमाली ब्राह्मण ऋषि मुनियों की संतान है। समाज में षट्कर्म का विशेष महत्व है। ब्राह्मण जीवन को महान बनाना चाहिए। स्वामी हितेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि भारत भूमि पर श्रीमाली कुल में जन्म लेना गर्व का विषय है। 2024 में पुष्कर संस्थान 108 वर्ष पूर्ण करने जा रहा है। समाज के विषय और विकार को मिटाना चाहिए। हमे शिक्षा, राजनीति सहित सभी क्षेत्रों में जाना चाहिए। राष्ट्रीय सचिव कैलाश त्रिवेदी ने कहा कि समाज हित में सभी श्रेष्ठ कार्य करने चाहिए। समाज को जोड़ना हमारा लक्ष्य होना चाहिए। पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव से हमने मूल संस्कृति को भूला दिया है। भूले हुए संस्कारों का हमे पुनः स्मरण करना चाहिए। आज हम अल्प संख्यक बनते जा रहे है। हमे जनसंख्या के स्तर पर मजबूत होना चाहिए। राष्ट्रीय अध्यक्ष विद्युशेखर दवे ने कहा कि समाज हित में हो रहे फैसलों पर सभी को एकमत रहना चाहिए। लोकतंत्र पर सभी को बोलने का अधिकार है। व्यक्तिगत द्वेषभाव नही रखना चाहिए। मंथन को समाज हित में सफल करने की परम आवश्यकता है। स्थानीय अध्यक्ष शेखर व्यास ने कहा कि समाज की बुराइयों को दूर करने की आवश्यकता है। आज समाज में प्री वेडिंग, हल्दी रस्म सहित कई कुरीतिया फैल रही जिसे दूर करना चाहिए। मंथन के विभिन्न सत्रों में कुरीतियों पर विचार विमर्श किया गया।
कुसुम लता दवे ने बताया कि आज आधुनिक समय में शिक्षा पर ज्यादा खर्च करें , कच्ची पक्की दोस्तों को बंद करना चाहिए , रिंग सेरेमनी ईसाई पद्धति है बंद किया जाए ।
इस दौरान कई वक्ताओ ने सम्बोधित किया ।
मंथन कार्यक्रम को लेकर नाहर हॉस्पिटल द्वारा चिकित्सा शिविर का भी आयोजन हुआ इस दौरान ब्लड डोनेशन कैंप में अनिल दवे श्याम व्यास नरेश दवे शुभम दवे राघव दवे ने रक्तदान किया , वही कार्यक्रम का मंच संचालक डॉ घनश्याम व्यास ने किया ,

*ये रहे उपस्थित…*

इस अवसर पर भीखालाल बोहरा, चिरंजीलाल दवे जालोर, महेंद्र दवे शिवगंज, सत्यनारायण व्यास उदयपुर, बसंत भाई भुज, विजयराज जोशी,नरपतलाल जोशी,युवा अध्यक्ष आकाश कुमार जोधपुर,महिपाल अवस्थी,सुरेंद्र त्रिवेदी,नवरत्न दवे चेन्नई,विजय राज जोशी, रमेश दवे धुमडिया,उदयन भाई , प्रवीण एम दवे,मीठालाल दवे , गजेंद्र दवे ,मनीष दवे,नरोत्तम त्रिवेदी ,देवेंद्र त्रिवेदी , सतीश दवे , सुरेश शर्मा , प्रशांत त्रिवेदी, परशुराम सेवा संस्थान , श्रीमाली ब्राह्मण फाउंडेशन , हनुमान प्रसाद दवे , भगवती प्रसाद दवे , रूपा शंकर दवे , युधिष्ठिर श्रीमाली,किशोर मानवत,ललित रेवतड़ा सहित बड़ी संख्या में श्रीमाली समाज के लोग उपस्थित रहे ।

Read More »
error: Content is protected !!