नगर परिषद द्वारा लावारिस व आवारा पशुओं की धरपकड़ के लिए टीम का गठन
जालोर। नगर परिषद जालोर द्वारा लावारिस व आवारा पशुओं की धरपकड़ के लिए परिषद स्तर पर टीम का गठन किया गया है।
नगर परिषद आयुक्त अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार जालोर शहर के मुख्य मार्गों व सार्वजनिक स्थानों पर विचरण कर रहे लावारिस व आवास पशु यथा- गाय, बैल, सांड, नन्दी व अन्य चौपाया पशुओं की धरपकड़ कर उन्हें गौशाला पहुँचाये जाने के लिए नगर परिषद स्तर पर टीम का गठन किया गया है जिसका प्रभारी सफाई निरीक्षक द्वितीय सुनील तेजी को बनाया गया है जिनके मोबाईल नंबर 7742990600 है। वही रात्रि में जमादार रविन्द्र आर्य को प्रभारी बनाया गया है।
ये भी पढ़ें..बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ पर इस बच्ची ने ऐसा क्या बोला की सब तालियां बजाने लगे..