छात्रवृति पोर्टल को अपडेट करने से उत्पन्न हुई समस्या, विभाग तुरंत करें समाधान
अंतिम तिथि नजदीक, अब विद्याथियों को सताने लगी चिंता
JALORE NEWS : विद्यार्थियों को काफी समय से फॉर्म भरने में समस्या आ रही है। सीबीएसई और आरबीएसई बोर्ड मार्कशीट का ऑटो सत्यापन नही हो रहा है। और इसी प्रकार मूल निवास व जाति प्रमाण पत्र की भी आ रही समस्या आ रही है, गत वर्ष मूल व जाति प्रमाण सहित अन्य प्रमाण पत्रों की ऑनलाइन सत्यापित करने की आवश्यकता नहीं थी। उसको अपलोड ही करने होते थे। इस वर्ष विभाग द्वारा छात्रवृति के पोर्टल का अपडेशन करने से मूल निवास व जाति प्रमाण पत्र के टोकन नम्बर भी जनाधार से वेरिफाई नहीं हो रहे हैं। जिसके चलते कई छात्रों ने नए मूल व जाति प्रमाण पत्र भी बनवा लिए फिर भी पोर्टल पर दर्ज नहीं हो पा
रहे हैं। साथ ही बीपीएल परिवार के छात्र को छोड़कर सभी छात्रों को चार पेज की आय प्रमाण पत्र जनाधार से अपलोड करवाकर अपडेट करवाना होगा। इसके लिए जनाधार ई- केवाईसी होना आवश्यक है। इसमें परिवार के 5 वर्ष से अधिक उम्र के सभी सदस्यों की केवाईसी होती है। विद्यार्थियों द्वारा ये तमाम आवश्यक सुधार करवाने के बावजूद फॉर्म नही भर पा रहे है।
पोर्टल पर बोर्ड की मार्कशीट का डेटा सत्यापित नहीं हो रहा
समाज कल्याण विभाग की उतर मैट्रिक छात्रवृति योजना के ऑनलाइन में 10 वीं और 12 वीं की मार्कशीट वेरिफाई नहीं होने के साथ जनाधार में मूल निवास व जाति प्रमाण पत्र अपलोड होने के बाद भी वेरिफाई नही होने की समस्या आ रही है। जिससे जिले के हजारों छात्र परेशान है। छात्र ई- मित्र केन्द्रों के प्रतिदिन चक्कर लगा रह हैं। लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। छात्रवृति के आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर होने से छात्र आवेदन को लेकर संशय में है। समाज कल्याण विभाग के छात्रवृति पोर्टल पर जनाधार और बोर्ड की मार्कशीट का डेटा स्वतः सत्यापन तकनीकी समस्या के चलते नहीं हो पा रहा है। जिससे छात्र
समाज कल्याण के छात्रवृति पोर्टल पर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सत्र 2000 से 2023 तक 10 वीं और 12 वीं की मुख्य परीक्षा, पूरक परीक्षा, संस्कृत प्रवेशिका व व्यवसायिक की अंकतालिका का ऑनलाइन सत्यापन नहीं हो रहा है। वहीं, सीबीएसई की मार्कशीट का डीजी लॉकर
से वेरिफाई होना है। लेकिन सत्यापित नहीं हो रही हैं। पूर्व में छात्रवृति पोर्टल पर ऑनलाइन सत्यापित की व्यववस्था नहीं होकर छात्रों को स्केन कर अपलोड करनी थी। लेकिन इस बार विभाग के पोर्टल पर किए गए अपडेशन की व्यवस्था के कारण शुरूआत से समस्या चल रही है। वहीं, पोर्टल को चलने में भी परेशानी आ रही है। पोर्टल पर दर्ज नहीं हो पा रहा है। इस सत्र में समाज कल्याण विभाग ने छात्रवृत्ति में काफी बदलाव किया है। नए बदलाव की वजह से छात्रवृति के ऑनलाइन आवेदनों में परेशानी आ रही है।
विद्यार्थी बोले – इस व्यवस्था से फॉर्म भरने से रहेंगे वंचित, विभाग करें तकनीकी समाधान
छात्रा माफी कुमारी, छगन कुमारी, प्रियंका कंवर व छात्र श्रवण कुमार, जबरा राम आदि ने बताया कि उन्हें बीए प्रथम वर्ष का छात्रवृति आवेदन भरना है। लेकिन मार्कशीट ऑनलाइन सत्यापित नहीं हो रही है। उन्होंने बताया कि छात्रवृति का फार्म अब नहीं भर पाए तो उन्हें फीस जमा करवाने में परेशानी होगी। इस व्यवस्था से वे फार्म भरने से वंचित रह जाएंगे।
ये भी पढ़ें..राजस्थान में युवाओं को डबल झटका, अब इस भर्ती को किया बंद; 55 हजार युवाओं का रोजगार छीना