जालोर। नगर परिषद द्वारा 25 से 31 दिसंबर तक स्वच्छता सप्ताह मनाया जा रहा हैं जिसके तहत सफाई कार्मिकों द्वारा गुरूवार को तोपखाना परिसर में सफाई कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
नगर परिषद के कार्मिकों द्वारा स्वच्छता सप्ताह के तहत 25 दिसंबर को कलेक्ट्रेट के मुख्य सड़क, 26 दिसंबर को प्राइवेट एवं रोडवेज बस स्टैंड, 27 दिसंबर को शहर के नेहरू पार्क, सोनगरा बालोंद्यान, रानी लक्ष्मी बाई पार्क एवं सीनियर सिटीजन पार्क की साफ-सफाई की गई तथा गुरूवार को तोपखाना की संपूर्ण साफ-सफाई का कार्य किया गया।
नगर परिषद आयुक्त ने गुरूवार को जालोर शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लेकर सफाई व्यवस्था को सुचारू रखने के निर्देश दिए। इस दौरान सफाई निरीक्षक सुनील तेजी एवं जमादार मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें..बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ पर इस बच्ची ने ऐसा क्या बोला की सब तालियां बजाने लगे..