केन्द्र सरकार गरीबों के हितों के लिए प्रतिबद्ध, विकसित भारत संकल्प यात्रा वंचित लोगों को योजनाओं से लाभांवित कर सामाजिक समृद्धि का मार्ग प्रशस्त कर रही है-जोगेश्वर गर्ग
जिलेभर में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के लाभार्थी संवाद कार्यक्रम का हुआ सीधा प्रसारण
जालोर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बुधवार को जागरूकता वैन आहोर उपखण्ड की शंखवाली व चूण्डा, जालोर उपखण्ड की नरसाणा व बालवाड़ा, सायला उपखण्ड की उनडी व पांथेड़ी तथा जसवंतपुरा उपखण्ड की जसवंतपुरा व राजीकावास ग्राम पंचायत पहुँची जिस पर ग्रामीणों ने पारंपरिक तरीके से फूलमाला एवं ढोल के साथ जागरूकता वैन का स्वागत किया। जिस पर ग्रामीणों ने पारंपरिक तरीके से फूलमाला एवं ढोल के साथ जागरूकता वैन का स्वागत किया। जागरूकता वैन द्वारा केन्द्र सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर आमजन को जागरूक किया गया साथ ही विभागों द्वारा हेल्प डेस्क पर योजनाओं में पात्र व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन किया गया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के बालवाड़ा व नरसाणा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में पहुँचकर केन्द्र सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के साथ ही आमजन को लाभांवित करेगी।
जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबों के हित में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना सहित विभिन्न जनकल्याण योजनाएँ चलाई है जिनसे गरीब लोगों को गैस, आवास व स्वास्थ्य इत्यादि सुविधाओं का लाभ मिला है तथा उनके जीवन स्तर में सुधार हुआ है।
उन्होंने कहा कि बालवाड़ा ग्राम पंचायत में अब तक 171 ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभांवित किया जा चुका है। केन्द्र सरकार की इस योजना से गरीब लोगों का पक्के आवास का सपना साकार हो पाया है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा एक संकल्प यात्रा है जो केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से वंचित लोगों के घर तक जाकर देश की सामाजिक समृद्धि का मार्ग प्रशस्त कर रही है।
उन्होंने ग्रामीणों से विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आमजन केन्द्र सरकार की प्रधाममंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना व आयुष्मान भारत कार्ड इत्यादि योजनाओं में अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करवा योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया।
मेधावी विद्यार्थियों व उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को किया सम्मानित
जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने बालवाड़ा व नरसाणा में ग्रामीणों को विकसित भारत बनाने की संकल्प की शपथ दिलाई। वही उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र तथा मेधावी छात्र-छात्राओं को बैंज व टोपी प्रदान कर सम्मानित किया।
समारोह में उन्होंने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत रेणु कुमारी पत्नी मुकेश कुमार व रेखा कंवर पत्नी जितेन्द्र कुमार को गैस किट तथा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत को लाभार्थियों को आयुष्मान भारत कार्ड प्रदान कर योजना से लाभांवित किया।
इस अवसर पर जालोर उपखण्ड अधिकारी प्रमोद सीरवी, नरसाणा सरपंच दुर्गा कंवर, बालवाड़ा सरपंच अनु कंवर, चिरंजीलाल दवे, पुखराज विराणा, गणपतसिंह बगेड़िया, नाथूसिंह तीखी, नरपतसिंह आंवलोज, मोहनसिंह बालवाड़ा, जसवंतसिंह बालावत, उत्तमचंद गर्ग सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी-कार्मिक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
ड्रोन द्वारा नैनो फर्टिलाइजर छिड़काव का किया प्रदर्शन
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ड्रोन द्वारा नैनो फर्टिलाइजर छिड़काव का प्रदर्शन कर कृषकों को नैनो फर्टिलाइर का उपयोग करने के लिए जागरूक किया गया साथ ही कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा किसानों को जैविक खेती के प्रयोग तथा इसके लाभ के बारे में जानकारी दी गई।
मेरी कहानी-मेरी जुबानी के तहत लाभार्थियों ने योजनाओं से जुड़े अनुभव साझा किए
यात्रा के दौरान इन ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान मेरी कहानी-मेरी जुबानी के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने केन्द्र सरकार की योजनाओं से जुड़े अनुभव साझा करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व केन्द्र सरकार का आभार जताया।
ग्रामीणों ने उत्साह के साथ सेल्फी पॉइन्ट पर ली सेल्फी
यात्रा के दौरान केन्द्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं पर आधारित प्रचार सामग्री व कलेण्डर का वितरण कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की फोटोयुक्त सेल्फी पॉइन्ट पर ग्रामीणों में सेल्फी लेने के लिए खासा उत्साह नजर आया।
‘धरती कहे पुकार के’ नाटिका, प्रश्नोत्तरी एवं सांस्कृति कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
यात्रा कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा ‘धरती कहे पुकार के’ नाटिका का मंचन कर ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण व जैविक खेती का महत्व समझाया गया। । वही प्रश्नोत्तरी (क्विज प्रतियोगिता) एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
जिलेभर में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम का हुआ सीधा प्रसारण
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद कार्यक्रम का लाइव प्रसारण बुधवार को नगर परिषद, जालोर के सभागार में बडी़ एलईडी स्क्रीन लगाकर किया गया।
इस दौरान नगर परिषद सभापति गोविन्द टांक, आयुक्त अशोक कुमार शर्मा, पार्षद दिनेश महावर, महेन्द्र मुणोत, शंकर भादरू सहित जनप्रतिनिधि, पार्षद एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।
इसी प्रकार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा केन्द्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों के संवाद कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित कैंपों एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी किया गया।