JNVU यूजी रेगुलर व पीजी सेमेस्टर
परीक्षा आवेदन आज से
बिना विलंब शुल्क 12 जनवरी तक भर सकते है फॉर्म
जालोर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के यूजी व पीजी प्रथम सेमेस्टर के नियमित परीक्षार्थियों के परीक्षा आवेदन 3 जनवरी से ऑनलाइन भरे जाएंगे। बिना विलंब शुल्क के साथ 12 जनवरी तक ऑनलाइन परीक्षा आवेदन किए जा सकेंगे। वहीं 15 जनवरी तक परीक्षा आवेदन की हार्डकॉपी जमा करवानी होगी। इसके बाद 50 रुपए विलंब शुल्क के साथ 19 जनवरी तक परीक्षा आवेदन भर पाएंगे। आवेदन में एबीसी आईडी और आधार नंबर का उल्लेख भी करना होगा। एनईपी के तहत यूजी व पीजी में आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा या मिड टर्म और प्रेजेंटेशन में अनुत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थी मुख्य परीक्षा के आवेदन नहीं भर पाएंगे। ये छात्र अब अगले सत्र में ही परीक्षा दे पाएंगे। इसको लेकर एबीवीपी ने दुबारा से मिड टर्म करवाने की मांग उठाई है।
ये भी पढ़ें..गुरूवार को पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का होगा आयोजन
ये भी पढ़ें…मौलिक अधिकार – जानिए मौलिक अधिकारों के बारे में, क्या होते हैं तथा कौन कौन से होते हैं