करैरा की बेटी को मिला फिल्मों मे गाने का मौका
प्रदीप बच्चन(वरिष्ठ संवाददाता)
मुंबई स्थित “मान्य फिल्म्स” के बैनर तले बन रही हिन्दी फिल्म “परछाई” मे लोकप्रिय गायिका-अनुष्का श्रीवास्तव को गाने का मौका मिला।
प्राप्त दूरभाष से जानकारी के अनुसार फिल्म डायरेक्टर मुकेश सिंह के निर्देशन में हिन्दी फिल्म “परछाई” के गीतों की रिकॉर्डिंग मुम्बई स्थित एक रिकॉर्डिंग स्टूडियो में संपन्न हो गई।जिन गीतों को स्वर दिया है गायक विपिन समाधिया और (मध्य प्रदेश)करैरा की मशहूर गायक-अनुष्का श्रीवास्तव ने।इन गीतों को संगीत से सजाया और धुनों मे पिरोया है मशहूर संगीतकार विपिन झा ने।इसकी शूटिंग मुम्बई के अनेकों लोकेशनों पर मुकेश सिंह के निर्देशन में जोर शोर से फिल्माया जा रहा है।
बताया जाता है कि इस फिल्म का सांग्स यूट्यूब पर 28 अक्टूबर को रिलीज हो जायेगी।इस हिन्दी फिल्म”परछाई”की गायिका-अनुष्का श्रीवास्तव ने दूरभाष से जानकारी देते हुए हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि फिल्म के लिए यह मेरी पहली कोशिश है।जबकि इससे पहले मध्य प्रदेश से गौरव पुरस्कार,करैरा जिला कलेक्टर द्वारा सम्मान,वहीं विद्यालय द्वारा पुरस्कार के साथ साथ क्षेत्र के लोकप्रिय शकुंतला खटीक जी,जसवंत जाटव जी और प्रागीलाल जी के द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है जबकि ब्लॉक स्तर पर अनेकों बार सम्मानित हो चुकी हैं।
वर्तमान में शा.महा विद्यालय करैरा में बी.कॉम क़ी शिक्षा ग्रहण कर रही,शिक्षक,गायक,लेखक पिता-प्रवीण श्रीवास्तव की गायिका पुत्री-अनुष्का श्रीवास्तव ने इसे गंभीरता से बताया कि मंजिल तक पहुंचाने का मुख्य श्रेय माता/पिता,गुरुजन व समाज को जाता हैं।उन्होंने आगे बताया कि अभी तक मैं छोटे/बड़े मंचों पर लगभग 300 सौ से भी ज्यादा स्टेज शो कर चुकी हूं।पिछले दिनों अयोध्या मे राम स्थापना उद्घाटन दिवस पर मेरे द्वारा गाएं गीत”राम आयेगे” को लोगों में खूब बायरल हुआ।सोशल मीडिया पर मेरे सांग्स को मिलियन तक लोगों ने देखा व सुना है।