सुगालिया जोधा और कोराना गाँव में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
आहोर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालोर के अध्यक्ष एवम जिला सेशन न्यायाधीश श्रीमान हारून एवम सचिव एवं अपर जिला सेशन न्यायाधीश अहसान अहमद के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत सुगालिया जोधा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में और ग्राम कोराना के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पीएलवी अनिल कुमार द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया।
शिविर में विद्यार्थियों को पीएलवी अनिल कुमार ने विधिक साक्षरता और नालसा की पीड़ित मुआवजा पीड़ित प्रतिकर योजना, सस्ता शीघ्र एव सुलभ न्याय प्राप्त करने लिए आज ही अपने प्रकरण को आगामी 28 सितम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में रखवाएं,पॉक्सो एक्ट, समाज कल्याण की छात्रवृत्ति,कन्यादान हथलेवा योजना,पेंशन,पालनहार और श्रम विभाग के पंजीकृत श्रमिको के बच्चों को मिलने वाली छात्रवृत्ति, आईआईटी / आईआईएम में प्रवेश मिलने पर ट्यूशन फीस की पुर्नभरण योजना, राजस्थान प्रशासनिक सेवा हेतु आयोजित प्रारम्भिक प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण करने पर प्रोत्साहन योजना और श्रमिकों के लिए प्रसूति सहायता, श्रमिक की सामान्य अथवा दुर्घटना में मृत्यु या घायल होने की दशा में सहायता, औजार/टूलकिट सहायता योजनाओं की जानकारी विस्तृत में विद्यार्थियों को शिविर के दौरान दी।
PM Kisan 18th Installment: आने वाली है 18वीं किस्त, आपको मिलेंगे या नहीं पैसे, मिनटों में करें पता
इस अवसर पर सुगालिया जोधा स्कूल में प्रधानाचार्य गोविन्द पटेल,सुभाष सर, निहालसिंह,मंगलाराम,कैलाशकुमार,मांगीलाल,राजाराम,रणछोड़राम,दिनेश भारती और कोराना स्कूल में प्रधानाचार्य सुनील बिश्नोई,गुरदीप सिंह,रामलकण मीणा,धोकलसिंह,भूपेन्द्रसिंह,नारायणसिंह सहित विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।
केरिया में ग्राम सहकारी समिति के पास युवाओं ने चलाया सफाई अभियान
थुंबा गांव की ललिता ने महाराष्ट्र में कराटे महासंघ में मेडल जीता, घर-परिवार में खुशी का महौल