विधिक सेवा दिवस पर भाद्राजून में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित
आहोर (आवाज इंडिया खबर)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालोर के अध्यक्ष एवम जिला सेशन न्यायाधीश श्रीमान हारून एवम सचिव एवं अपर जिला सेशन न्यायाधीश अहसान अहमद के निर्देशानुसार भाद्राजून तहसील के महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय में और गुडारामा राजकीय विद्यालय में पीएलवी अधिकार मित्र अनिल कुमार द्वारा विधिक सेवा दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। शिविर में विद्यार्थियों को पीएलवी अनिल कुमार ने बताया कि आज के दौर में कानून और संविधान (विधि) से जुड़ी जानकारी का ज्ञान होना हर व्यक्ति को बहुत जरुरी हैं, अक्सर देखा गया हैं कि जानकारी के अभाव में लोगों का सालों तक शोषण होता रहता हैं और उनको इस बात का पता भी नहीं चलता हैं कि उनका शोषण हो रहा हैं।
अगर व्यक्ति को कानून और नियमों की जानकारी एवम् अपने अधिकारों का ज्ञान होगा तो वो व्यक्ति अपने ऊपर हो रहे जुल्म के खिलाफ आवाज उठा सकेगा और अपने साथ हो रहे शोषण के विरूद्ध लड़ सकेगा, इसीलिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण जागरूकता शिविर के माध्यम से लोगों को कानून के प्रति जागरूकता और कानून की जानकारी दी जाती हैं ताकि सभी न्याय के लिए अदालत तक पहुँच सके। शिविर में नालसा की गरीबी उन्मूलन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विधिक सेवाऐं योजना, नशा पीडितों को विधिक सेवाऐं एवं नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवाऐं योजना, बाल विवाह निषेध अधिनियम और केंद्र एवम् राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजना की जानकारी विद्यार्थियों को शिविर के दौरान दी।
इस अवसर पर भाद्राजून स्कूल में प्रधानाचार्य कानाराम, भीमाराम,दशरथ, हरीश,आनन्द, रमेश गोयल और गुडारामा स्कूल में प्रधानाध्यापक रंजन बाला,जसवंतसिंह, नरेन्द्र नाथ,सपना शर्मा,निर्मला,ज्योनी सहित विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।
नीचे देखे वीडियो न्यूज