लोकसभा की 542 सीटों की काउंटिंग शुरू
लोकसभा की 542 सीटों की काउंटिंग शुरू हो गई है। पहले पोस्टल बैलट गिने जा रहे हैं। इसके बाद EVM खोली जाएगी। अगले दो घंटे में नई सरकार की स्थिति लगभग साफ हो सकती है।
लोकसभा की 542 सीटों की काउंटिंग शुरू हो गई है। पहले पोस्टल बैलट गिने जा रहे हैं। इसके बाद EVM खोली जाएगी। अगले दो घंटे में नई सरकार की स्थिति लगभग साफ हो सकती है।
शुरुआती रुझान में NDA 14, I.N.D.I.A. 12 सीटों पर आगे
शुरुआती रुझान में NDA 14, I.N.D.I.A. 12 सीटों पर आगे चल रही है।
मंदिरों से लेकर पार्टी ऑफिस में हवन-पूजन किए जा रहे हैं। लड्डू तो कहीं पूड़ी-सब्जी से लेकर छोले-भटूरे तक की तैयारी हो रही है। भाजपा कार्यालय में पूड़ी और बूंदी बनाई जा रही है।
चुनाव आयोग ने 16 मार्च को 7 फेज में लोकसभा की 543 सीटों पर वोटिंग की तारीखें घोषित की थीं। 19 अप्रैल से वोटिंग शुरू हुई, जो 1 जून को प्रधानमंत्री मोदी की वाराणसी समेत 57 सीटों पर खत्म हुई। 1952 के बाद 44 दिन का यह चुनाव सबसे लंबा रहा। 1952 में यह 4 महीने चला था। इससे पहले अमूमन यह 30 से 40 दिनों में खत्म हो जाता था।
1 जून को आए 12 प्रमुख एग्जिट पोल में बीजेपी की लगातार तीसरी बार सरकार बनती दिख रही है।