अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संघठन नई दिल्ली टीम राजस्थान की बैठक धुर्व क्लासेज बालोतरा प्रदेश अध्यक्ष किशन गोयल खनोड़ा की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न
500 प्रतिभाओं सम्मनित करने का निर्णय
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संघठन नई दिल्ली टीम राजस्थान के सिवाना तहसिल अध्यक्ष हुकमाराम ने बताया कि बाड़मेर में होने वाले आगामी विशाल भव्य आयोजन बाड़मेर रत्न सम्मान समारोह प्रदेश अध्यक्ष किशन गोयल खनोड़ा के नेतृत्व में दिनांक 23 जून 2019 को रखे जाने की घोषणा की गई, बाड़मेर जिले के सामाजिक कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारी देते हुवे प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बाड़मेर के प्रत्येक ब्लॉक,तहसील,गाँव से नई प्रतिभाओं को खोजकर उन्हें सम्मानित करना, विशेष कर 10वी में 70%अंक 12 वी में 75% अंक हासिल करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मेलन में सम्मान चिन्ह वितरण किये जायेंगे,प्रोग्राम की रूप रेखा देख रेख बालोतरा से छात्र नेता देवकिशन गोयल को शॉपी गई हैं,सिवाना हुकमाराम मेघवाल व कैलाश सिंह, जल्द प्रदेश द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह की बाकी तहसील व ब्लॉक स्तर कीकार्यकारिणी की घोषणा की जाएंगी,धुर्व क्लासेज के संस्थापक ओम लोहिया ने कहा भी मानवाधिकार के क्षेत्र में किये जा रहे कार्य की सराहना किस तरह के आयोजन में हर संभव सहयोग कीबात कही मीडिया प्रभारीने भी कार्यकर्ताओ को सम्बोधित किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
“शिक्षक की सार्वभौमिकता और शिक्षा का पवित्र स्वरूप”
“शिक्षक की सार्वभौमिकता और शिक्षा का पवित्र स्वरूप”