हेड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नति होने पर मेघवाल समाज ने किया जोगसन का भव्य स्वागत
रिपोर्टर जसराज पुच्छल
आहोर (आवाज इंडिया खबर)। उपखंड क्षेत्र के सिलावटी मेघवाल समाज कवराड़ा निवासी कूपाराम जोगसन कवराड़ा के कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल पद पर प्रमोशन पर आज रविवार को सिलावटी मेघवाल समाज द्वारा माला साफा और मुंह मीठा करवाकर भव्य स्वागत किया गया। सक्रिय कार्यकर्ता अध्यापक छगन बामणियां ने बताया कि प्रमोशन पाकर घर पहुंचे जोगसन का समाज की ओर से मेघवाल समाज सभाभावन में माला,साफा और मुंह मीठा करवा सभाभवन से उनके निवास तक ढोल थाली के साथ भव्य जुलूस निकालकर बहुमान किया गया।
इस दौरान पंच दूदाराम भूति,भीखाराम तरवाड़ा,अशाराम चुंडा,खोमाराम मानपुरा,पूर्व अध्यक्ष प्रभुराम परमार,पूर्व कोषाध्यक्ष रतनलाल मेंशन,सहायक कृषि अधिकारी वरदाराम परिहार,चांदराई चौकी से हरिराम पंवार,संजयकुमार,पूर्व सरपंच प्रतिनिधि नारायणलाल मंडेला,पूर्व सरपंच भूपेंद्र जोगसन,अध्यापक भंवरलाल लखावत,कोषाध्यक्ष दीपाराम परमार,युवा भामाशाह खेताराम सोलंकी,संजय बोराणा,रमेश राठौड़, युवा नेता विक्रम मंडेला,खुमाराम सोलंकी,पूर्व सचिव हरीश माधव,अध्यापक भरत राठौड़,अशोक डांगी, नर्सिंग ऑफिसर भरत जोगसन,वरिष्ठ अध्यापक फूटरमल चांदराई,जोगसन,पंच समेत समाज के पंच पटेल,कर्मचारी,अधिकारी,युवा साथी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
नीचे देखे वीडियो न्यूज