सांचौर में मेघवाल प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित,400 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
सांचौर। मेघवाल युवा परिषद एवं सामाजिक विकास संस्था, सांचौर-चितलवाना के तत्वावधान में 15वां मेघवाल समाज प्रतिभा सम्मान समारोह बाबा रामदेव मंदिर,लाछड़ी में आयोजित किया गया,जिसमें समाज की 400 से अधिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आगाज संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर के समक्ष दीपक प्रज्वलित कर माल्यार्पण द्वारा किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा, खेल,समाजसेवा और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों और भामाशाह को सम्मानित किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि आदूराम मेघवाल विधायक चौहटन, अध्यक्षता नानजीराम गुलसर आरटीओ पाली संभाग और महंत गणेशनाथ महाराज गणेश-शिव मठ सांचौर के पावन सानिध्य में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक चौहटन आदूराम मेघवाल संबोधित कर कहा कि शिक्षा जीवन में जरूरी है इसके साथ हमें व्यवहारिक नॉलेज भी होना चाहिए और समाज को हर क्षेत्रों में बिजनेस की ओर बढ़ना चाहिए।
महंत गणेशनाथ महाराज ने संबोधित कर कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर विद्यार्थी पढ़ाई करें और शिक्षा,संस्कार व स्वाभिमान के मार्ग को अपनाने का संदेश दिया और कहा कि माता-पिता बच्चों के गुरु हैं उन्हें अच्छे संस्कार दें और समाज को नशा प्रवृत्ति और सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने की बात कही। अंतर्राष्ट्रीय बॉडीबिल्डर प्रियासिंह मेघवाल ने बालिका शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि हमें निडर होकर जीवन में चुनौतियों का सामना करना चाहिए।
इस कार्यक्रम के अंत में मेघवाल युवा परिषद सांचौर के अध्यक्ष जवाराराम गोयल ने सभी का आभार व धन्यवाद प्रकट किया। कार्यक्रम का मंच संचालक प्रकाशचंद्र मालवाड़ा ने किया।
इस कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की,जिनमें देशलाराम परिहार उपखंड अधिकारी, अमृतलाल देवपाल अधीक्षक अभियंता सांचौर, पोपटलाल धोरावत एसीबीओ सांचौर, किशनलाल बामनिया प्रधानाचार्य,आंबाराम पांचल प्रधानाचार्य, हितेश बाजक कस्टम इंस्पेक्टर मुंबई, बाबूलाल पंचाल प्रशासनिक अधिकारी जोधपुर, दिलीप परमार कॉलेज प्रोफेसर बाड़मेर, डॉ.संतोष खानवत,डॉ. शांतिलाल सिंघल जसवंतपुरा,कुणाल सोलंकी मुख्य शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ़ बड़ौदा सांचौर व समाजसेवी रमेश बोस सहित गणमान्य लोग व हजारों की संख्या में समाज बंधु उपस्थित रहे।