संवाददाता सन्तोष शर्मा की रिपोर्ट –
जालौर- जिला मुख्यालय पर ज्ञापन दिया गया संत रविदास जी के 1 साल पहले जिसमें अभी तक न्याय नहीं मिला पहली बार भी समाज के एवं सामाजिक कार्यकर्ता हमारे गोपाल जी परमार ने बताया कि 1 साल होने के बाद भी अभी तक न्याय नहीं मिला है। विधानसभा चुनाव के बाद मंगलवार को गोपाल परमार के नेतृत्व में जिला मुख्यालय जाकर धरना प्रदर्शन और ज्ञापन दिया गया
इस मौके पर dr अशोक जी चौधरी सुजेन्द्र डांगी रेखाराम जी मुकेश जी रमेश जी गज्जू चौहान भरत कुमार गुलशन पत्रकार दांतीवास आकाश जी और काफी कार्यकर्ता ने मिलकर sp महोदय को ज्ञापन दिया और मामले की जल्दी जांच करने को का और 10 दिन का अल्टीमेट भी दिया नहीं तो जयपुर में मुख्यमंत्री का घेराव किया जाएगा । Sp महोदय ने भी आश्वासन दिया ।