आवाज़ इंडिया खबर टीम,सायला। उपखंड क्षेत्र के मेंगलवा कस्बे के मेन बाजार और राजस्थान ई मित्र सेवा केंद्र मेंगलवा वही शांति कॉलोनी मेंगलवा के असला राम परिहार की फ्लोर मिल के कारखाने पर सभी भाई बंधुओं द्वारा काफी शानदार धूमधाम से मनाया गया दीपावली का पावन पर्व ।।
प्राइम टाइम पोलिटिकल रिसर्च एसोसिएट एग्जिट पोल असिस्टेंट वर्कर ईश्वर इंडियन मेंगलवा की प्राप्त जानकारी के अनुसार मेंगलवा नगर के मुख्य स्थानों पर पूरे गांव में जगमग रोशनी ऐसा नजारा लगा कि यह मानो चांद धरती पर उतर आया हो वही दीपावली के दिन कहीं जगह पर मां चामुंडा के इस मेंगलवा नगर में ज्यादातर सिंह लग्न में पूजा की गई कभी हंसी और खुशी के साथ सभी युवा साथी और व्यापारी मजदूर किसान काफी खुशी से खिल उठे और काफी पटाखे छोड़े मिठाइयां बांटी गई गुड धाना की मनवार की गई इस मौके पर राजस्थान ई मित्र सेवा केंद्र पर संचालक जगदीश परिहार ओबा राम पंचाल अन्नपूर्णा भंडार पर बीजा राम परिहार राजू परिहार चंपा राम परिहार सुंधा माता लाइट डेकोरेशन पर सुरेश परिहार नरिगा राम जैसा राम परिहार दिनेश वही वही शांति कॉलोनी के श्री सुंधा माता फ्लोर मिल कारखाना और श्री सुंधा माता टायर पंचर की दुकान पर मंसाराम जी असला राम जैसा राम लुंबा राम जबराराम ओटाराम प्रकाश परिहार पिंटू परिहार विक्रम सभी भाई बंधु व्यापारी मजदूर किसान मौजूद रहे
फुटबॉल चैलेंज कप 2024 का भव्य आगाज़: सिवान ने नेपाल को दी मात, विदेशी खिलाड़ियों ने बढ़ाई शोभा
फुटबॉल चैलेंज कप 2024 का भव्य आगाज़: सिवान ने नेपाल को दी मात, विदेशी खिलाड़ियों ने बढ़ाई शोभा