जालोर/भीनमाल (सन्तोष शर्मा)
जालोर जिले के आहोर विधानसभा क्षेत्र के विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने आज भारतीय केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर जोधपुर से वाया- जालोर, भीलडी से होकर सीधी चेन्नई को जाने वाली ट्रेन की मांग की। विधायक ने बताया की जालोर जिले के रहने वाले लोग अधिकत्तर दक्षिणी भारत में रोजगार कर रहे है। जिनको आने जाने में असुविधा होती है। विधायक ने पत्र में लिखा की जोधपुर से चेन्नई तक ट्रेन चलाने की मांग लगातार की जाती रही, लेकिन अभी तक लोगो की असुविधा बरकरार है।
विधायक ने पत्र में रेलमंत्री को अनुरोध करते हुए लिखा की जोधपुर से वाया जालोर, भीलडी से होकर सीधी ट्रेन चलाने की सुविधा करे ताकि लोग असुविधा से मुक्त हो सके।