RBSE सीनियर सेकेंडरी एग्जाम आज से
प्रदेशभर के 19 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स देंगे परीक्षा; बोर्ड ने 6,144 केंद्र बनाए
अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सीनियर सेकेंडरी एग्जाम गुरुवार 29 फरवरी से शुरू हो जाएंगी। बोर्ड ने परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। बोर्ड ने स्टूडेंट्स एवं अभिभावकों से परीक्षा की पवित्रता बनाए रखने एवं अनुचित साधनों के उपयोग से बचने की अपील की है।
बोर्ड प्रशासन एवं संभागीय आयुक्त महेश चन्द्र शर्मा ने बताया कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा गुरुवार से शुरू होगी। परीक्षा के लिए राज्य में 6144 केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा में कुल 19 लाख 39 हजार 645 परीक्षार्थी भाग लेंगे। इनमें सीनियर सेकेंडरी के 8 लाख 66 हजार 270, सेकेंडरी के 10 लाख 62 हजार 341, वरिष्ठ उपाध्याय के 3671 एवं प्रवेशिका के 7063 विद्यार्थी शामिल हैं। सीनियर सेकेंडरी परीक्षाएं 29 फरवरी से 4 अप्रैल तक चलेंगी। सेकेंडरी परीक्षा 7 मार्च से 30 मार्च तक आयोजित की जाएंगी। सभी परीक्षाएं प्रातः 8.30 से 11.45 बजे तक होंगी।
बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने कहा कि उड़नदस्ते भी परीक्षा पर नजर रखेंगे। उड़नदस्ते जिले के अन्दरूनी और दूरदराज के हिस्सों में स्थित परीक्षा केन्द्रों का विशेष रूप से निरीक्षण करे। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया जाए।
फुटबॉल चैलेंज कप 2024 का भव्य आगाज़: सिवान ने नेपाल को दी मात, विदेशी खिलाड़ियों ने बढ़ाई शोभा
फुटबॉल चैलेंज कप 2024 का भव्य आगाज़: सिवान ने नेपाल को दी मात, विदेशी खिलाड़ियों ने बढ़ाई शोभा