रक्तदान को लेकर नवनीत दवे राष्ट्रीय स्तर पर होंगे सम्मानित
सायला न्यूज। कोटा में आयोजित होने वाले रक्तदान जीवनदान सेवा समिति की ओर से राष्ट्रीय रक्तदान सम्मान समारोह 6 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। जिसके अंतर्गत रक्त सेवादल संस्थान सायला को राष्ट्रीय सम्मान देकर नवाजा जाएगा। सचिव नवनीत दवे ने बताया कि रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय जागरूकता कार्य करने को लेकर रक्त सेवादल संस्थान को कोटा में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय रक्तदान सम्मान समारोह आने का आमंत्रण प्राप्त हुआ है | इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से रक्तदान को लेकर युवा सम्मिलित होंगे। संस्थान के अध्यक्ष विक्रम त्रिवेदी ने बताया कि रक्त सेवादल संस्थान लंबे समय से रक्तदान को लेकर कार्य कर रही है। इस संस्था द्वारा जिला ही नहीं राज्य भर में रक्तदान को लेकर कई उल्लेखनीय कार्य रक्तदान के क्षेत्र में किए गए हैं।