फौजा राम मेघवाल
जालोर । राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी के 150 वीं जयन्ती वर्ष के तहत आगामी 2 अक्टूबर को आयोजित होने वाले विशाल रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए राज्य स्तर की वीसी में चिकित्सा मंत्री श्री रघु शर्मा, उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी एवं सूचना एवं जन सम्पर्क राज्य मंत्री डॉ. सुषाष गर्ग तथा सूचना एवं जन सम्पर्क आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि रक्तदान शिविर में अधिकाधिक युवाओं का रक्तदान करवाने के साथ ही पंजीयन कार्य को भी विशाल स्तर पर सम्पन्न करें ताकि पंजीयनकर्ताओं का आंकडा भविष्य के लिए उपयोगी साबित हो सकें।
राज्य के चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के माध्यम से आयोजित विडियो कॉन्फ्रेस में राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी के 150 वीं जयन्ती वर्ष के उपलक्ष्य में 2 अक्टूबर को चिकित्सा, पुलिस प्रशासन एवं उच्च शिक्षा विभाग के सहयोग से सम्पन्न होने वाले विशाल रक्तदान शिविर को बेमिसाल बनाये जाने के लिए टीम भावना एवं बेहत्तर समन्वय से सफलता पूर्वक आयोजित किये जाने के आवश्यक निर्देश प्रदान किये वही जिलो में संभावित मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए भी निर्देश दिए।
जिला कलक्टर महेन्द्र सोनी ने वीसी में राज्य स्तरीय समीक्षा के बाद चिकित्सा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग एंव पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को कहा कि वे 2 अक्टूबर को स्थानीय राजकीय वीर वीरमदेव महाविधालय के साथ ही स्थानीय पुलिस लाईन में भी रक्तदान के लिए शिविर आयोजित करें तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्वेच्छिक रक्तदाताओं के अतिरिक्त स्वयंसेवी संस्थाओं तथा प्रबुद्ध लोगों का भी सहयोग लिया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि इस स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का यथेष्ट स्तर पर प्रचार-प्रसार भी करें तथा पात्र युवाओं एवं युवतियों से व्यक्तिगत सम्पर्क स्थापित करते हुए उन्हें अधिकाधिक संख्या में इस महती कार्य के लिए प्रेरित भी करें।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर छगनलाल गोयल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्रपाल सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. गजेन्द्रसिंह देवल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.पी. शर्मा, राजकीय महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. एम.एल. जांगिड एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार रोहिसवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थें।