जिला स्तरीय मेला एवं पर्यटन विकास समिति में गैर सरकारी सदस्यों का मनोनयन समाप्त
जालोर। प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय समितियाँ, आयोग, निगम, बोर्ड व टास्क फोर्स इत्यादि में मनोनीत गैर सरकारी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, एवं सदस्यों का मनोनयन तथा सलाहकार के रुप में गैर सरकारी सदस्यों की सेवाओं को तुरंत प्रभाव से समाप्त करने का निर्णय लिया गया है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रशासनिक सुधार विभाग के निर्देशानुसार जिले में आयोजित होने वाले मेलों में पूर्ण सहयोग के लिए गठित जिला स्तरीय मेला समिति एवं पर्यटन संबंधी मुद्दों की समीक्षा के लिए गठित जिला पर्यटन विकास समिति में गैर सरकारी सदस्यों के मनोनयन को तुरन्त प्रभाव से समाप्त किया गया है।