गार्गी एवम् बालिका प्रोत्साहनपुरस्कार के लिए अब 15 जनवरी तक आवेदन
विभाग ने अंतिम तिथि एक महीने बढ़ाई, ऑनलाइन करना होगा आवेदन
फौजाराम मेघवाल बावतरा
जयपुर। प्रदेश की होनहार बेटियों को गार्गी पुरस्कार देने की योजना का लाभ उठाने के लिए पंद्रह जनवरी 24 तक आवेदन किया जा सकता है। इस बार अगर छात्राओं ने आवेदन नहीं किया तो भविष्य में उन्हें गार्गी पुरस्कार की नकद राशि नहीं मिलेगी। इस संबंध में बालिका शिक्षा फाउंडेशन की ओर से आदेश जारी किए गए हैं।
फाउंडेशन के सचिव राजेश कुमार लवानिया की ओर से जारी आदेश में गार्गी पुरस्कार के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट पंद्रह दिसम्बर से बढ़ाकर पंद्रह जनवरी कर दी गई है। प्रदेश के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों के संस्था प्रधानों को पात्र बालिकाओं से ऑनलाइन आवेदन पंद्रह जनवरी तक करवाना है। इसके लिए शाला दर्पण पोर्टल पर फॉर्म जमा करवाया जा सकता है। यदि जिले में कोई भी पात्र बालिका ऑनलाइन आवेदन नहीं करती है तो भविष्य में कोई भुगतान कार्रवाई नहीं होगी। इसकी जिम्मेदारी जिले के जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) की होगी।
उल्लेखनीय है कि दसवीं और बारहवीं कक्षा में बेहतर रिजल्ट देने वाली छात्राओं को गार्गी एवम् बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के तहत नकद पुरस्कार दिया जाता है। पुरस्कार के रूप में चैक दिया जाता है जो छात्राओं के बैंक खाते में जमा होता है। वहीं बड़ी संख्या में छात्राओं को स्कूटी, टैबलेट और लैपटॉप देने की योजना भी चल रही है। हालांकि पिछले कई सालों से टैबलेट और लैपटॉप नहीं मिले हैं।