न्याय पंचायत स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता हुआ संपन्न
प्रदीप बच्चन(ब्यूरो चीफ बलिया यूपी)
बलिया( यूपी)। विकास खण्ड – मनियर अंतर्गत दिनांक 5 -12- 24 को न्याय पंचायत स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन कंपोजिट विद्यालय-निपानिया के प्रांगण में आयोजित किया गया। न्याय पंचायत-काजीपुर के नोडल शिक्षक संकुल-प्रमोद कुमार की देखरेख में कार्यक्रम को संचालित किया गया।
जिसमें न्याय पंचायत के समस्त स्कूल के बच्चों ने अपना प्रतिभा किया मुख्य खेल कबड्डी,दौड़,खो खो एवं लंबी कूद का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान निपनिया एवं विशिष्ट अतिथि डायट प्रवक्ता रवि रंजन खरे रहे। संचालन का काम सत्य प्रकाश पटेल पूर्व एनपीआरसी द्वारा किया गया। खेल अनुदेशकों एवं गेम टीचरों के देख रेख में कराया गया।
इस कार्यक्रम में इरशाद अहमद,संतोष कुमार,मनोज कुमार,अमरेश कुमार,बृजेश यादव,शमशाद अहमद, शांति पांडे, कृष्णदेव राम एवं शिक्षक संकुल-सत्येंद्र वर्मा,गौरव चौरसिया,त्रिलोकी नाथ गुप्ता,रवि प्रताप तथा न्याय पंचायत के समस्त अध्यापक, अध्यापिका,शिक्षामित्र सभी लोगों के साथ ग्राम सभा निपनिया के ग्राम प्रधान अमरेश यादव ने अपनी जिम्मेदारी निभाई| अंत में विजेता एवं उपविजेता टीम को मेडल देकर सम्मानित किया गया खेल समाप्ति पश्चात नोडल शिक्षक संकुल प्रमोद कुमार की तरफ से पंचायत के समस्त अध्यापको के प्रति आभार व्यक्त किया गया।जिसमे दर्जनों स्कूलों के छात्र/छात्राएं मौजूद रहे।