बाबा रामदेव मन्दिर की प्रतिष्ठा को लेकर कल निकलेगा भव्य वरघोड़ा
फौजाराम मेघवाल
जालोर। जिले के भीनमाल शहर के पुराना जुंजानी बस स्टैंड स्थित मेघवाल समाज रामदेव सेवा समिति हवेली पट्टी की ओर से बाबा रामदेवजी के नवनिर्मित मन्दिर की प्राण – प्रतिष्ठा को लेकर बुधवार को पूरे दिन वैदिक मंत्रोचार के साथ यज्ञ शाला में लाभार्थी परिवार की ओर से आहुतियां दी गई। प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर मंदिर को विशेष रोशनी व मुख्य मार्गो को सजाया गया। मंदिर की 10 मई को विधि विधान के साथ शिखर पर कलश सहित मूर्ति स्थापना के साथ कार्यक्रम की पूर्णावती होगी।
साधू संतो के सानिध्य में होगी प्राण प्रतिष्ठा..
मेघवाल समाज रामदेव सेवा समिति हवेली पट्टी की ओर से नवनिर्मित बाबा रामदेव जी के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर पीर बालकनाथ महाराज धालोप पाली महंत शंभूनाथ महाराज सैलानी चंचल प्राग मठ बाड़मेर गणेशनाथ महाराज शिवनाथ आश्रम सांचौर शिवनाथ महाराज रामचंद्र आश्रम मंडार संत दयालदास साहेब सहेज ध्यान आश्रम आबूरोड आदि संत महात्माओ के सानिध्य में मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी।
कल निकलेगा भव्य वरघोड़ा..
मेघवाल समाज रामदेव सेवा समिति हवेली पट्टी की ओर से नवनिर्मित बाबा रामदेव जी के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर कल गुरूवार सुबह शहर में मुख्य मार्गो से भव्य वरघोड़ा निकाला जाएगा। जिसमे सुसज्जित रथों पर संत महात्माओं सहित हाथी ऊंट घोड़े बैंड बाजों के साथ शहर में भव्य वरघोडा निकाला जाएगा। यह वरघोड़ा श्री बाबा रामदेव जी मंदिर से प्रारम्भ होते हुऐ पुनासा बस स्टैंड ,खेतलाजी मंदिर रोड ,बंजारा भाटो का मोहल्ला ,घांचियो का चौहटा से होते हुए मां लक्ष्मी मंदिर,खारी रोड, महावीर चौराहा, हाई स्कूल होते हुए होली चौक से रामदेव जी मंदिर, नीलकंठ महादेव मंदिर होते हुए पांडाल में पहुंचेंगे।
विशाल भजन संध्या में झूमे श्रोता…
मेघवाल समाज रामदेव सेवा समिति हवेली पट्टी की ओर से नवनिर्मित बाबा रामदेव जी के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर 7 मई को झंकार ग्रुप व वीणा भंजन एण्ड पार्टी ने देर रात तक भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। 8 मई को राजगुरु दीपिका पालीवाल एंड पार्टी 9 मई को अनिल नागौरी व ललिता पवार एण्ड पार्टी की ओर से विशाल भंजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर बाबा के भक्तो के लिए भोजन प्रसादी का भी आयोजन किया जा रहा है कार्यक्रम को लेकर अध्यक्ष पार्षद बागाराम मेघवाल, उपाध्यक्ष मसराराम काबावत, बिजाराम सोलंकी, नागजीराम परमार, दलाराम काबावत, सहित हवेली पट्टी 24 गांव मेघवाल समाज भीनमाल के लोग सेवा में मौजूद थे।