अनुजा निगम द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 जनवरी तक
जालोर न्यूज़। राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड (अनुजा) द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण के ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल पुनः खोला गया है। इच्छुक आवेदक अनुजा निगम पोर्टल पर 21 जनवरी, 2024 तक ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं।
अनुजा निगम के परियोजना प्रबंधक सुभाषचन्द्र मणि ने बताया कि जिले के अनुसूचित जाति, जनजाति, सफाई कर्मचारी, दिव्यांगजनों तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों को राष्ट्रीय निगमों से रियायती ब्याज दर स्वरोजगार के लिए विभिन्न योजनाओं यथा-महिला समृद्धि, लघु ऋण योजना, डेयरी, ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा, लघु व्यवसाय योजना, जीप टैक्सी वाहन, ट्रैक्टर मय ट्रॉली आदि) के लिए ऋण उपलब्ध करवाये जाने का प्रावधान है। इच्छुक व्यक्ति ई-मित्र अथवा स्वयं की एसएसओ आईडी के माध्यम से 21 जनवरी, 2024 तक पोर्टल पर ऋण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऋण से संबंधित अधिक जानकारी जिला कार्यालय अनुजा निगम, जिला परिषद जालोर से प्राप्त की जा सकती है।