PM Modi Ayodhya Visit: पीएम मोदी के स्वागत में देशी-विदेशी फूलों से महकेगी रामनगरी, देशभर के करीब 800 कारीगर तैयारी में जुटे
PM Modi Ayodhya Visit: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पीएम के अभूतपूर्व स्वागत की तैयारी की जा रही है। देशी-विदेशी फूलों और तोरणद्वार के जरिए अयोध्या को दुल्हन की तरह तैयार किया जा रहा है।
30 दिसंबर का दिन अयोध्या के लिए ऐतिहासिक होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामनगरी को करीब 6000 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे। इसी दिन अयोध्या के मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट दिल्ली के लिए रवाना होगी। इसके अलावा अयोध्या जंक्शन से दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई जाएगी। इस पूरे कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। प्रधानमंत्री के आगमन पर त्रेतायुगीन वैभव के अनुरूप रामनगरी सुसज्जित होने लगी है। प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले अयोध्या उल्लासमय हो चुकी है। उसके पहले 30 दिसंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए एयरपोर्ट और नवनिर्मित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने के साथ ही अयोध्या को हजारों करोड़ों की परियोजनाओं का उपहार देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत को लेकर आसपास के जनपद के लोग भी अयोध्या आएंगे।
30 को जनसभा के साथ रोड शो करेंगे
पीएम मोदी इस दौरान जनसभा को संबोधित करने के साथ ही एक बड़ा रोड शो भी करेंगे। पीएम के दौरे को लेकर शहर वासियों का कहना है कि पीएम की ओर से विकास योजनाओं का उपहार अयोध्या को मिलेगा। लिहाजा हम सभी मोदी-योगी के स्वागत को बेताब हैं।
पीएम मोदी की जनसभा का हिस्सा बनेंगे योजनाओं के लाभार्थी, ब्लॉकों से लाने को लगेंगी 2000 बसें
अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी भी शामिल होंगे। लाभार्थियों को ब्लाकों से कार्यक्रम लाने और ले जाने के लिए 2000 बसें अधिग्रहण की जाएंगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 30 दिसमबर को अयोध्या आगमन की तैयारी जोरों पर है। पीएम मोदी की जनसभा में अयोध्या मंडल के अलावा अन्य जिलों के विभिन्न सरकारी योजनाओें के लाभार्थी भीड़ का हिस्सा बनेंगे। जिनके आवागमन के लिए लगभग दो हजार बसों की व्यवस्था होगी। कार्यक्रम के लिए अकेले अयोध्या जिले से लगभग 800 बसों का अधिग्रहण किया जाएगा। अभी तक लगभग 400 बसों के अधिग्रहण की व्यवस्था कर ली गई है, लेकिन टारगेट पूरा करने में परिवहन विभाग के अफसरों का पसीना छूट जा रहा है, हालांकि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से लेकर विभागीय उच्चाधिकारियों ने डेरा डाल दिया है।
ये भी पढ़ें..चुनाव से पहले ही Putin ने दी PM मोदी को जीत की शुभकामनाएं, जानें क्या कह रहे रूसी राष्ट्रपति
ये भी पढ़ें..CM भजनलाल ने घोषणा की बडी घोषणा: राजस्थान में 1 जनवरी से 450 रुपये में रसोई सिलेंडर मिलेगा
ये भी पढ़ें..JNV कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा 20 जनवरी को, परीक्षार्थियों को इन नियमों का करना होगा पालन