PM मोदी ने जारी की किसान सम्मान निधि योजना की 15वी किश्त, किसानो के खिले चेहरे, खाते में जमा होंगे 2000 रुपए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने बुधवार 15 नवंबर को सम्मान निधि की 15वीं किस्त जारी कर दी है। जिसके जरिये देश के 8करोड़ किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से 2000रुपए भेजे गए हैं। मोदी जी के द्वारा जारी की गई योजना के तहत केंद्र सराकर हर चार महीने मे देश के किसानों के खाते में 2000रूपए ट्रांसफर करती है।
सूची मे नाम ऐसे करें चेक -:
लाभार्थी पीएम किसान योजना की सूची मे अपना नाम pmkisan.gov.in ,Helpline number पर संपर्क करके चेक कर सकते हैं-
योजना से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या पर किसान e-mail ID pmkisan -ict@.gov.in पर संपर्क कर सकते हैं, पीएम किसान योजना के Helpline number –1 55261या 1800115526( toll free ) या 01123381092पर संपर्क कर सकते हैं, यहां आपके हर समस्या का समाधान किया जायेगा।
किसे नहीं मिलेगा पीएम किसान योजना का लाभ -:
जिन किसानों ने e-kyc नहीं करवाई है वो इस योजना के लाभ नही ले पाएंगे, इसलिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त का लाभ लेने के लिए किसानों को पहले e-kyc कराना अनिवार्य है।
किस्त न आने की अन्य वजह भी हो सकती है :- e-kyc के अलावा भी अन्य कारण हो सकते हैं जिसकी वजह से किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाता है, उनकी किस्त रुक जाती है,जैसे कि-आवेदन फॉर्म मे गलती हो जाना ,जेंडर की गलती, नाम गलत, आधार नंबर गलत, पता गलत हो जाना आदि।
पीएम किसान योजना के लिए e-kyc कैसे करे :-
1. सबसे पहले पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in. को खोलें।
PM Kisan samman Nidhi Yojana click here
2. फिर HOME PAGE के नीचे दाई ओर फार्मर्स कॉर्नर के ठीक नीचे e-kyc का बॉक्स दिखेगा उस पर क्लिक करें।
3. अब अपना आधार नंबर डालें और फिर दिए गए captcha code को लिखकर सर्च बटन पर क्लिक करें।
4. इसके बाद अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर डालें और गेट ओटीपी ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
5.OTP अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा, उस ओटीपी को लिखकर submit for authentication button पर क्लिक करें ।
6. जैसे ही आप सबमिट करेंगे, आपका pmkisan e-kyc process पूर्ण हो जायेगा।