एफर्ट्स संस्था से स्कॉलरशिप प्राप्त कर तैयारी कर अध्यापिका के पद पर चयनित होने वाली पूजा ढेबानियां पातुसरी ने अपनी पहली तनख्वाह 21100 एफर्ट्स संस्था को समर्पित की
जालोर। अपने लिए तो हर कोई जीता है अपने (समाज) के लिए जीए वो असली योद्धा होता है। समर्पित समाज सेवक होता है। इस कहावत को चरितार्थ किया है एफर्ट्स संस्था झुंझुनूं से स्कॉलरशिप प्राप्त कर अध्यापिका के पद पर चयनित होने वाली पूजा पातुसरी ने। आपको बता दे अंबेडकर भवन झुंझुनूं में शनिवार को एफर्ट्स कोर कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कोर कमेटी सदस्य वाइस प्रिंसिपल मनेश्वर सिरोवा एवम् वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर महेश सरोवा भी उपस्थित रहे, उन्होंने बताया कि बैठक में इस वर्ष की गतिविधियों पर चर्चा की गई और आगामी वर्ष की कार्य योजना बनाई गई। नव चयनित अध्यापिका पूजा पातुसरी भी इस बैठक में शामिल हुई। इस अवसर पर पूजा ने संस्थान का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मेरी सफलता के इस संस्थान का काफी सहयोग रहा है , आज मैं जो कुछ भी हूं इस संस्थान की बदौलत हूं। अब मेरी पहली तनख्वाह आ गई हैं। मेरे परिवार की तरफ से मैं मेरी पहली तनख्वाह एफर्ट्स संस्था को समर्पित करती हूं। मैं एफर्ट्स संस्था का शुक्रगुजार हुं जिन्होने मेरी मदद की और पढ़कर आज मैं कामयाब बनी। आपने आपका कर्तव्य निभाया अब मुझे भी मेरा कर्तव्य निभाना चाहिए कहते हुए पूजा में अपनी पहली तनख्वाह 21100 इक्कीस हजार सौ रुपए अपने छोटे बहन भाइयों की शिक्षा के लिए बिना कुछ सोचे समझे संस्था को भेंट कर दिए। पूजा का जब संस्था ने स्कॉलरशिप हेतु चयन किया था तब पूजा के शब्द थे की मैं भी सफल होकर अपने समाज के लिए और अपनी एफर्ट्स संस्था के लिए हमेशा कुछ न कुछ करती रहूंगी। पूजा के मुंह से निकले वो स्वर्णिम शब्द आज साकार हो गए। पूजा द्वारा संस्था में इतना बड़ा योगदान देने पर कोर कमेटी सदस्यों संस्था को दिए योगदान की सराहना की। बढ़ाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
बहिन मोनिका आज की बैठक में कोर कमेटी सदस्य वरिष्ठ अध्यापक राकेश कुमार तूनवाल,डॉक्टर सुरेश शिला,डॉक्टर महेश सरोवा,नर्सिंग ऑफिसर नरेंद्र कहड़ायला,वाइस प्रिंसिपल मनेश्वर सिरोवा,वरिष्ठ अध्यापक लेखराज उत्तरासर,सीताराम बास बुडाना,दीपक,भूपेंद्र सिंह,शंकर लाल देबाणियां,मनोहर लाल, दीपक और नवीन उपस्थित रहे।
1 thought on “पूजा पातुसरी: एफर्ट्स संस्था से स्कॉलरशिप प्राप्त कर बनी अध्यापिका, पहली तनख्वाह 21100 एफर्ट्स संस्था को की भेंट”