जयकारो से गुजयमान हुआ वातावरण
जालोर। जिले के भीनमाल शहर के पुराने जुंजाणी बस स्टैंड पर मेघवाल समाज रामदेव सेवा संस्थान हवेली पटटी द्वारा नव निर्मित बाबा रामदेवजी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा शुक्रवार को हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई। चार दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव अंतिम दिन सुबह तोरण वंदना, मूर्ति विराजमान, मुख्य कलश स्थापना, दण्ड व ध्वजारोहण, स्वागत सभा का आयोजन हुआ।
शुक्रवार को सुबह शुभ मुहूर्त में ढोल नगाड़े, बैंड की स्वर व गाजे बाजे के साथ नवनिर्मित मन्दिर में बाबा रामदेव महाराज की मूर्ति स्थापित की गई। बाबा के भक्तो ने जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय किया। वही मंदिर शिखर पर जैसे ही कलश की स्थापना हुई तो उपस्थित श्रद्धालुओं ने बाबा रामदेव के जयकारे लगाए। मंदिर परिसर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारे लगी रही। फले चुन्दडी आयोजन में भीनमाल सहित आसपास के 24 गांवों के मेघवाल समाज के लोगों ने भाग लिया।
भजन संध्या का आयोजन
साधु संतों का रहा सानिध्य..
मेघवाल समाज रामदेव सेवा समिति हवेली पट्टी की ओर से नवनिर्मित बाबा रामदेव जी के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर पीर बालकनाथ महाराज, ढालोप, महंत शंभूनाथ महाराज सैलानी चंचल प्राग मठ बाड़मेर, गणेशनाथ महाराज शिवनाथ आश्रम सांचौर, शिवनाथ महाराज रामचंद्र आश्रम मंडार, संत दयालदास साहेब सहेज ध्यान आश्रम आबूरोड आदि संत महात्माओ के सानिध्य में भव्य प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया।
देर रात तक भजनों की बही सरिता, झूमे श्रोता..
मेघवाल समाज रामदेव सेवा समिति हवेली पट्टी बाबा रामदेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर पूर्व संध्या पर भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें बाबा रामदेव के एक से बढ़कर एक मधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई। भजन संध्या में सुप्रसिद्ध गायक अनिल नागौरी व ललिता पंवार एण्ड पार्टी की ओर से एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतीयां दी गई। बाबा के मधुर भजनों से पूरे वातावरण को भक्तिमय से श्रोताओ को झूमने पर मजबूर वही नृत्य कलाकर प्रेम बाड़मेर ने शानदार नृत्य प्रस्तुत कर वाहवाही लूटने पर भक्तो को मजबूर किया। इस दौरान भक्ति गीतों पर लोगों ने नृत्य भी किया। भजन संध्या में भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। प्रतिष्ठा महोत्सव के अन्तिम दिन फले चुंनडी का आयोजन हुआ जिसमें लोगो ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
जनप्रतिनिधियो ने की शिरकत..
प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, भीनमाल विधायक डॉ.समरजीत सिंह,पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, पूर्व विधायक पूराराम चौधरी, पूर्व विधानसभा प्रत्यासी रमिला मेघवाल, पूर्व प्रधान पूजाराम मेघवाल, कांग्रेस अध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल सहित जनप्रतिनिधि व मेघवाल समाज के बडी संख्या में लोग मौजूद रहे।