ब्रेकिंग न्यूज़

प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव सम्पन्न,गाजे-बाजे के साथ मन्दिर में बिराजे बाबा रामदेव,दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लगी भीड़


मंदिर के बाहर दर्शन के लिए श्रद्धालुओ भीड़

जयकारो से गुजयमान हुआ वातावरण


जालोर। जिले के भीनमाल शहर के पुराने जुंजाणी बस स्टैंड पर मेघवाल समाज रामदेव सेवा संस्थान हवेली पटटी द्वारा नव निर्मित बाबा रामदेवजी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा शुक्रवार को हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई। चार दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव अंतिम दिन सुबह तोरण वंदना, मूर्ति विराजमान, मुख्य कलश स्थापना, दण्ड व ध्वजारोहण, स्वागत सभा का आयोजन हुआ।

मेघवाल समाज हवेली पट्टी द्वारा नवनिर्मित बाबा रामदेव की का मंदिर का दृश्य

शुक्रवार को सुबह शुभ मुहूर्त में ढोल नगाड़े, बैंड की स्वर व  गाजे बाजे के साथ नवनिर्मित मन्दिर में बाबा रामदेव महाराज की मूर्ति स्थापित की गई।  बाबा के भक्तो ने जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय किया। वही मंदिर शिखर पर जैसे ही कलश की स्थापना हुई तो उपस्थित श्रद्धालुओं ने बाबा रामदेव के जयकारे लगाए। मंदिर परिसर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारे लगी रही। फले चुन्दडी आयोजन में  भीनमाल सहित आसपास के 24 गांवों के मेघवाल समाज के लोगों ने भाग लिया।
भजन संध्या का आयोजन

बाबा रामदेव जी स्थापित मूर्ति




साधु संतों का रहा सानिध्य..


मेघवाल समाज रामदेव सेवा समिति हवेली पट्टी की ओर से नवनिर्मित बाबा रामदेव जी के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर पीर बालकनाथ महाराज, ढालोप, महंत शंभूनाथ महाराज सैलानी चंचल प्राग मठ बाड़मेर, गणेशनाथ महाराज शिवनाथ आश्रम सांचौर, शिवनाथ महाराज रामचंद्र आश्रम मंडार, संत दयालदास साहेब सहेज ध्यान आश्रम आबूरोड आदि संत महात्माओ के सानिध्य में भव्य प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया।

देर रात तक भजनों की बही सरिता, झूमे श्रोता..


मेघवाल समाज रामदेव सेवा समिति हवेली पट्टी बाबा रामदेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर पूर्व संध्या पर भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें बाबा रामदेव के एक से बढ़कर एक मधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई। भजन संध्या में सुप्रसिद्ध गायक अनिल नागौरी व ललिता पंवार एण्ड पार्टी की ओर से एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतीयां दी गई। बाबा के मधुर भजनों से पूरे वातावरण को भक्तिमय से श्रोताओ को झूमने पर मजबूर वही नृत्य कलाकर प्रेम बाड़मेर ने शानदार नृत्य प्रस्तुत कर वाहवाही लूटने पर भक्तो को मजबूर किया। इस दौरान भक्ति गीतों पर लोगों ने नृत्य भी किया। भजन संध्या में भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।  प्रतिष्ठा महोत्सव के अन्तिम दिन फले चुंनडी का आयोजन हुआ जिसमें लोगो ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।

प्रसिद्ध गायक अनिल नागौरी


जनप्रतिनिधियो ने की शिरकत..

स्थानीय विधायक डॉक्टर समरजित सिंह


प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, भीनमाल विधायक डॉ.समरजीत सिंह,पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, पूर्व विधायक पूराराम चौधरी, पूर्व विधानसभा प्रत्यासी रमिला मेघवाल, पूर्व प्रधान पूजाराम मेघवाल, कांग्रेस अध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल सहित  जनप्रतिनिधि व मेघवाल समाज के बडी संख्या में लोग मौजूद रहे।





Leave a Comment

राजस्थान में सर्दी की छुट्टियां घोषित: 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक स्कूल रहेंगे बंद

असमंजस की स्थिति खत्म, 25 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश घोषित – SCHOOL WINTER HOLIDAYS

राजस्थान के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक होगा. शिक्षा मंत्री ने इस संबंध में आधिकारिक घोषणा की.

जयपुर : राजस्थान में शीतकालीन अवकाश शिविरा पंचांग के अनुसार 25 दिसंबर से ही शुरू होंगे. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस संबंध में आधिकारिक घोषणा कर दी है. बढ़ती सर्दी को ध्यान में रखते हुए सभी सरकारी और निजी स्कूलों में यह अवकाश रहेगा. शिविरा पंचांग के अनुसार शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक होगा.दरअसल, अगस्त में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा था कि कड़ाके की सर्दी पड़ने पर स्कूलों में अवकाश का निर्णय लिया जाएगा. हालांकि, शिविरा पंचांग में अवकाश की तिथि पहले ही निर्धारित थी, जिससे छात्रों और अभिभावकों के बीच असमंजस की स्थिति थी. अब शिक्षा विभाग ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अवकाश 25 दिसंबर से शुरू होगा.

ठंड के चलते फैसला : शिक्षा मंत्री ने कहा कि सर्दी के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है ताकि बच्चों की सेहत पर कोई असर न हो. राजस्थान के कई हिस्सों में तापमान 7 डिग्री से नीचे जा चुका है. विशेष रूप से उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में सुबह-शाम ठंडी हवाओं के कारण बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. हर साल की तरह इस बार भी शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से शुरू होगा. स्कूलों में यह अवकाश 5 जनवरी 2025 तक रहेगा.

Read More »

बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर, अब रीडिंग डालते ही निकलेगा बिल, समय की होगी बचत

प्रदेश के तीनों डिस्कॉम क्षेत्रों में एक जनवरी से स्पॉट बिलिंग शुरू होगी। राज्य सरकार से सहमति मिलने के बाद अब पूरे प्रदेश में 1 जनवरी से यह व्यवस्था लागू की जाएगी। उपभोक्ताओं के बिजली बिल मौके पर ही जनरेट होने से बिना रीडिंग बिल आने व एवरेज बिल थमाने जैसी शिकायतों से छुटकारा मिलेगा।

Read More »

स्वर्णकार सेवा समिति ने अनाथ बच्चों को बांटे स्वेटर और मिठाई, सर्दी में दिखाया मानवता का परिचय

भीनमाल। मालवाड़ा स्थित स्वामी आत्मानंद सरस्वती अनाथ आश्रम विद्यालय में स्वर्णकार सेवा समिति ने समाज सेवा का एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। समिति द्वारा 75 अनाथ बच्चों को स्वेटर और मिठाई वितरित की गई। समिति के अध्यक्ष मुकेश सोनी पांचला ने बताया कि सर्दी के मौसम में ठंड से बचने के लिए स्वेटर की आवश्यकता होती है, और आश्रम में रहने वाले जिन बच्चों के पास स्वेटर नहीं थे, उनकी जरूरत को ध्यान में रखते हुए यह एक प्रभावी कदम उठाया गया।

Read More »

बलिया( यूपी) के डॉ० विद्यासागर उपाध्याय मौन तीर्थ हिन्दी विद्यापीठ उज्जैन द्वारा वेद महामहोपाध्याय की मानद उपाधि से हुए सम्मानित

बलिया( यूपी) के डॉ० विद्यासागर उपाध्याय मौन तीर्थ हिन्दी विद्यापीठ उज्जैन द्वारा वेद महामहोपाध्याय की मानद उपाधि से हुए सम्मानित

Read More »

राज्यस्तरीय पैरा सिटिंग वॉलीबॉल में जालोर की टीम ने जीता कांस्य, पूरी मेघवाल के नेतृत्व में रचा इतिहास

राज्यस्तरीय पैरा सिटिंग वॉलीबॉल में जालोर की टीम ने जीता कांस्य, पूरी मेघवाल के नेतृत्व में रचा इतिहास

Read More »
error: Content is protected !!