तैयारियां पुर्ण…चादंराई में प्रतिभा सम्मान समारोह कल
फौजाराम मेघवाल,जालोर/आहोर।सिलावटी मेघवाल समाज का चतुर्थ युवा महोत्सव एंव दसवां प्रतिभावान सम्मान समारोह 25 मई शनिवार को चादंराई के थुम्बा रोड स्थित मेघवाल समाज सभाभवन प्रांगण में 11 बजे से होगा।समिति संस्थापक अध्यापक छगनलाल बामणियां चांदराई ने बताया कि इस समारोह में समाज की 100 से अधिक प्रतिभाओं को भामाशाहों द्वारा अतिथियो के करकमलों से सम्मानित किया जायेगा ।समिति संस्थापक व्याख्याता छोगाराम माधव,प्रधानाध्यापक हीराराम रेड्डी चुंडा, प्रधानाध्यापक भलाराम बोस थुम्बा और हरीशकुमार माधव रोडला के नेतृत्व में कार्यक्रम से सम्बंधित समस्त तैयारिया पूरी कर ली गई है ।
समारोह में मुख्य अतिथि अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जालोर रामचंद्र गरवा एवं सिरोही उपखण्ड अधिकारी हसमुखकुमार बाजक होंगे।वही अध्यक्षता सहायक पुलिस आयुक्त बोरानाडा जोधपुर मांगीलाल राठौड करेगें।अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर जालोर पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल,पुर्व जिला प्रमुख मंजु मेघवाल,पुर्व विधायक अमृता मेघवाल,कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ.भरत मेघवाल एवं विशिष्ट अतिथि के रुप मे सिरोही परिवहन निरीक्षक शेराराम मेघवाल,समाजसेवी गणेशराम बुनकर,आहोर थानाधिकारी भगाराम मीणा,पुलिस थाना रिको,आबुरोड एसआई छगनलाल डांगी,भामाशाह मोहनलाल गेहलोत,स्थानीय सरपंच सुश्री ममता बामणियां एवं पंचायत समिति सदस्य सुरेशकुमार गुर्जर के साथ कई अधिकारी,जनप्रतिनिधी,समाजसेवी,सहयोगी भामाशाह,कर्मचारी,पंच पटेल,माताएं-बहने,प्रतिभाशाली छाञ-छाञाएं,समाज के सभी संगठनों के प्रमुख,यूवा साथी,समिति के संस्थापक तथा कमेठी के साथी मौजूद रहेंगे।