ब्रेकिंग न्यूज़

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोरों पर,जलाभिषेक के लिए तैयार किया गया रथ,देश की 75 नदी- कुंडो से एकत्र किया जाएगा जल

प्रभु श्री राम की पावन जन्मभूमि अयोध्या में बनाए जा रहे श्री राम मंदिर में 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण पतिष्ठा को स्थापित किया जाएगा।

अयोध्या मंदिर

स्थापना से पहले रामलला का जल से अभिषेक किया जाएगा। जलाभिषेक के लिए तीर्थ नदियों का पवित्र जल एकत्रित किया जाएगा। जल एकत्रित करने के लिए रथ का निर्माण किया गया है,यह रथ 75 नदियों तथा तीर्थ स्थलों की यात्रा करते हुऐ जल एकत्रित कर अयोध्या पहुंचेगा।

इस रथ का निर्माण कलाकार महेंद्र अडानी ने 15 दिन में किया,अडानी ने निर्माण करने से पहले तुलसी पीठाधीश्वर पद्मभूषण रामनंदाचार्य और स्वामी रामभद्राचार्य को अपने रथ का नक्सा और आइडिया शेयर किया था,दोनो गुरुओं को यह पसंद आया था और उन्होंने अडानी को अप्रूवल दे दिया जिसके पश्चात रथ का निर्माण कार्य शुरू कर 15 दिन में रथ को तैयार किया।

इस रथ में प्रभु श्री राम,माता सीता और भक्त हनुमान की प्रतिमाएं बनाई गई हैं, इसके अलावा रथ में वानरों की सेना को भी बैठाया गया है। रथ में एक कलश का भी निर्माण किया गया है, इसके बाहरी आवरण में पंच धातुओं से बने 75 छोटे कलश भी बनाए गए हैं।

21 नवंबर को यूपी के रामभद्राचार्य,आश्रम के सेवादार इंदौर पहुंच गए और वहा से 23 नवंबर को अनुमति के दस्तावेजों के साथ रथ लेकर यूपी रवाना हो गए। रथ 24 नवंबर को बीकानेर पहुंच जाएगा। वहा मोदी जी के गुरु तुलसी पीठाधीश्वर रामनंदाचार्य और स्वामी रामभद्राचार्य महाराज 26नवंबर को रथ को चित्रकूट के लिए रवाना कर देंगे। रथ देशभर में 26 km की यात्रा 60 दिन में पूरी करके अयोध्या पहुंच जाएगा।

राज्यों के इन शहरों की मंदिरों से गुजरेगा रथ -:

गुजरात के अक्षरधाम मंदिर अहमदाबाद, रामकृष्ण आश्रम राजकोट,द्वारकाधीश मंदिर,स्वामी नारायण मंदिर राजकोट, इस्कान मंदिर वड़ोदरा से

राजस्थान के सालासर हनुमान मंदिर, मेंहदीपुर बालाजी, कैलादेवी मन्दिर से

उत्तरप्रदेश के गंगा,यमुना,मनसा देवी मन्दिर, हनुमान मन्दिर और रामगंगा नदी मुरादाबाद, गोरखनाथ मन्दिर गोरखपुर, कृष्ण जन्म भूमि मथुरा, गोवर्धन, राधा कुंड,श्याम कुंड से

दिल्ली हरियाणा के स्थानेस्वर महादेव मन्दिर कुरुक्षेत्र, हनुमान मंदिर कनाट पैलेस दिल्ली, कालका व झंडेवाल मंदिर, कलजा धाम हनुमान मंदिर हिसार, दशरथ तीर्थ तथा सूर्य कुंड से

महाराष्ट्र के सप्तशृंगी,राममंदिर,पंचवटी,रामकुंड नासिक, त्र्यंबकेश्वर गणेश मंदिर,बाबुल नाथ व सिद्धविनायक मुंबई, भीमा शंकर मंदिर,दगडू सेठ गणपति पुणे,महालक्ष्मी मंदिर कोल्हापुर,श्री अंजनेय स्वामी मंदिर दवानगेरे,श्री बालाजी मंदिर नांदेड़,गणेश मंदिर यवतमाल,पोदारेश्वर राममंदिर नागपुर,हाटकेश्वर महादेव मंदिर नागपुर से

दक्षिण भारत के शिवोहम शिव मंदिर बंगलुरु, रामेश्वर व अग्नितीर्थम, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर वेल्लूर, तिरुपति व पद्मावती मंदिर,पांडुरंग स्वामी मंदिर नंदयाला, बिडला मंदिर हैदराबाद, जगन्नाथ मंदिर,लोकनाथ मंदिर,विमला मंदिर, साक्षी गोपाल मंदिर पूरी, सूर्य मंदिर,विष्णु पद मंदिर गया, पटना साहिब गुरुद्वारा व हनुमान मंदिर समेत सरयू, सरस्वती, कालिंदी, कावेरी रामगंगा, कोसी नदी, ब्रम्हासरोवर थानेसर से रामलला के जलाभिषेक के लिए जल एकत्रित किया जाएगा।

नर्मदा नदी के जल एकत्रण को लेकर अभी कोई स्पष्टता नहीं है। महाकाल मंदिर, राम मंदिर,कालभैरव मंदिर उज्जैन, खजराना गणेश मंदिर इन्दौर,ओंकारेश्वर मंदिर,महेश्वर मंदिर, पीतांबरा पीठ,धूमावती व परशुराम हनुमान मंदिर दतिया, राजाराम मंदिर,कृष्णा मंदिर,पाताल हनुमान मंदिर ओरछा आदि तीर्थ स्थलों के नाम प्रारंभिक सूची में शामिल हुए हैं।

Leave a Comment

राजस्थान में सर्दी की छुट्टियां घोषित: 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक स्कूल रहेंगे बंद

असमंजस की स्थिति खत्म, 25 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश घोषित – SCHOOL WINTER HOLIDAYS

राजस्थान के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक होगा. शिक्षा मंत्री ने इस संबंध में आधिकारिक घोषणा की.

जयपुर : राजस्थान में शीतकालीन अवकाश शिविरा पंचांग के अनुसार 25 दिसंबर से ही शुरू होंगे. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस संबंध में आधिकारिक घोषणा कर दी है. बढ़ती सर्दी को ध्यान में रखते हुए सभी सरकारी और निजी स्कूलों में यह अवकाश रहेगा. शिविरा पंचांग के अनुसार शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक होगा.दरअसल, अगस्त में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा था कि कड़ाके की सर्दी पड़ने पर स्कूलों में अवकाश का निर्णय लिया जाएगा. हालांकि, शिविरा पंचांग में अवकाश की तिथि पहले ही निर्धारित थी, जिससे छात्रों और अभिभावकों के बीच असमंजस की स्थिति थी. अब शिक्षा विभाग ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अवकाश 25 दिसंबर से शुरू होगा.

ठंड के चलते फैसला : शिक्षा मंत्री ने कहा कि सर्दी के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है ताकि बच्चों की सेहत पर कोई असर न हो. राजस्थान के कई हिस्सों में तापमान 7 डिग्री से नीचे जा चुका है. विशेष रूप से उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में सुबह-शाम ठंडी हवाओं के कारण बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. हर साल की तरह इस बार भी शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से शुरू होगा. स्कूलों में यह अवकाश 5 जनवरी 2025 तक रहेगा.

Read More »

बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर, अब रीडिंग डालते ही निकलेगा बिल, समय की होगी बचत

प्रदेश के तीनों डिस्कॉम क्षेत्रों में एक जनवरी से स्पॉट बिलिंग शुरू होगी। राज्य सरकार से सहमति मिलने के बाद अब पूरे प्रदेश में 1 जनवरी से यह व्यवस्था लागू की जाएगी। उपभोक्ताओं के बिजली बिल मौके पर ही जनरेट होने से बिना रीडिंग बिल आने व एवरेज बिल थमाने जैसी शिकायतों से छुटकारा मिलेगा।

Read More »

स्वर्णकार सेवा समिति ने अनाथ बच्चों को बांटे स्वेटर और मिठाई, सर्दी में दिखाया मानवता का परिचय

भीनमाल। मालवाड़ा स्थित स्वामी आत्मानंद सरस्वती अनाथ आश्रम विद्यालय में स्वर्णकार सेवा समिति ने समाज सेवा का एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। समिति द्वारा 75 अनाथ बच्चों को स्वेटर और मिठाई वितरित की गई। समिति के अध्यक्ष मुकेश सोनी पांचला ने बताया कि सर्दी के मौसम में ठंड से बचने के लिए स्वेटर की आवश्यकता होती है, और आश्रम में रहने वाले जिन बच्चों के पास स्वेटर नहीं थे, उनकी जरूरत को ध्यान में रखते हुए यह एक प्रभावी कदम उठाया गया।

Read More »

बलिया( यूपी) के डॉ० विद्यासागर उपाध्याय मौन तीर्थ हिन्दी विद्यापीठ उज्जैन द्वारा वेद महामहोपाध्याय की मानद उपाधि से हुए सम्मानित

बलिया( यूपी) के डॉ० विद्यासागर उपाध्याय मौन तीर्थ हिन्दी विद्यापीठ उज्जैन द्वारा वेद महामहोपाध्याय की मानद उपाधि से हुए सम्मानित

Read More »

राज्यस्तरीय पैरा सिटिंग वॉलीबॉल में जालोर की टीम ने जीता कांस्य, पूरी मेघवाल के नेतृत्व में रचा इतिहास

राज्यस्तरीय पैरा सिटिंग वॉलीबॉल में जालोर की टीम ने जीता कांस्य, पूरी मेघवाल के नेतृत्व में रचा इतिहास

Read More »
error: Content is protected !!