राष्ट्रपति मुर्मू भारतीय सेना के किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने जैसलमेर आ रही है. बता दें कि राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु 23 दिसंबर को दिल्ली से जैसलमेर आएंगी.
23 दिसंबर को जैसलमेर आएंगी राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, सेना के इस बड़े कार्यक्रम में लेंगी हिस्सा
संवाददाता- फौजाराम मेघवाल
President Droupadi Murmu: देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 23 दिसंबर को पहली बार स्वर्णनगरी जैसलमेर आने वाली हैं। राष्ट्रपति मुर्मू की प्रस्तावित जैसलमेर की यात्रा की तैयारियों को लेकर चीफ सेक्रेटरी उषा शर्मा ने शासन सचिवालय में तमाम संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में जैसलमेर के जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता भी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए। बैठक में तमाम विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज कार्यक्रम में लेंगी हिस्सा
मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति मुर्मू भारतीय सेना के किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने जैसलमेर आ रही है. बता दें कि राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु 23 दिसंबर को दिल्ली से जैसलमेर आएंगी. तत्पश्चात जैसलमेर की पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज जाएंगी। जहां राष्ट्रपति मुर्मू भारतीय सेना के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी.
अभी तक कार्यक्रम का नहीं आया है सेड्यूल
हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है। मगर सभी विभागों ने अपने-अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है. सोमवार को जयपुर में हुई बैठक और वीसी में मुख्य सचिव ने राष्ट्रपति की प्रस्तावित यात्रा के मद्देनजर चिकित्सा एवं सुरक्षा व्यवस्था, रूट सहित अन्य सभी तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की. बैठक में प्रमुख शासन सचिव सामान्य प्रशासन दिनेश कुमार ने प्रस्तावित यात्रा कार्यक्रम एवं व्यवस्थाओं की जानकारी दी है.
तैयारियों को पूरा करने के निर्देश
बैठक में चीफ सेक्रेटरी उषा शर्मा ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया जाए. इस संबंध में राष्ट्रपति भवन से मिले निदेशों का सौ फीसदी पालन किया जाए।
उन्होंने कहा कि इस यात्रा को लेकर राष्ट्रपति भवन से मिले सभी निर्देशों की पालना की जाए. इस दौरान प्रमुख शासन सचिव सामान्य प्रशासन दिनेश कुमार ने प्रस्तावित यात्रा कार्यक्रम और व्यवस्थाओं की जानकारी दी. बैठक में पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. जैसलमेर जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक वीसी के माध्यम से बैठक में भाग लिया.
संबंधित विभागों ने अपने अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं।
शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में कार्यक्रम में लेंगी हिस्सा
बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपनी 23 दिसंबर को एक दिवसीय जैसलमेर यात्रा के दौरान राष्ट्रीय आजीविका मिशन की लाभार्थी महिलाओं से संवाद करेंगीं. सूत्रों की मानें तो यह कार्यक्रम जैसलमेर जिला मुख्यालय पर स्थित शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित होगा, जिसमें करीब 50 हजार लाभार्थी महिलाओं से राष्ट्रपति संवाद करेंगीं. इसी बीच मंगलवार सुबह जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता और जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने शहीद पूनमसिंह स्टेडियम पहुंचकर वहां का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
राज्यपाल और मुख्यमंत्री के आने की भी संभावना
बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहली बार जैसलमेर आ रहीं हैं. इसको लेकर जिला और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति से पहले राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के भी जैसलमेर आने की संभावना है
ये भी पढ़े..CM भजनलाल शर्मा की कार दुर्घटनाग्रस्त: गिर्राज महाराज जाते समय हुआ हादसा
ये भी पढ़े..राजस्थान में Corona की दस्तक, इस शहर में मिले 2 मरीज, नए वेरिएंट से मची खलबली
10 thoughts on “23 दिसंबर को जैसलमेर आएंगी राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, सेना के इस बड़े कार्यक्रम में लेंगी हिस्सा”