सायला, भीनमाल व आहोर में विधानसभावार कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
जालोर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार प्रातः 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विकसित भारत-विकसित राजस्थान कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कायर्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री सड़क, रेलवे, सौर ऊर्जा, विद्युत ट्रांसमिशन, पेयजल तथा पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों से संबंधित 17,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जालोर जिले में सायला, आहोर व भीनमाल में आयोजित कार्यक्रम को वर्चुअल रूप से संबोधित किया।
सायला में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के में रूप में हजारों की संख्या में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की डबल इंजन सरकार आमजन के हितों के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य भर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से पात्र व्यक्तियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया हैं जिसमें जालोर जिले में प्रधनमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना सहित विभिन्न जनकल्याण योजनाओं में पात्र व्यक्तियों का पंजीयन कर उन्हें लाभान्वित किया गया हैं।
मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 300 यूनिट निःशुल्क बिजली देने के उद्देश्य से सूर्यघर योजना लॉन्च की है जिसमें घरों में सोलर पैनल द्वारा बिजली उपलब्ध हो सकेगी वही उपभोक्ता को अधिशेष बिजली को ग्रिड में देकर भुगतान प्राप्त कर सकेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि 6 हजार से बढ़ाकर 8 हजार की गई है जिससे किसानों को आर्थिक संबल मिलेगा।
उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि लूनी-समदड़ी-भीलड़ी वाया जालोर रेलमार्ग के दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण से जालोर व बाड़मेर जिले को लंबी दूरी की ओर अधिक सवारी गाड़िया मिलेगी एवं दक्षिण भारत के प्रवासियों को रेल सेवा की अच्छी सुविधा मिलेगी।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को प्रदान किए गैस किट
कार्यक्रम के दौरान राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग व जिला कलक्टर पूजा पार्थ ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थी डिंपल देवी, माफी देवी, इन्द्रा कंवर व फैनकी को गैस किट प्रदान कर लाभांवित किया।
सायला में आयोजित समारोह में जालोर प्रधान नारायण सिंह राजपुरोहित, सायला प्रधान ढोमी देवी, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी कंवरलाल सोनी, सायला उपखण्ड अधिकारी ताराचंद वैंकट, जालोर तहसीलदार हंसराज राठौड़, पूर्व प्रधान रामप्रकाश चौधरी, पुखराज राजपुरोहित, दीपसिंह धनानी, गजेन्द्र सिंह सिसोदिया सहित विभिन्न मण्डल अध्यक्ष, जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य, सरपंच एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण पुरूष एवं महिलाएँ उपस्थित रहे।
आहोर में आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित के आतिथ्य में हुआ कार्यक्रम
आहोर विधनसभा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को पंजीकृत किया गया हैं जिससे अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।
इस अवसर आहोर उपखण्ड अधिकारी कुसुमलता चौहान, आहोर तहसीलदार हितेश त्रिवेदी, आहोर नगरपालिका के अध्यक्ष सुजाराम प्रजापत, ईश्वर सिंह थुम्बा, लाखाराम देवासी, हकमाराम प्रजापत, अमृत देवासी, मांगीलाल राव, महावीर सिंह पाणव, शैतानसिंह राजपुरोहित, राजवीर सिंह नोसरा, बंशीसिंह, देवेन्द्र सुथार, मिश्रीमल मेघवाल व शंकरदान सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी-कार्मिक एवं आमजन उपस्थित रहे।