राहुल गांधी(कांग्रेस सचिव) ने 21 नवंबर दिन मंगलवार को जालोर के आकोली गांव में जनसभा को संबोधित करते हुऐ भाषण दिया,उन्होने अकोली गांव में पांचों विधानसभा के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया है, इस सभा में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और करीब 10 हजार की संख्या में आम लोग मौजूद थे।
मोदी को कहा पनौती और लगाए कई आरोप –
राहुल गांधी ने अकोली गांव की जनसभा के समक्ष करीब 25 मिनट तक भाषण दिया, अपने इस भाषण में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कई आरोप लगाए हैं और मोदी को पनौती कहा है, कहा की हमारे देश के लड़के अच्छा खासा वर्ल्डकप जीत रहे थे,लेकिन पनौती मोदी के कारण हार गए।
राहुल ने कहा कि मोदी ने हमे अग्निवीर के बहुत फायदे बताए हैं,लेकिन इससे सिर्फ नुकसान है फायदा कोई नहीं है, पूरा डिफेंस सेक्टर अडानी के हाथों में है, उन्होंने कहा कि अडानी को जितने हथियार बेचने हो वो सही है लेकिन अगर हम दलितों और गरीबों की रक्षा करना चाहते है वो सही नहीं है।
राहुल ने यह भी कहा कि उत्तराखंड में फसे मजदूरों को टीवी में दिखाए जाने की वजाय क्रिकेट दिखाया जा रहा, उन्होने कहा कि थोडा उन असहाय मजदूरों को भी दिखा दो।
राहुल ने कहा कि मोदी हमारा ध्यान इधर-उधर भटकाते हैं जिससे की अडानी हमारी जेब काट सके, अडानी का काम हमारी जेब काटना है, उन्होने मोदी और अडानी की तुलना जेब कतरों से की है।
राहुल गांधी ने अपने भाषण में ये भी कहा की मोदी सहित आरएसएस,हिन्दुस्तान के नागरिकों को हिन्दी बोलने और सीखने के कहते हैं,लेकिन भाजपा नेता स्वयं अपने बच्चों को इंग्लिश स्कूलों में पढ़ा रहे हैं।
राजस्थान में निःशुल्क अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल खोलने की बात कर पाना चाहा लोगों का समर्थन –
राजस्थान के सभी जिले में बच्चों के लिए फ्री इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जा रहें हैं,कांग्रेस ने अंग्रेजी मीडियम स्कूलों खोलने की बात के माध्यम से लोगो को अपने झांसे में लाने की कोशिश की। भाजपा कहती हैं हिन्दी सीखों,अंग्रेजी नहीं, हम कहते हैं हिंदी और अंग्रेजी दोनों सीखो। राज्य और देश में हिंदी में बात करो लेकिन अगर कोई विदेशी हमारे यहां आता है या हम विदेश में जाते है तो उसके लिए अंग्रेजी बोलना और सीखना जरूरी है।
राहुल के जनसभा संबोधन के दौरान मंच पर पुखराज पाराशर, पन्नेसिंह पोषाणा, नेनसिंह राजपुरोहित, संगीता, जालोर विधानसभा प्रत्याशी रमिला मेघवाल, आहोर प्रत्याशी सरोज चौधरी, भीनमाल प्रत्याशी समरजीत सिंह, सांचौर प्रत्याशी सुखराम विश्नोई, रानीवाड़ा प्रत्याशी रतन देवासी,लक्ष्मणसिंह सांखला, योगेन्द्र कुमावत सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे हैं।
भाषण में किसी स्थानीय मुद्दे की कोई चर्चा नहीं –
राहुल ने जनसभा के सम्मुख 25 मिनट तक भाषण दिया लेकिन इस दौरान उन्होंने एक बार भी किसी स्थानीय मुद्दे के बारे में किसी प्रकार की कोई चर्चा नहीं की,राहुल ने सिर्फ मोदी, अडाणी और सात गांरटी योजना के बारे में ही बोले, राहुल ने इस भाषण के दौरान कांग्रेस यूपीए द्वारा किए गए गरीबों के हित के काम जैसे – लागू किए गए आदिवासी बिल और मनरेगा जैसी योजनाएं आदि। जलन्धरनाथ और वीर वीरमदेव की तपोभूमि जालौर पर खड़े होने के बावजूद भी उन्हें याद नहीं किया।