ब्रेकिंग न्यूज़

राहुल गांधी:मोदी को पनौती कहकर किया उनका अपमान,लगाए कई आरोप, अडानी की तुलना की जेब कतरे से, और कहा हिंदी-अंग्रेजी दोनों सीखों

जनसभा को संबोधन देते हुऐ राहुल गांधी


राहुल गांधी(कांग्रेस सचिव) ने 21 नवंबर दिन मंगलवार को जालोर के आकोली गांव में जनसभा को संबोधित करते हुऐ भाषण दिया,उन्होने अकोली गांव में पांचों विधानसभा के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया है, इस सभा में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और करीब 10 हजार की संख्या में आम लोग मौजूद थे।

मोदी को कहा पनौती और लगाए कई आरोप –


राहुल गांधी ने अकोली गांव की जनसभा के समक्ष करीब 25 मिनट तक भाषण दिया, अपने इस भाषण में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कई आरोप लगाए हैं और मोदी को पनौती कहा है, कहा की हमारे देश के लड़के अच्छा खासा वर्ल्डकप जीत रहे थे,लेकिन पनौती मोदी के कारण हार गए।
राहुल ने कहा कि मोदी ने हमे अग्निवीर के बहुत फायदे बताए हैं,लेकिन इससे सिर्फ नुकसान है फायदा कोई नहीं है, पूरा डिफेंस सेक्टर अडानी के हाथों में है, उन्होंने कहा कि अडानी को जितने हथियार बेचने हो वो सही है लेकिन अगर हम दलितों और गरीबों की रक्षा करना चाहते है वो सही नहीं है।

राहुल ने यह भी कहा कि उत्तराखंड में फसे मजदूरों को टीवी में दिखाए जाने की वजाय क्रिकेट दिखाया जा रहा, उन्होने कहा कि थोडा उन असहाय मजदूरों को भी दिखा दो।
राहुल ने कहा कि मोदी हमारा ध्यान इधर-उधर भटकाते हैं जिससे की अडानी हमारी जेब काट सके, अडानी का काम हमारी जेब काटना है, उन्होने मोदी और अडानी की तुलना जेब कतरों से की है।
राहुल गांधी ने अपने भाषण में ये भी कहा की मोदी सहित आरएसएस,हिन्दुस्तान के नागरिकों को हिन्दी बोलने और सीखने के कहते हैं,लेकिन भाजपा नेता स्वयं अपने बच्चों को इंग्लिश स्कूलों में पढ़ा रहे हैं।

राजस्थान में निःशुल्क अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल खोलने की बात कर पाना चाहा लोगों का समर्थन –
राजस्थान के सभी जिले में बच्चों के लिए फ्री इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जा रहें हैं,कांग्रेस ने अंग्रेजी मीडियम स्कूलों खोलने की बात के माध्यम से लोगो को अपने झांसे में लाने की कोशिश की। भाजपा कहती हैं हिन्दी सीखों,अंग्रेजी नहीं, हम कहते हैं हिंदी और अंग्रेजी दोनों सीखो। राज्य और देश में हिंदी में बात करो लेकिन अगर कोई विदेशी हमारे यहां आता है या हम विदेश में जाते है तो उसके लिए अंग्रेजी बोलना और सीखना जरूरी है।

राहुल के जनसभा संबोधन के दौरान मंच पर पुखराज पाराशर, पन्नेसिंह पोषाणा, नेनसिंह राजपुरोहित, संगीता, जालोर विधानसभा प्रत्याशी रमिला मेघवाल, आहोर प्रत्याशी सरोज चौधरी, भीनमाल प्रत्याशी समरजीत सिंह, सांचौर प्रत्याशी सुखराम विश्नोई, रानीवाड़ा प्रत्याशी रतन देवासी,लक्ष्मणसिंह सांखला, योगेन्द्र कुमावत सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे हैं।



भाषण में किसी स्थानीय मुद्दे की कोई चर्चा नहीं –


राहुल ने जनसभा के सम्मुख 25 मिनट तक भाषण दिया लेकिन इस दौरान उन्होंने एक बार भी किसी स्थानीय मुद्दे के बारे में किसी प्रकार की कोई चर्चा नहीं की,राहुल ने सिर्फ मोदी, अडाणी और सात गांरटी योजना के बारे में ही बोले, राहुल ने इस भाषण के दौरान कांग्रेस यूपीए द्वारा किए गए गरीबों के हित के काम जैसे – लागू किए गए आदिवासी बिल और मनरेगा जैसी योजनाएं आदि। जलन्धरनाथ और वीर वीरमदेव की तपोभूमि जालौर पर खड़े होने के बावजूद भी उन्हें याद नहीं किया।

Leave a Comment

राजस्थान में सर्दी की छुट्टियां घोषित: 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक स्कूल रहेंगे बंद

असमंजस की स्थिति खत्म, 25 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश घोषित – SCHOOL WINTER HOLIDAYS

राजस्थान के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक होगा. शिक्षा मंत्री ने इस संबंध में आधिकारिक घोषणा की.

जयपुर : राजस्थान में शीतकालीन अवकाश शिविरा पंचांग के अनुसार 25 दिसंबर से ही शुरू होंगे. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस संबंध में आधिकारिक घोषणा कर दी है. बढ़ती सर्दी को ध्यान में रखते हुए सभी सरकारी और निजी स्कूलों में यह अवकाश रहेगा. शिविरा पंचांग के अनुसार शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक होगा.दरअसल, अगस्त में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा था कि कड़ाके की सर्दी पड़ने पर स्कूलों में अवकाश का निर्णय लिया जाएगा. हालांकि, शिविरा पंचांग में अवकाश की तिथि पहले ही निर्धारित थी, जिससे छात्रों और अभिभावकों के बीच असमंजस की स्थिति थी. अब शिक्षा विभाग ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अवकाश 25 दिसंबर से शुरू होगा.

ठंड के चलते फैसला : शिक्षा मंत्री ने कहा कि सर्दी के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है ताकि बच्चों की सेहत पर कोई असर न हो. राजस्थान के कई हिस्सों में तापमान 7 डिग्री से नीचे जा चुका है. विशेष रूप से उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में सुबह-शाम ठंडी हवाओं के कारण बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. हर साल की तरह इस बार भी शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से शुरू होगा. स्कूलों में यह अवकाश 5 जनवरी 2025 तक रहेगा.

Read More »

बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर, अब रीडिंग डालते ही निकलेगा बिल, समय की होगी बचत

प्रदेश के तीनों डिस्कॉम क्षेत्रों में एक जनवरी से स्पॉट बिलिंग शुरू होगी। राज्य सरकार से सहमति मिलने के बाद अब पूरे प्रदेश में 1 जनवरी से यह व्यवस्था लागू की जाएगी। उपभोक्ताओं के बिजली बिल मौके पर ही जनरेट होने से बिना रीडिंग बिल आने व एवरेज बिल थमाने जैसी शिकायतों से छुटकारा मिलेगा।

Read More »

स्वर्णकार सेवा समिति ने अनाथ बच्चों को बांटे स्वेटर और मिठाई, सर्दी में दिखाया मानवता का परिचय

भीनमाल। मालवाड़ा स्थित स्वामी आत्मानंद सरस्वती अनाथ आश्रम विद्यालय में स्वर्णकार सेवा समिति ने समाज सेवा का एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। समिति द्वारा 75 अनाथ बच्चों को स्वेटर और मिठाई वितरित की गई। समिति के अध्यक्ष मुकेश सोनी पांचला ने बताया कि सर्दी के मौसम में ठंड से बचने के लिए स्वेटर की आवश्यकता होती है, और आश्रम में रहने वाले जिन बच्चों के पास स्वेटर नहीं थे, उनकी जरूरत को ध्यान में रखते हुए यह एक प्रभावी कदम उठाया गया।

Read More »

बलिया( यूपी) के डॉ० विद्यासागर उपाध्याय मौन तीर्थ हिन्दी विद्यापीठ उज्जैन द्वारा वेद महामहोपाध्याय की मानद उपाधि से हुए सम्मानित

बलिया( यूपी) के डॉ० विद्यासागर उपाध्याय मौन तीर्थ हिन्दी विद्यापीठ उज्जैन द्वारा वेद महामहोपाध्याय की मानद उपाधि से हुए सम्मानित

Read More »

राज्यस्तरीय पैरा सिटिंग वॉलीबॉल में जालोर की टीम ने जीता कांस्य, पूरी मेघवाल के नेतृत्व में रचा इतिहास

राज्यस्तरीय पैरा सिटिंग वॉलीबॉल में जालोर की टीम ने जीता कांस्य, पूरी मेघवाल के नेतृत्व में रचा इतिहास

Read More »
error: Content is protected !!