पीटीईटी प्रवेश परीक्षा कल 9 जून को
वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा राजस्थान b.Ed प्रवेश परीक्षा पीटीईटी का आयोजन 9 जून को यानी कल किया जाएगा । परीक्षा का आयोजन सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक किया जाएगा । प्रदेश में यह परीक्षा 9 जून को 1055 सेंटरों पर होगी
परिक्षा केंद्रों पर होगी कड़ी निगरानी
नोडल एजेंसी के अधिकारी आलोक चौहान के मुताबिक प्रदेश भर के सभी सेंटरों पर व्यवस्थाएं चाकचौबंद की जा रही है। जिला स्तर पर अलग अलग फ्लाइंग स्क्वायड तैनात रहेंगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 1055 सेंटरों पर कुल 4 लाख 28 हजार 242 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हैं।
गृह जिले में अभ्यर्थी दे सकेंगे परीक्षा
परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को होने वाली परेशानियों के समाधान हेतु इस बार परीक्षार्थी अपनी परीक्षा स्वयं की जिले में दे सकेंगे ।
त्रुटि होने पर हिंदी वर्जन ही रहेगा मान्य
परीक्षा प्रश्न पत्र में किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर हिंदी वर्जन ही मान्य रहेगा । इसलिए अभ्यार्थियों सलाह दी जाती है कि वे हिंदी वर्जन के अनुसार ही अपने प्रश्न पत्र को हल करे।
परीक्षा देने जाते वक्त निम्न सावधानियां का रखे
1.ध्यान परीक्षा केंद्र पर परीक्षा से 1 घंटा पूर्व अवश्य पहुंचे ।2. परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन या ब्लूटूथ डिवाइस ले जाना सख्त प्रतिबंध है। 3.किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधि करने से बचे।