– एक वर्ष पूर्ण होने पर किया कार्यालय का उद्वघाटन,
– शहर के न्यू बस स्टैंड पर हुआ उद्वघाटन
– रक्त वीरा का हुआ सम्मान
फौजाराम मेघवाल,सायला। कस्बे के नया बस स्टैंड में रक्त सेवादल संस्थान कार्यालय का उद्घाटन शनिवार को सरपंच सुरेश राजपुरोहित, भामाशाह अभिजीत सुथार,कानाराम माली, व जितेंद्र राजपुरोहित की मौजूदगी में किया गया।
[wpvideo DNPpZ3qp]
संस्थान के सचिव नवनीत दवे ने बताया कि रक्त सेवादल संस्थान द्वारा नवीन बस स्टैंड सायला में स्थित दुकान नंबर 22 में कार्यालय के उद्घाटन के साथ रक्तवीरो का सम्मान , रक्त की महत्ता, एवम रक्त संगोष्टि का आयोजन किया गया।
जिसमे रक्त सेवादल संस्थान द्वारा 2 हजार 1 सौ 90 यूनिट रक्त राजकीय व निजी अस्पतालों में ओंन कॉल डॉनर द्वारा इस वर्ष करवाया गया।उपरांत रक्त की महत्ता को परिजनों को समझा कर उन्हें भी रक्त दान करने के लिए जागरूक किया। इस सत्र में 4 रक्त दान शिविर ,2 रक्त जांच शिविर ,एवम ग्राम सम्बन्धित सहयोग में रक्त सेवादल ने सम्पूर्ण योगदान दिया।
– आपातकालीन में रक्त की आवश्यकता की पूर्ति करता है, रक्त सेवादल
आज के युग मे रक्त की बहुत ही आवश्यकता रहती है। रक्त सेवादल सायला आपातकालीन समय में रक्त की आवश्यकता की पूर्ति करता है वही 24 घंटे लोगों की सेवा में उपलब्ध रहता है ।
की रक्तदान की अपील
– सरपंच सुरेश राजपुरोहित ने रक्तसेवादल को सेवाकार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा बताया कि रक्तसेवा दल सायला की ओर से प्रदेश में पुनीत कार्य किया जा रहा है ।
वही लोगो को भी समय समय पर रक्त दान करने की बात कही। जिससे किसी की जिंदगी भी बच सके। तथा कोषाध्यक्ष हर्ष त्रिवेदी ने बताया कि रक्तसेवादल राजस्थान में रक्त की आवश्यकता को पूर्ण करने के लिए व्हाट्सएप्प ग्रुप के माध्यम से एवम सोशियल मीडिया के माध्यम से रक्त दाता,एवम रक्त ग्राही के मध्य रक्त की कमी को पूरा किआ जा रहा है । वही कार्यक्रम में नारायण लाल विश्वकर्मा ने रक्त सेवादल के सम्पूर्ण एक साल की वर्ष गांठ के उपलक्ष्य में आयोजित जन संपर्क द्वारा सम्पूर्ण कार्य रक्त सेवादल के कार्यो की विवेचना की ।
यह रहे मौजूद
इस दौरान रक्त सेवादल के सदस्य भानुप्रकाश त्रिवेदी, जितेंद्र राजपुरोहित ,दुर्गेश घांची , गोपाल राजपुरोहित, श्रवणसिंह देवड़ा, श्रवणसिंह ,माधव, प्रतीक, अक्षय, मोहनलाल,नरपत आचार्य, धीरज त्रिवेदी, अरुण , दीपेश , कुणाल , रवि, आकाश, पुखराज, मदन ,कपिल त्रिवेदी, मेघराज समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।