ब्रेकिंग न्यूज़

हाल ही में हुआ था विवाह,10 दिन बाद ही पति-पत्नी साथ बने RAS अधिकारी,जानिए सफलता की कहानी

Government of Rajasthan


सफलता की कहानी 2021-: जगविंदरपाल सिंह बराड़ व नवरीत कौर औलख का 8 नवंबर को हाल ही में विवाह हुआ था। शादी के थोड़े दिन बाद ही दोनो ने साथ में आरएएस परीक्षा-2021 में रैंक हासिल कर सफ़लता प्राप्त की और अपने गांव व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

RPSC RAS 2021: ये कहानी है जगविंदरपाल सिंह बराड़ और उनकी पत्नी नवरीत कौर औलख की जन्होंने सन् 2021 में आरएएस परीक्षा पास की है। बात करें जगविंदरपाल सिंह की तो वो श्रीकरणपुर गांव 9 एफए मांझीवाला के निवासी हैं, उनके भाई सुखजिंदर सिंह(वरिष्ठ अध्यापक) के द्वारा यह जानकारी मिली है की जगविंदर सिंह ने 10 कक्षा की पढाई गांव के सरकारी स्कूल से की थीं और 12वी कक्षा की पढाई उसने कस्बे के सरकारी स्कूल में की थीं। उसने अपना स्नातक (बीएससी) और स्नातकोत्तर (एमएससी) कक्षाओं की पढ़ाई ज्योति कॉलेज से पूरी की, बाद में उसने बीएड की पढ़ाई भी की थी, जगविंदर ने इसी दौरान तृतीय श्रेणी शिक्षक परीक्षा में भी सफ़लता प्राप्त की थी।
इसके बाद 2017 में उसने RAS परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरा, उसने परीक्षा उत्तीर्ण कर ली और 304वा रैंक हासिल किया, इस दौरान उसे वाणिज्यिक कर विभाग में नौकरी मिली लेकिन जगविंदर सिंह अपनी इस रैंक से संतुष्ट नहीं थे तथा और अच्छे रैंक की उम्मीद में उन्होने अपनी तैयारी जारी रखी और अगली बार 2021 में उन्होने 51वा रैंक हासिल कर लिया। जगविंदर सिंह ने अपना आदर्श आपने पिता दारा सिंह बराड़ को बताया है, तथा अपनी सफ़लता का श्रेय भी उन्ही को दिया है।

RAS OFFICERS-Jagvindar and Navreet

अब बात करें उनकी पत्नी नवरीत की तो उन्होंने ने भी RAS की परीक्षा पास कर 49वा रैंक हासिल किया है, इनके पिता का नाम इंद्रजीत सिंह औलख है। वर्तमान में उनको अनूपगढ़ जिले में वाणिज्यिक कर विभाग में कर अधिकारी का कार्यभार संभालने का अवसर मिला है।

Leave a Comment

राजस्थान में सर्दी की छुट्टियां घोषित: 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक स्कूल रहेंगे बंद

असमंजस की स्थिति खत्म, 25 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश घोषित – SCHOOL WINTER HOLIDAYS

राजस्थान के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक होगा. शिक्षा मंत्री ने इस संबंध में आधिकारिक घोषणा की.

जयपुर : राजस्थान में शीतकालीन अवकाश शिविरा पंचांग के अनुसार 25 दिसंबर से ही शुरू होंगे. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस संबंध में आधिकारिक घोषणा कर दी है. बढ़ती सर्दी को ध्यान में रखते हुए सभी सरकारी और निजी स्कूलों में यह अवकाश रहेगा. शिविरा पंचांग के अनुसार शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक होगा.दरअसल, अगस्त में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा था कि कड़ाके की सर्दी पड़ने पर स्कूलों में अवकाश का निर्णय लिया जाएगा. हालांकि, शिविरा पंचांग में अवकाश की तिथि पहले ही निर्धारित थी, जिससे छात्रों और अभिभावकों के बीच असमंजस की स्थिति थी. अब शिक्षा विभाग ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अवकाश 25 दिसंबर से शुरू होगा.

ठंड के चलते फैसला : शिक्षा मंत्री ने कहा कि सर्दी के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है ताकि बच्चों की सेहत पर कोई असर न हो. राजस्थान के कई हिस्सों में तापमान 7 डिग्री से नीचे जा चुका है. विशेष रूप से उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में सुबह-शाम ठंडी हवाओं के कारण बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. हर साल की तरह इस बार भी शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से शुरू होगा. स्कूलों में यह अवकाश 5 जनवरी 2025 तक रहेगा.

Read More »

बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर, अब रीडिंग डालते ही निकलेगा बिल, समय की होगी बचत

प्रदेश के तीनों डिस्कॉम क्षेत्रों में एक जनवरी से स्पॉट बिलिंग शुरू होगी। राज्य सरकार से सहमति मिलने के बाद अब पूरे प्रदेश में 1 जनवरी से यह व्यवस्था लागू की जाएगी। उपभोक्ताओं के बिजली बिल मौके पर ही जनरेट होने से बिना रीडिंग बिल आने व एवरेज बिल थमाने जैसी शिकायतों से छुटकारा मिलेगा।

Read More »

स्वर्णकार सेवा समिति ने अनाथ बच्चों को बांटे स्वेटर और मिठाई, सर्दी में दिखाया मानवता का परिचय

भीनमाल। मालवाड़ा स्थित स्वामी आत्मानंद सरस्वती अनाथ आश्रम विद्यालय में स्वर्णकार सेवा समिति ने समाज सेवा का एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। समिति द्वारा 75 अनाथ बच्चों को स्वेटर और मिठाई वितरित की गई। समिति के अध्यक्ष मुकेश सोनी पांचला ने बताया कि सर्दी के मौसम में ठंड से बचने के लिए स्वेटर की आवश्यकता होती है, और आश्रम में रहने वाले जिन बच्चों के पास स्वेटर नहीं थे, उनकी जरूरत को ध्यान में रखते हुए यह एक प्रभावी कदम उठाया गया।

Read More »

बलिया( यूपी) के डॉ० विद्यासागर उपाध्याय मौन तीर्थ हिन्दी विद्यापीठ उज्जैन द्वारा वेद महामहोपाध्याय की मानद उपाधि से हुए सम्मानित

बलिया( यूपी) के डॉ० विद्यासागर उपाध्याय मौन तीर्थ हिन्दी विद्यापीठ उज्जैन द्वारा वेद महामहोपाध्याय की मानद उपाधि से हुए सम्मानित

Read More »

राज्यस्तरीय पैरा सिटिंग वॉलीबॉल में जालोर की टीम ने जीता कांस्य, पूरी मेघवाल के नेतृत्व में रचा इतिहास

राज्यस्तरीय पैरा सिटिंग वॉलीबॉल में जालोर की टीम ने जीता कांस्य, पूरी मेघवाल के नेतृत्व में रचा इतिहास

Read More »
error: Content is protected !!