सफलता की कहानी 2021-: जगविंदरपाल सिंह बराड़ व नवरीत कौर औलख का 8 नवंबर को हाल ही में विवाह हुआ था। शादी के थोड़े दिन बाद ही दोनो ने साथ में आरएएस परीक्षा-2021 में रैंक हासिल कर सफ़लता प्राप्त की और अपने गांव व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
RPSC RAS 2021: ये कहानी है जगविंदरपाल सिंह बराड़ और उनकी पत्नी नवरीत कौर औलख की जन्होंने सन् 2021 में आरएएस परीक्षा पास की है। बात करें जगविंदरपाल सिंह की तो वो श्रीकरणपुर गांव 9 एफए मांझीवाला के निवासी हैं, उनके भाई सुखजिंदर सिंह(वरिष्ठ अध्यापक) के द्वारा यह जानकारी मिली है की जगविंदर सिंह ने 10 कक्षा की पढाई गांव के सरकारी स्कूल से की थीं और 12वी कक्षा की पढाई उसने कस्बे के सरकारी स्कूल में की थीं। उसने अपना स्नातक (बीएससी) और स्नातकोत्तर (एमएससी) कक्षाओं की पढ़ाई ज्योति कॉलेज से पूरी की, बाद में उसने बीएड की पढ़ाई भी की थी, जगविंदर ने इसी दौरान तृतीय श्रेणी शिक्षक परीक्षा में भी सफ़लता प्राप्त की थी।
इसके बाद 2017 में उसने RAS परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरा, उसने परीक्षा उत्तीर्ण कर ली और 304वा रैंक हासिल किया, इस दौरान उसे वाणिज्यिक कर विभाग में नौकरी मिली लेकिन जगविंदर सिंह अपनी इस रैंक से संतुष्ट नहीं थे तथा और अच्छे रैंक की उम्मीद में उन्होने अपनी तैयारी जारी रखी और अगली बार 2021 में उन्होने 51वा रैंक हासिल कर लिया। जगविंदर सिंह ने अपना आदर्श आपने पिता दारा सिंह बराड़ को बताया है, तथा अपनी सफ़लता का श्रेय भी उन्ही को दिया है।
अब बात करें उनकी पत्नी नवरीत की तो उन्होंने ने भी RAS की परीक्षा पास कर 49वा रैंक हासिल किया है, इनके पिता का नाम इंद्रजीत सिंह औलख है। वर्तमान में उनको अनूपगढ़ जिले में वाणिज्यिक कर विभाग में कर अधिकारी का कार्यभार संभालने का अवसर मिला है।