RPSC RAS MAIN Result: राजस्थान प्रशासनिक सेवा का रिजल्ट जारी, श्रीगंगानगर के विक्रांत ने किया टॉप
RPSC RAS Final Result: आरपीएससी ने आरएएस परीक्षा
2021 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिसमें श्रीगंगानगर के
विक्रांत शर्मा ने टॉप किया है। वही श्रीगंगानगर की ही प्रिया बजाज दूसरे स्थान पर रहीं।
हनुमानगढ़ के किरणपाल ने तीसरा स्थान हासिल
किया है। आरपीएससी ने आरएएस परीक्षा 2021 के
साक्षात्कार की प्रक्रिया शुक्रवार को ही संपन्न कराई थी। उन्होंने देर रात परिणाम की अधिसूचना जारी कर सफल अभियर्थियों की सूची भी जारी कर दी।
आपको बता दे की आरपीएससी ने राज्य सेवा के 363 तथा अधीनस्थ सेवाओं के
625 पदों के लिए भर्ती निकाली थी। जिसके लिए 28 जुलाई से 27 अगस्त
2021 तक आवेदन मांगे गए थे। और प्रारंभिक परीक्षा 27 अक्टूबर
2021 को हुई थी। प्रारंभिक परीक्षा के लिए 6.48 अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए थे। इसके उपरांत 20114 अभ्यर्थियों को मुख्य
परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया था। 17837 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में बैठे जिसका रिजल्ट 30 अगस्त 2022 को
जारी हुआ था। मुख्य परीक्षा में पास हुए 2180 अभ्यर्थियों के
इंटरव्यू 10 जुलाई 2023 से शुरू हुए। लगातार पांच महीने तक सात चरणों में अभ्यर्थियों के साक्षात्कार कराए गए।
टॉप 10 की सूची में पांच महिलाएं
टॉप 10 की सूची में पांच महिला शामिल है जबकि 2018 में चार महिला और 2016 की सूची में महज दो महिला अभ्यर्थी ही शामिल थी। हालांकि आयोग ने 2018 के टॉप 10 अभ्यर्थियों के प्राप्तांक जारी नहीं किए हैं। इसमें पांच पुरुष भी शामिल है। टॉप 10 की सूची में श्रीगंगानगर से तीन अभ्यर्थी शामिल है। बीकानेर डिवीजन से टॉप 10 में से पांच लोगों ने बनाई जगह। सीकर, उदयपुर, बीकानेर, जालौर, करौली और जोधपुर जिले के एक-एक अभ्यर्थी को जगह मिली है। दूसरी रैंक पाने वाली प्रिया बजाज का से सातवां प्रयास था। हालांकि 2016 में भी उन्होंने आईएस क्रैक किया था।
उन्हें श्रीगंगानगर में कोऑपरेटिव में स्पेशल ऑडिटर की नौकरी मिली थी।