ब्रेकिंग न्यूज़

RPSC RAS MAIN Result: राजस्थान प्रशासनिक सेवा का रिजल्ट जारी, श्रीगंगानगर के विक्रांत ने किया टॉप

RPSC RAS MAIN Result: राजस्थान प्रशासनिक सेवा का रिजल्ट जारी, श्रीगंगानगर के विक्रांत ने किया टॉप

RPSC RAS Final Result: आरपीएससी ने आरएएस परीक्षा
2021 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिसमें श्रीगंगानगर के
विक्रांत शर्मा ने टॉप किया है। वही श्रीगंगानगर की ही प्रिया बजाज दूसरे स्थान पर रहीं।
हनुमानगढ़ के किरणपाल ने तीसरा स्थान हासिल
किया है। आरपीएससी ने आरएएस परीक्षा 2021 के
साक्षात्कार की प्रक्रिया शुक्रवार को ही संपन्न कराई थी। उन्होंने देर रात परिणाम की अधिसूचना जारी कर सफल अभियर्थियों की सूची भी जारी कर दी।



आपको बता दे की आरपीएससी ने राज्य सेवा के 363 तथा अधीनस्थ सेवाओं के
625 पदों के लिए भर्ती निकाली थी। जिसके लिए 28 जुलाई से 27 अगस्त
2021 तक आवेदन मांगे गए थे। और प्रारंभिक परीक्षा 27 अक्टूबर
2021 को हुई थी। प्रारंभिक परीक्षा के लिए 6.48 अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए थे। इसके उपरांत 20114 अभ्यर्थियों को मुख्य
परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया था। 17837 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में बैठे जिसका रिजल्ट 30 अगस्त 2022 को
जारी हुआ था। मुख्य परीक्षा में पास हुए 2180 अभ्यर्थियों के
इंटरव्यू 10 जुलाई 2023 से शुरू हुए। लगातार पांच महीने तक सात चरणों में अभ्यर्थियों के साक्षात्कार कराए गए।

आरएएस 10 टॉप लिस्ट



टॉप 10 की सूची में पांच महिलाएं

टॉप 10 की सूची में पांच महिला शामिल है जबकि 2018 में चार महिला और 2016 की सूची में महज दो महिला अभ्यर्थी ही शामिल थी। हालांकि आयोग ने 2018 के टॉप 10 अभ्यर्थियों के प्राप्तांक जारी नहीं किए हैं। इसमें पांच पुरुष भी शामिल है। टॉप 10 की सूची में श्रीगंगानगर से तीन अभ्यर्थी शामिल है। बीकानेर डिवीजन से टॉप 10 में से पांच लोगों ने बनाई जगह। सीकर, उदयपुर, बीकानेर, जालौर, करौली और जोधपुर जिले के एक-एक अभ्यर्थी को जगह मिली है। दूसरी रैंक पाने वाली प्रिया बजाज का से सातवां प्रयास था। हालांकि 2016 में भी उन्होंने आईएस क्रैक किया था।
उन्हें श्रीगंगानगर में कोऑपरेटिव में स्पेशल ऑडिटर की नौकरी मिली थी।

Leave a Comment

राजस्थान में सर्दी की छुट्टियां घोषित: 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक स्कूल रहेंगे बंद

असमंजस की स्थिति खत्म, 25 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश घोषित – SCHOOL WINTER HOLIDAYS

राजस्थान के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक होगा. शिक्षा मंत्री ने इस संबंध में आधिकारिक घोषणा की.

जयपुर : राजस्थान में शीतकालीन अवकाश शिविरा पंचांग के अनुसार 25 दिसंबर से ही शुरू होंगे. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस संबंध में आधिकारिक घोषणा कर दी है. बढ़ती सर्दी को ध्यान में रखते हुए सभी सरकारी और निजी स्कूलों में यह अवकाश रहेगा. शिविरा पंचांग के अनुसार शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक होगा.दरअसल, अगस्त में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा था कि कड़ाके की सर्दी पड़ने पर स्कूलों में अवकाश का निर्णय लिया जाएगा. हालांकि, शिविरा पंचांग में अवकाश की तिथि पहले ही निर्धारित थी, जिससे छात्रों और अभिभावकों के बीच असमंजस की स्थिति थी. अब शिक्षा विभाग ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अवकाश 25 दिसंबर से शुरू होगा.

ठंड के चलते फैसला : शिक्षा मंत्री ने कहा कि सर्दी के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है ताकि बच्चों की सेहत पर कोई असर न हो. राजस्थान के कई हिस्सों में तापमान 7 डिग्री से नीचे जा चुका है. विशेष रूप से उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में सुबह-शाम ठंडी हवाओं के कारण बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. हर साल की तरह इस बार भी शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से शुरू होगा. स्कूलों में यह अवकाश 5 जनवरी 2025 तक रहेगा.

Read More »

बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर, अब रीडिंग डालते ही निकलेगा बिल, समय की होगी बचत

प्रदेश के तीनों डिस्कॉम क्षेत्रों में एक जनवरी से स्पॉट बिलिंग शुरू होगी। राज्य सरकार से सहमति मिलने के बाद अब पूरे प्रदेश में 1 जनवरी से यह व्यवस्था लागू की जाएगी। उपभोक्ताओं के बिजली बिल मौके पर ही जनरेट होने से बिना रीडिंग बिल आने व एवरेज बिल थमाने जैसी शिकायतों से छुटकारा मिलेगा।

Read More »

स्वर्णकार सेवा समिति ने अनाथ बच्चों को बांटे स्वेटर और मिठाई, सर्दी में दिखाया मानवता का परिचय

भीनमाल। मालवाड़ा स्थित स्वामी आत्मानंद सरस्वती अनाथ आश्रम विद्यालय में स्वर्णकार सेवा समिति ने समाज सेवा का एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। समिति द्वारा 75 अनाथ बच्चों को स्वेटर और मिठाई वितरित की गई। समिति के अध्यक्ष मुकेश सोनी पांचला ने बताया कि सर्दी के मौसम में ठंड से बचने के लिए स्वेटर की आवश्यकता होती है, और आश्रम में रहने वाले जिन बच्चों के पास स्वेटर नहीं थे, उनकी जरूरत को ध्यान में रखते हुए यह एक प्रभावी कदम उठाया गया।

Read More »

बलिया( यूपी) के डॉ० विद्यासागर उपाध्याय मौन तीर्थ हिन्दी विद्यापीठ उज्जैन द्वारा वेद महामहोपाध्याय की मानद उपाधि से हुए सम्मानित

बलिया( यूपी) के डॉ० विद्यासागर उपाध्याय मौन तीर्थ हिन्दी विद्यापीठ उज्जैन द्वारा वेद महामहोपाध्याय की मानद उपाधि से हुए सम्मानित

Read More »

राज्यस्तरीय पैरा सिटिंग वॉलीबॉल में जालोर की टीम ने जीता कांस्य, पूरी मेघवाल के नेतृत्व में रचा इतिहास

राज्यस्तरीय पैरा सिटिंग वॉलीबॉल में जालोर की टीम ने जीता कांस्य, पूरी मेघवाल के नेतृत्व में रचा इतिहास

Read More »
error: Content is protected !!