प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पर आए दिन हो रहा बवाल
रिपोर्ट: प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ बलिया यूपी)
बलिया( यूपी) के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पर आए दिन बवाल हो रहा है। आरोप है कि बृहस्पतिवार के दिन मरीज का समुचित इलाज न किए जाने के कारण मरीज के परिजन से बवाल हुआ।डॉक्टर ने उसे पुलिस बुलाकर सौंप दिया। वहीं शुक्रवार की रात भी एक युवक को विद्युत करंट लगने पर मौके पर उपस्थित डॉक्टर के न होने के कारण लोगों को बवाल काटना पड़ा। हालांकि डॉक्टर का कहना है कि दो-तीन मिनट बाद में आ गया एवं इलाज किया।
बृहस्पतिवार के दिन मनियर कस्बे के वार्ड नंबर 7 निवासी अशोक तुरहा पुत्र फुला तुरहा अपने डेढ़ वर्षीय पुत्र को इलाज कराने हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पहुंचा।
अशोक तुरहा का आरोप है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर के प्रभारी मौजूद नहीं थे। वहां उपस्थित कर्मचारियों ने इलाज करने से मना करते हुए रेफर करने की पर्ची बनाने लगे जिस पर बीमार शिशु के परिजन आपत्ति जताई तथा कहा कि पहले कुछ तो इलाज कीजिए तो बाहर से एक इंजेक्शन मंगवा कर लगवा दिया गया। उसके बाद पीड़ित बच्चे के परिजन 108 नंबर को फोन करने लगे। करीब 1 घंटे तक फोन नहीं लगा तो प्राइवेट वाहन कर जिला मुख्यालय पर किसी शिशु रोग विशेषज्ञ से दिखाए, तब बच्चा ठीक हुआ। आरोप है कि कर्मचारियों द्वारा पीड़ित के परिजनों से इलाज के एवज में पैसे की भी मांग की गई। इधर पीड़ित बच्चों के चाचा द्वारा यह कहना कि अस्पताल पर क्या व्यवस्था है ? महंगा पड़ गया। वहां कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया तथा पुलिस को बुलाकर उन्हें सुपुर्द कर दिया। मनियर कस्बे के एक वार्ड मेंबर ने उसे थाने से छुड़ाकर लाया।
इस संदर्भ में सीएमओ बलिया विजयपंथ द्विवेदी से फोन पर बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन बिजी बता रहा था वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर के प्रभारी दिग्विजय कुमार से पूछने पर बताए कि बच्चे का इलाज किया गया। बच्चा ठीक हो गया था उसको झटका आ रहा था इसलिए उसे बलिया रेफर कर दिया गया एक युवक दारू पीकर आया था और रौब गांठने लगा उसे पुलिस को बुला कर दे दिया गया।
इसके अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पर शुक्रवार के रात में भी बवाल हुआ। बताया जा रहा है कि रात करीब 9:30 बजे बजरंगी सिंह के दरवाजे पर लगे स्थित दुर्गा पंडाल के किसी खंबे में करंट आ गया जिससे एक युवक रोहित गुप्ता 18 वर्ष पुत्र रिंकू गुप्ता वार्ड नंबर 1 निवासी मनियर बजरंगी सिंह के घर के पास चोटिल हो गया। नवमी की रात्रि होने के कारण पंडाल में काफी भीड़ थी। घायल युवक को लोग लेकर अस्पताल पहुंचे वहां सिर्फ एक चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी मौजूद था। स्वाभाविक था कि भीड़ डॉक्टर के न होने के कारण कुछ उग्र हो गई तुरंत डॉक्टर कहीं से आ गए।चर्चा है कि डॉक्टर एवं पब्लिक के बीच कुछ कहा सुनी हुई। इस संदर्भ में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी दिग्विजय कुमार का कहना था कि युवक को करंट लगा था।
मैं कहीं बगल में गया था। दो-तीन मिनट में आ गया। कुछ लोग उठा पटक किए थे। इस संदर्भ में मैं मनियर थाने को तहरीर दिया हूं।
इस संदर्भ में मनियर थाना प्रभारी रत्नेश कुमार दूबे से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मारपीट नहीं हुई है। डॉक्टर के साथ कुछ लोगों की बहस हुई है। अभी कोई तहरीर हमें नहीं मिली है।
जानिए इस वीडियो में पूरी घटना..
बाइट:1
फोन रिकॉर्डिंग:2