ब्रेकिंग न्यूज़

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पर आए दिन हो रहा बवाल

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पर आए दिन हो रहा बवाल


रिपोर्ट:  प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ बलिया यूपी)

बलिया( यूपी) के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पर आए दिन बवाल हो रहा है। आरोप है कि बृहस्पतिवार के दिन मरीज का समुचित इलाज न किए जाने के कारण मरीज के परिजन से बवाल हुआ।डॉक्टर ने उसे पुलिस बुलाकर सौंप दिया। वहीं शुक्रवार की रात भी एक युवक को विद्युत करंट लगने पर मौके पर उपस्थित डॉक्टर के न होने के कारण लोगों को बवाल काटना पड़ा। हालांकि डॉक्टर का कहना है कि दो-तीन मिनट बाद में आ गया एवं इलाज किया।
बृहस्पतिवार के दिन मनियर कस्बे के वार्ड नंबर 7 निवासी अशोक तुरहा पुत्र फुला तुरहा अपने डेढ़ वर्षीय पुत्र को इलाज कराने हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पहुंचा।

अशोक तुरहा का आरोप है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर के प्रभारी मौजूद नहीं थे। वहां उपस्थित कर्मचारियों ने इलाज करने से मना करते हुए रेफर करने की पर्ची बनाने लगे जिस पर बीमार शिशु के परिजन आपत्ति जताई तथा कहा कि पहले कुछ तो इलाज कीजिए तो बाहर से एक इंजेक्शन मंगवा कर लगवा दिया गया। उसके बाद पीड़ित बच्चे के परिजन 108 नंबर को फोन करने लगे। करीब 1 घंटे तक फोन नहीं लगा तो प्राइवेट वाहन कर जिला मुख्यालय पर किसी शिशु रोग विशेषज्ञ से दिखाए, तब बच्चा ठीक हुआ। आरोप है कि कर्मचारियों द्वारा पीड़ित के परिजनों से इलाज के एवज में पैसे की भी मांग की गई। इधर पीड़ित बच्चों के चाचा द्वारा यह कहना कि अस्पताल पर क्या व्यवस्था है ? महंगा पड़ गया। वहां कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया तथा पुलिस को बुलाकर उन्हें सुपुर्द कर दिया। मनियर कस्बे के एक वार्ड मेंबर ने उसे थाने से छुड़ाकर लाया।

इस संदर्भ में सीएमओ बलिया विजयपंथ द्विवेदी से फोन पर बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन बिजी बता रहा था वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर के प्रभारी दिग्विजय कुमार से पूछने पर बताए कि बच्चे का इलाज किया गया। बच्चा ठीक हो गया था उसको झटका आ रहा था इसलिए उसे बलिया रेफर कर दिया गया एक युवक दारू पीकर आया था और रौब गांठने लगा उसे पुलिस को बुला कर दे दिया गया।


इसके अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पर शुक्रवार के रात में भी बवाल हुआ। बताया जा रहा है कि रात करीब 9:30 बजे बजरंगी सिंह के दरवाजे पर लगे स्थित दुर्गा पंडाल के किसी खंबे में करंट आ गया जिससे एक युवक रोहित गुप्ता 18 वर्ष पुत्र रिंकू गुप्ता वार्ड नंबर 1 निवासी मनियर बजरंगी सिंह के घर के पास चोटिल हो गया। नवमी की रात्रि होने के कारण पंडाल में काफी भीड़ थी। घायल युवक को लोग लेकर अस्पताल पहुंचे वहां सिर्फ एक चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी मौजूद था। स्वाभाविक था कि भीड़ डॉक्टर के न होने के कारण कुछ उग्र हो गई तुरंत डॉक्टर कहीं से आ गए।चर्चा है कि डॉक्टर एवं पब्लिक के बीच कुछ कहा सुनी हुई। इस संदर्भ में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी दिग्विजय कुमार का कहना था कि युवक को करंट लगा था।

मैं कहीं बगल में गया था। दो-तीन मिनट में आ गया। कुछ लोग उठा पटक किए थे। इस संदर्भ में मैं मनियर थाने को तहरीर दिया हूं।
इस संदर्भ में मनियर थाना प्रभारी रत्नेश कुमार दूबे से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मारपीट नहीं हुई है। डॉक्टर के साथ कुछ लोगों की बहस हुई है। अभी कोई तहरीर हमें नहीं मिली है।

जानिए इस वीडियो में पूरी घटना..

बाइट:1
फोन रिकॉर्डिंग:2

Leave a Comment

राजस्थान में सर्दी की छुट्टियां घोषित: 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक स्कूल रहेंगे बंद

असमंजस की स्थिति खत्म, 25 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश घोषित – SCHOOL WINTER HOLIDAYS

राजस्थान के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक होगा. शिक्षा मंत्री ने इस संबंध में आधिकारिक घोषणा की.

जयपुर : राजस्थान में शीतकालीन अवकाश शिविरा पंचांग के अनुसार 25 दिसंबर से ही शुरू होंगे. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस संबंध में आधिकारिक घोषणा कर दी है. बढ़ती सर्दी को ध्यान में रखते हुए सभी सरकारी और निजी स्कूलों में यह अवकाश रहेगा. शिविरा पंचांग के अनुसार शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक होगा.दरअसल, अगस्त में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा था कि कड़ाके की सर्दी पड़ने पर स्कूलों में अवकाश का निर्णय लिया जाएगा. हालांकि, शिविरा पंचांग में अवकाश की तिथि पहले ही निर्धारित थी, जिससे छात्रों और अभिभावकों के बीच असमंजस की स्थिति थी. अब शिक्षा विभाग ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अवकाश 25 दिसंबर से शुरू होगा.

ठंड के चलते फैसला : शिक्षा मंत्री ने कहा कि सर्दी के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है ताकि बच्चों की सेहत पर कोई असर न हो. राजस्थान के कई हिस्सों में तापमान 7 डिग्री से नीचे जा चुका है. विशेष रूप से उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में सुबह-शाम ठंडी हवाओं के कारण बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. हर साल की तरह इस बार भी शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से शुरू होगा. स्कूलों में यह अवकाश 5 जनवरी 2025 तक रहेगा.

Read More »

बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर, अब रीडिंग डालते ही निकलेगा बिल, समय की होगी बचत

प्रदेश के तीनों डिस्कॉम क्षेत्रों में एक जनवरी से स्पॉट बिलिंग शुरू होगी। राज्य सरकार से सहमति मिलने के बाद अब पूरे प्रदेश में 1 जनवरी से यह व्यवस्था लागू की जाएगी। उपभोक्ताओं के बिजली बिल मौके पर ही जनरेट होने से बिना रीडिंग बिल आने व एवरेज बिल थमाने जैसी शिकायतों से छुटकारा मिलेगा।

Read More »

स्वर्णकार सेवा समिति ने अनाथ बच्चों को बांटे स्वेटर और मिठाई, सर्दी में दिखाया मानवता का परिचय

भीनमाल। मालवाड़ा स्थित स्वामी आत्मानंद सरस्वती अनाथ आश्रम विद्यालय में स्वर्णकार सेवा समिति ने समाज सेवा का एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। समिति द्वारा 75 अनाथ बच्चों को स्वेटर और मिठाई वितरित की गई। समिति के अध्यक्ष मुकेश सोनी पांचला ने बताया कि सर्दी के मौसम में ठंड से बचने के लिए स्वेटर की आवश्यकता होती है, और आश्रम में रहने वाले जिन बच्चों के पास स्वेटर नहीं थे, उनकी जरूरत को ध्यान में रखते हुए यह एक प्रभावी कदम उठाया गया।

Read More »

बलिया( यूपी) के डॉ० विद्यासागर उपाध्याय मौन तीर्थ हिन्दी विद्यापीठ उज्जैन द्वारा वेद महामहोपाध्याय की मानद उपाधि से हुए सम्मानित

बलिया( यूपी) के डॉ० विद्यासागर उपाध्याय मौन तीर्थ हिन्दी विद्यापीठ उज्जैन द्वारा वेद महामहोपाध्याय की मानद उपाधि से हुए सम्मानित

Read More »

राज्यस्तरीय पैरा सिटिंग वॉलीबॉल में जालोर की टीम ने जीता कांस्य, पूरी मेघवाल के नेतृत्व में रचा इतिहास

राज्यस्तरीय पैरा सिटिंग वॉलीबॉल में जालोर की टीम ने जीता कांस्य, पूरी मेघवाल के नेतृत्व में रचा इतिहास

Read More »
error: Content is protected !!