सामाजिक समानता के संदेश के साथ व्यसन मुक्त समाज की स्थापना का लक्ष्य
भरत सोनी भीनमाल। सनातन संस्कृति जागरण संघ द्वारा अपने घर घर यज्ञ अभियान के माध्यम से समरस, समरूप, एकरूप व व्यसन मुक्त संगठित हिंदू समाज की स्थापना हेतु अगली कडी में 6 अक्टूबर, 2024, रविवार की साँय दासपां रोड स्थित मेघवाल बस्ती में अपने 105 वें यज्ञ का आयोजन किया। सनातन संस्कृति जागरण संघ के माननीय सदस्य श्याम खेतावत ने बताया कि यज्ञ में मांगीलाल मेघवाल पुत्र कालूराम मेघवाल सपत्नीक मुख्य यजमान बने और उनके अलावा कुंड पर अन्य परिवारजनों एवम बस्ती के बंधुजनों ने बैठ यज्ञ में भाग लिया।
इनके अलावा दर्जनों बंधु, मातृशक्ती व बच्चों ने भी यज्ञ में आहुति दी। यज्ञ की समाप्ति होने पर यज्ञ वेदी को साक्षी मानकर कई लोगों ने मांसाहार, शराब, बीड़ी, गुटखा आदि व्यसन छोड़ने का संकल्प लिया, साथ ही प्रतिदिन भगवान को मंत्रो या माला आदि फेर कर याद करने एवम पशु, पक्षी, गौमाता आदि के लिए यथा सामर्थ्य चारे, पानी, दाने आदि की व्यवस्था करने का भी संकल्प लिया। यज्ञ के बाद सभी आगंतुक बंधुओं ने एक साथ चाय पानी व जलपान किया।यज्ञ के उपरांत हिन्दु समाज को संगठित, सशक्त व एक करने हेतु ओमप्रकाश माहेश्वरी ने अपने विचार व सुझाव रखे। किशनाराम माली ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। हिंदू समाज के पिछड़े व वंचित वर्ग के बंधुओं हेतु हर संभव प्रयास कर उन्हे मुख्य धारा में लाने हेतु सनातन संस्कृति जागरण संघ द्वारा सबको साथ लेकर सतत प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर बस्ती के कई लोग सनातन संस्कृति जागरण संघ के साथ जुड़े।
सनातन संस्कृति जागरण संघ द्वारा पिछले लंबे समय से भीनमाल व उसके आसपास के क्षेत्रों में चलाए जा रहे यज्ञ कार्यक्रम ने हिंदू समाज में व्याप्त जातिगत भेदभाव को समाप्त कर सामाजिक समानता की स्थापना व यज्ञ द्वारा धर्म जागरण के साथ साथ सैकड़ों लोगों को नशा एवम मांसाहार छोड़ने को प्रेरित किया है। इस यज्ञ अभियान में हर सप्ताह अलग अलग बस्तियों में यज्ञ का आयोजन कर राष्ट्र, समाज व धर्म की रक्षा का संदेश दिया जाता है, जिसके जन जागृति के रूप में सकारात्मक परिणाम भी समाज में देखने को मिल रहे है। व्यक्ति से व्यक्ति व समाज से समाज को जोड़ने हेतु घर घर यज्ञ अभियान ने सर्वश्रेष्ठ माध्यम के रूप में नगर में अपनी अलग पहचान बनाई है।*ये रहे यज्ञ के साक्षी…
इस अवसर पर प्रताप पुरोहित, श्याम खेतावत, ओमप्रकाश माहेश्वरी, वालाराम मौर्य, राव नरपत सिंह आर्य, नरिंगाराम पटेल, किशनाराम माली, ओटाराम मेघवाल, गजाराम मेघवाल, सुरेश वोरा, नरपतसिंह लोल, शोभापुरी गोस्वामी, राजेश टी सोनी, शंकरलाल गहलोत, शंकरलाल राणा, तारचंद फुलवारियां, रमेश राणा, अर्जुन बंजारा, श्रवण राणा, केवाराम मेघवाल, तेजाराम मेघवाल, जगदीशसिंह राव, बाबूलाल मेघवाल, इंद्रसिंह राव, श्रवण बंजारा, ईशवरलाल मेघवाल, राहुल जीनगर, आर्य राहुल बंजारा, अक्षय बंजारा, पूर्णसिंह राव,भानुप्रताप सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे। यज्ञ का सम्पादन राव विक्रम सिंह आर्य ने वैदिक रीति से करवाया।
ये भी पढ़ें… Bhinmal: भारत विकास परिषद द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता सम्पन्न
Bhinmal: रियायत टिकट हेतु स्मार्ट कार्ड शिविर आयोजित
आदर्श विद्या मंदिर मालवाड़ा विद्यालय की रिंकलसिंह प्रांत में तृतीय