कर्म रत्न अवार्ड से सरपंच गिरधारी सिंह राजपुरोहित होगें सम्मानित
फौजाराम मेघवाल
मोदरान। इंडो नेपाल समरसता ऑर्गनाइजेशन कर्म स्थली पर अनवरत परिश्रम से विकास एवं सेवा कार्यो को दृष्टिकोण रखते हुए मोदरान से सरपंच गिरधारी सिंह राजपुरोहित को कर्म रत्न अवॉर्ड प्रदान किया जाएगा । जयपुर में 20 जून को विश्व शरणार्थी दिवस पर सरपंच गिरधारी सिंह राजपुरोहित समाज सेविका को कर्म रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा । उक्त अवार्ड जयपुर में आयोजित भारत नेपाल संस्कृतिक समन्वय सम्मेलन में दिया जाएगा। उक्त सम्मेलन में राजस्थान विधानसभा पूर्व अध्यक्ष सुमित्रासिंह के मुख्य आतिथ्य , राजस्थान सार्वजनिक प्रन्यास मण्डल अध्यक्ष शिवदयाल शर्मा की अध्यक्षता, पूर्व मंत्री बृजमोहन शर्मा, पूर्व आईपीएस पंकज चौधरी के विशेष आतिथ्य में आयोजित होगा। सम्मेलन में नेपाल के उपराष्ट्रपति न्यायमूर्ति परमानन्द झा , पुर्व प्रधानमंत्री टोप बहादुर राममाझी एवं पूर्व चेयरमैन नेपाल प्रेस परिषद काडमांडू बोर्ड बहादुर कार्की विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम ऑर्गेनिक ने बताया कि कर्म रत्न अवॉर्ड के लिए सरपंच गिरधारी सिंह राजपुरोहित का नाम चयन किया गया ।अवॉर्ड के अंतर्गत नेपाल राष्ट्र की सम्मानित टोपी द्वारा अभिनंदन करते हुए नेपाल यात्रा के लिए आमंत्रित किया जाएगा जिसमें चयन व्यक्तियों का समूह दिल्ली से काठमांडू पहुँच कर सार्क सदस्य राष्ट्र के प्रतिनिधि से मुलाकात करेंगे