मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे को देखकर राजनीति में गरमा गर्मी देखने को मिल रही है।
बीजेपी को बहुमत का अनुमान बताने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा- भाजपा चुनाव हार चुकी है।कुछ एग्जिट पोल जानबूझकर इसलिए बनाए गए हैं कि कांग्रेस कार्यकर्ता निराश हों और झूठा माहौल दिखाकर अधिकारियों पर दबाव बनाया जाए।
कमलनाथ अपनी जीत का दावा करते हुए बोले –
कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर वीडियो के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पूरी ताकत से मैदान में उतरने की अपील की है।
कांग्रेस नेता कमलनाथ ने शुक्रवार को सोशल मीडिया में जारी एक वीडियो में कहा कि यह षड्यंत्र कामयाब होने वाला नहीं है,कांग्रेस के सभी पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष,जिला प्रभारी,मोर्चा संगठनों के प्रमुख और प्रकोष्ठ के पदाधिकारी अपने-अपने कामों में लग जाएं और निष्पक्ष मतगणना कराएं। हम सब जीत के लिए तैयार हैं,हम सब एकजुट हैं,आपको कोई भी समस्या लगती है तो आप सीधे मुझसे बात करें। कमलनाथ ने कहा कि 3 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पांचवी बार भी मुख्य्मंत्री बनने का किया दावा –
जब एमपी के सीएम शिवराज से पूछा गया कि क्या आप पांचवी बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं तो उन्होंने मुस्कराते हुए कहा कि “भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद।” वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कहा कि एमपी में जनता के आशीर्वाद से भाजपा की सरकार बनने जा रही है।
शिवराज बोले : लाड़ली बहना योजना ने बहनों के दिलों में जगह बनाई-
शुक्रवार को ग्वालियर पहुंचे सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश में रिकॉर्ड विकास किया है,उन्होंने बताया कि लाड़ली लक्ष्मी योजना ने बहनों के दिलों में जगह बनाई है। महिलाओं को जो सम्मान मिला है उसका असर उनके जीवन में भी देखने को मिलेगा। यही कारण है कि बहनों ने चुनाव में बढ़ चढ़कर भाग लिया है। केंद्र की PM आवास योजना, उज्ज्वला योजना सहित सभी योजनाएं जनता के लिए दी हैं। यही कारण है कि जनता ने भाजपा को आशीर्वाद दिया है।