भीनमाल। प्रादेशिक घांची कर्मचारी एवं उद्यमी सेवा संस्थान तथा घांची समाज भीनमाल व राजस्थान रोडवेज के सौजन्य से 50% रियायत टिकट बाबत वरिष्ठ नागरिकों तथा 100% अस्सी प्लस के स्मार्ट कार्ड बनाने का आज शिविर घांची समाज न्याति नोहरा भीनमाल में आजोजित हुआ।
जिसमें घांची कर्मचारी व उद्यमी सेवा संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष मीठालाल बोराणा, विशनाराम बोरणा उपाध्यक्ष, जगदीश राव संगठन सचिव राजस्थान रोडवेज के अधिकारी यशवन्तसिंह देवडा, शंकर गहलोत व जयन्तिलाल चौहान ने उक्त कैम्प में अपनी सेवाएं दी।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुराराम चौधरी पूर्व एमएलए भीनमाल रहे उन्होंने घांची समाज भीनमाल व प्रादेशिक घांची कर्मचारी संस्था के इस सेवा प्रकल्प पर समाज के काम की तारीफ की ।
घांची समाज सदैव सेवा में अग्रणी रहने पर बधाई दी। घांची समाज भीनमाल के अध्यक्ष भगवानाराम चौहान ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। प्रदेशाध्यक्ष बोराणा ने संस्थान के कार्यों से अवगत करवाया। विभिन्न वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखें। मुख्य अतिथि पुराराम चौधरी, प्रदेशाध्यक्ष बोराणा,भारतीय किसान संघ के जिलाध्यत जयन्तिलाल घांची, आदि सभी के कर कमलों से दीप प्रज्वलित कर शिविर आरंभ हुआ। इस अवसर पर घांची समाज के साथ-साथ 36 कोम के बंधुओ के आवेदन प्राप्त हुए।
इस अवसर पर कलाराम चौहान, भीखाराम परमार ,वेलाराम बोराणा, लालाराम, मिश्रीमल, गणपतलाल, वस्त्र व्यापार संघ अध्यक्ष महादेवाराम चौहान, घेवाराम चौहान,नारायणलाल, प्रतापाराम, रगाराम, लालाराम, मफाराम, खाद्य व्यापार संघ अध्यक्ष पारस मोदी,चोपाराम, बाबूलाल, रामाराम वगताराम, माधवराम मसराराम, जुगराज, मोहनलाल, भगवानाराम, मफाराम भागल, धेवरचंद प्रमार, शंकर गहलोत , मसराराम, के साथ साथ अन्य समाज के रमेश सैनी, प्रभूराम जीनगर, नैनाराम, धेवरचंद ईश्वर श्रीमाली, डॉ घनश्याम, उगमराज जैन ओटमील संघवी, मोतीलाल सोलंकी, सुरेश पारीक, बद्रीलाल गोंड,गोदाराम मेघवाल मसरा भील, आदि लोगों में उपस्थिति दी।