ब्रेकिंग न्यूज़

सेरणा में खेलकूद प्रतियोगिता व प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

खेल के साथ शिक्षा व संस्कार जरूरी – महंत गणेशनाथ महाराज


सेरणा में खेलकूद प्रतियोगिता व प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित


रिपोर्ट – पुराराम मेघवाल


जालोर। जिले के सेरणा गांव में समस्त मेघवाल समाज एवं श्री बाबा रामदेव सेवा समिति की ओर से 18 गांव मेघ परगना अष्टम क्रिकेट प्रतियोगिता व द्वितीय प्रतिभा सम्मान समारोह व प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम महन्त गणेशनाथ महाराज शिव मठ सांचौर सुरेशदास महाराज रेवतड़ा व चेलाराम महाराज सेरणा व अतिथियों ने बाबा साहेब की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में महंत गणेशदास महाराज ने कहा की हमे खेल के साथ शिक्षा व संस्कार होना बहुत जरूरी है हमारे शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हमारे समाज को नशा मुक्त होना चाहिए।

कार्यक्रम में जगदीश कुमार चौहान प्रधानाचार्य साफाडा ने कहा की ऐसे कार्यक्रम आयोजित होने से हमारे प्रतिभाओं के सम्मान से बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। जयनारायण परिहार अध्यक्ष मेघवाल समाज जालोर ने कहा की हमारे समाज के बच्चो को ज्यादा से ज्यादा बच्चों को शिक्षा दे ताकि हमारा समाज आगे बढ़े व शिक्षित हो । उकचंद सिंघल उप प्राचार्य ने कहा की अपने समाज को शिक्षित कर समाज को एकजुट कर कार्य करने की बात कही गई। कार्यक्रम में  प्रतिभा सम्मान समारोह में महंत गणेशदास महाराज व अतिथियों ने कक्षा 10वी 12वी व खेलकूद व राजकीय सेवा नवचयनित कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर चंपालाल सोलंकी ग्राम विकास अधिकारी सेरना वेनाराम जालोर राकेश कुमार पुनिया पुलिस थाना मोदरा  भोमाराम मंडगाव अध्यक्ष  ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जालोर  नरशिंगाराम कालमा गोपाराम परिहार अध्यक्ष 18 गांव मेघ परगना क्रिकेट प्रतियोगिता गोपाराम परमार अध्यक्ष सेवा समिति सेरणा आदि के अतिथियों में कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन दुदाराम चौहान वरिष्ट शिक्षक लुर ने किया।

प्रतियोगिता में रेवतड़ा बना चैम्पियन..


समस्त मेघवाल समाज एवं श्री बाबा रामदेव सेवा समिति की ओर से 18 गांव मेघ परगना अष्टम क्रिकेट प्रतियोगिता व द्वितीय प्रतिभा समारोह में खेड़ा बोरटा व रेवतड़ा के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें रेवतड़ा ने फाइनल मैच जीत कर क्रिकेट प्रतियोगिता की चैम्पियन बना  क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 25 टीमों के 275 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में खेल प्रेमी सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।

Leave a Comment

राजस्थान में सर्दी की छुट्टियां घोषित: 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक स्कूल रहेंगे बंद

असमंजस की स्थिति खत्म, 25 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश घोषित – SCHOOL WINTER HOLIDAYS

राजस्थान के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक होगा. शिक्षा मंत्री ने इस संबंध में आधिकारिक घोषणा की.

जयपुर : राजस्थान में शीतकालीन अवकाश शिविरा पंचांग के अनुसार 25 दिसंबर से ही शुरू होंगे. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस संबंध में आधिकारिक घोषणा कर दी है. बढ़ती सर्दी को ध्यान में रखते हुए सभी सरकारी और निजी स्कूलों में यह अवकाश रहेगा. शिविरा पंचांग के अनुसार शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक होगा.दरअसल, अगस्त में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा था कि कड़ाके की सर्दी पड़ने पर स्कूलों में अवकाश का निर्णय लिया जाएगा. हालांकि, शिविरा पंचांग में अवकाश की तिथि पहले ही निर्धारित थी, जिससे छात्रों और अभिभावकों के बीच असमंजस की स्थिति थी. अब शिक्षा विभाग ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अवकाश 25 दिसंबर से शुरू होगा.

ठंड के चलते फैसला : शिक्षा मंत्री ने कहा कि सर्दी के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है ताकि बच्चों की सेहत पर कोई असर न हो. राजस्थान के कई हिस्सों में तापमान 7 डिग्री से नीचे जा चुका है. विशेष रूप से उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में सुबह-शाम ठंडी हवाओं के कारण बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. हर साल की तरह इस बार भी शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से शुरू होगा. स्कूलों में यह अवकाश 5 जनवरी 2025 तक रहेगा.

Read More »

बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर, अब रीडिंग डालते ही निकलेगा बिल, समय की होगी बचत

प्रदेश के तीनों डिस्कॉम क्षेत्रों में एक जनवरी से स्पॉट बिलिंग शुरू होगी। राज्य सरकार से सहमति मिलने के बाद अब पूरे प्रदेश में 1 जनवरी से यह व्यवस्था लागू की जाएगी। उपभोक्ताओं के बिजली बिल मौके पर ही जनरेट होने से बिना रीडिंग बिल आने व एवरेज बिल थमाने जैसी शिकायतों से छुटकारा मिलेगा।

Read More »

स्वर्णकार सेवा समिति ने अनाथ बच्चों को बांटे स्वेटर और मिठाई, सर्दी में दिखाया मानवता का परिचय

भीनमाल। मालवाड़ा स्थित स्वामी आत्मानंद सरस्वती अनाथ आश्रम विद्यालय में स्वर्णकार सेवा समिति ने समाज सेवा का एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। समिति द्वारा 75 अनाथ बच्चों को स्वेटर और मिठाई वितरित की गई। समिति के अध्यक्ष मुकेश सोनी पांचला ने बताया कि सर्दी के मौसम में ठंड से बचने के लिए स्वेटर की आवश्यकता होती है, और आश्रम में रहने वाले जिन बच्चों के पास स्वेटर नहीं थे, उनकी जरूरत को ध्यान में रखते हुए यह एक प्रभावी कदम उठाया गया।

Read More »

बलिया( यूपी) के डॉ० विद्यासागर उपाध्याय मौन तीर्थ हिन्दी विद्यापीठ उज्जैन द्वारा वेद महामहोपाध्याय की मानद उपाधि से हुए सम्मानित

बलिया( यूपी) के डॉ० विद्यासागर उपाध्याय मौन तीर्थ हिन्दी विद्यापीठ उज्जैन द्वारा वेद महामहोपाध्याय की मानद उपाधि से हुए सम्मानित

Read More »

राज्यस्तरीय पैरा सिटिंग वॉलीबॉल में जालोर की टीम ने जीता कांस्य, पूरी मेघवाल के नेतृत्व में रचा इतिहास

राज्यस्तरीय पैरा सिटिंग वॉलीबॉल में जालोर की टीम ने जीता कांस्य, पूरी मेघवाल के नेतृत्व में रचा इतिहास

Read More »
error: Content is protected !!