खेल के साथ शिक्षा व संस्कार जरूरी – महंत गणेशनाथ महाराज
सेरणा में खेलकूद प्रतियोगिता व प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित
रिपोर्ट – पुराराम मेघवाल
जालोर। जिले के सेरणा गांव में समस्त मेघवाल समाज एवं श्री बाबा रामदेव सेवा समिति की ओर से 18 गांव मेघ परगना अष्टम क्रिकेट प्रतियोगिता व द्वितीय प्रतिभा सम्मान समारोह व प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम महन्त गणेशनाथ महाराज शिव मठ सांचौर सुरेशदास महाराज रेवतड़ा व चेलाराम महाराज सेरणा व अतिथियों ने बाबा साहेब की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में महंत गणेशदास महाराज ने कहा की हमे खेल के साथ शिक्षा व संस्कार होना बहुत जरूरी है हमारे शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हमारे समाज को नशा मुक्त होना चाहिए।
कार्यक्रम में जगदीश कुमार चौहान प्रधानाचार्य साफाडा ने कहा की ऐसे कार्यक्रम आयोजित होने से हमारे प्रतिभाओं के सम्मान से बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। जयनारायण परिहार अध्यक्ष मेघवाल समाज जालोर ने कहा की हमारे समाज के बच्चो को ज्यादा से ज्यादा बच्चों को शिक्षा दे ताकि हमारा समाज आगे बढ़े व शिक्षित हो । उकचंद सिंघल उप प्राचार्य ने कहा की अपने समाज को शिक्षित कर समाज को एकजुट कर कार्य करने की बात कही गई। कार्यक्रम में प्रतिभा सम्मान समारोह में महंत गणेशदास महाराज व अतिथियों ने कक्षा 10वी 12वी व खेलकूद व राजकीय सेवा नवचयनित कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर चंपालाल सोलंकी ग्राम विकास अधिकारी सेरना वेनाराम जालोर राकेश कुमार पुनिया पुलिस थाना मोदरा भोमाराम मंडगाव अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जालोर नरशिंगाराम कालमा गोपाराम परिहार अध्यक्ष 18 गांव मेघ परगना क्रिकेट प्रतियोगिता गोपाराम परमार अध्यक्ष सेवा समिति सेरणा आदि के अतिथियों में कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन दुदाराम चौहान वरिष्ट शिक्षक लुर ने किया।
प्रतियोगिता में रेवतड़ा बना चैम्पियन..
समस्त मेघवाल समाज एवं श्री बाबा रामदेव सेवा समिति की ओर से 18 गांव मेघ परगना अष्टम क्रिकेट प्रतियोगिता व द्वितीय प्रतिभा समारोह में खेड़ा बोरटा व रेवतड़ा के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें रेवतड़ा ने फाइनल मैच जीत कर क्रिकेट प्रतियोगिता की चैम्पियन बना क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 25 टीमों के 275 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में खेल प्रेमी सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।