वार्षिकोत्सव बसंत कार्यक्रम में भामाशाहों व प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं का हुआ सम्मान
फौजाराम मेघवाल /जालोर। सायला उपखंड क्षेत्र के बावतरा गांव में स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में गुरुवार को वार्षिकोत्सव बसंत एवं भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन का आयोजन किया। कार्यक्रम का आगाज मंगल सिंह सिराणा के मुख्य आतिथ्य में मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर हुआ। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा बढ़चढ़ कर रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। जिसमें भामाशाह,प्रतिभावान विद्यार्थियों और,खिलाड़ियो का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया इसमें विद्यार्थियों ने गीत, नृत्य, नाटिका समेत अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बेहतरीन प्रस्तुतियां दी गई।
12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को दी विदाई
इस कार्यक्रम में 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को विदाई दी गई। कक्षा 11वीं के छात्र- छात्राएं द्वारा 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को माला पहनाकर, माथे पे तिलक लगाकर नम आंखों से विदा किया। इस दौरान पूरे पांडाल में सन्नाटा छा गया।
वही समारोह में विभिन्न क्षेत्रों के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया तथा विभिन्न क्षेत्रीय सहयोग के कारण भामाशाह का विशेष सम्मान कर विद्यालय के प्रधानाचार्य गणेशा राम चौधरी व मुख्य अतिथियों के हाथो से भामाशाह का प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान विद्यालय में चलाए जा रहे हरियालो विद्यालय के तहत विद्यालय परिवार की सभी ने सराहना व भूरी भूरी प्रशंसा की। वही कार्यक्रम मंच संचालन देवराज सिंह ने किया।
मंगल सिंह सिराणा ने कहा कि बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने में माता-पिता के बाद शिक्षण संस्थानों का अहम योगदान होता है। शिक्षकों का दायित्व बहुत बड़ा है, सभी शिक्षकों को कहना चाहूंगा की बच्चों को संस्कारवान बनाने व गुणवतापूर्वक शिक्षा देनी चाहिए तथा गांव की प्रतिभा योग्य प्रतिभाओं को बढ़ावा देना चाहिए। वही विद्यालय में किए जा रहे विकास कार्य व हरियाली देखकर भामाशाह के कर कमलों से सभी गुरुजनों का उनके द्वारा साफा पहनाकर स्वागत किया। प्रधानाचार्य गणेशा राम चौधरी ने स्कूल की वार्षिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर सरपंच पारसमल राजपुरोहित,उपसरपंच बाबू लाल राजपुरोहित,डायालाल राजपुरोहित, सुरेश दास वैष्णव,पारसमल राजपुरोहित,व्याख्याता जवाना राम, व्याख्याता गुमान सिंह ,जबर सिंह,राण सिंह दहिया,चेतन कुमार,जितेंद्र कुमार, विद्यालय स्टाफ व गांव के भामाशाह एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।