संस्कार स्कूल के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण कर गुरुजनों से इतिहास के बारे में ली जानकारी
बच्चो को सुंधा माता मंदिर और बांडी बांध परियोजना से करवाया ओत-प्रोत
जालोर (फौजाराम मेघवाल)।भीनमाल उपखंड के कुशलापुरा में संचालित संस्कार विद्या मंदिर के बच्चो ने शैक्षणिक भ्रमण किया। जिसमे जालोर जिले के सिणधरा गांव में स्थित बांडी सिणधरा बांध परियोजना का भ्रमण किया और उसके भराव क्षमता को जाना। इसके बाद कारलू गांव में बोटेश्वर महादेव के दर्शन किए। शाम को घर लौटते समय राजस्थान का सुप्रसिद्ध सुंधा की पहाड़ियों में स्थित चामुण्ड माता के दर्शन किए और सभी बच्चो को इस मंदिर से जुड़े इतिहास से ओत प्रोत किया। गुरुजनों ने बताया कि राजस्थान का पहला रोपवे यही पर लगाया गया है।
इस दौरान टीकमाराम भाटी, रतनाराम देवासी, सन्तोष शर्मा, फौजाराम, सत्यजीत त्रिवेदी, विद्यार्थियों में दिनेश चौधरी, उर्मिला कुमारी, जोगसिंग, उर्मिला चौधरी, जोशना कुमारी, प्रवीण कुमार, धनराज, तुषार, वर्षा कुमारी, प्रीति कुमारी, इलियास खान, कल्पेश पुरी, उर्मिला गोस्वामी, नरिंगाराम, प्रदीप, भावना, तम्मना सहित सभी ने मिलकर खूब आनंद उठाया।