पातालेश्वर स्कूल की सुशीला ने रचा इतिहास दसवीं बोर्ड मे 96%अंक अर्जित किये
सांचोर।पातालेश्वर पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटड़ा ने ग्रामीण क्षेत्र में लगातार श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देते हुए मेरिट में स्थान हासिल किया है पातालेश्वर पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय के होनहार विद्यार्थियों ने लगातार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के मेरिट में अपना स्थान हासिल करते रहें है ठीक इसी कड़ी में गांव ढाणियों से पढ़ने की लगन मन में जज्बा एवं प्रशासनिक अधिकारी बनने का बुलंद हौसला रखने वाली होनहार बेटी सुशीला पुत्री गंगा राम खिचड़ 96:00% अंक अर्जित कर जालौर जिले में अपनी श्रेष्ठता साबित कर दी है लगातार 4 से 5 घंटे तक नियमित अध्ययन एवं अपने माता पिता व परिजनों के सहयोग तथा विद्यालय के गुरुजनों के द्वारा श्रेष्ठ मार्गदर्शन के सानिध्य से सुशीला ने यह मुकाम हासिल किया है गांव की इस होनहार बेटी का परिणाम जब माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की साइट पर लोगों ने देखा तो ग्रामीणों में खुशी की लहर फैल गई जिले में अपना विशेष स्थान हासिल करने वाली होनहार बालिका के घर पर विद्यालय में खुशी का माहौल एवं बधाई देने वालों का तांता बना रहा गौरतलब रहे कि हौनहारा बेटी ने विज्ञान वह गणित विषय में 100 में से 100 अंक अर्जित किए तथा संस्कृत में 97 हिंदी में अंक अर्जित कर श्रेष्ठ परिणाम हासिल किया गौरतलब रहे कि इसी विद्यालय से 12वीं कला वर्ग में भी संगीता कुमारी जाट ने 92:00% अंक अर्जित किए एवं जिला मेरिट में अपना स्थान हासिल किया इस परीक्षा परिणाम में पातालेश्वर उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटडा की 18 बेटियों को गार्गी पुरस्कार चयन हुआ है विद्यालय प्रबंधन के निदेशक एडवोकेट रघुनाथ बिश्नोई ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में संस्थान द्वाराि शिक्षा में गुणवत्ता लाने का हमारा प्रयास जारी रहेगा इस अवसर पर छात्रा के पिता गंगा राम खिचड़ संस्थाप्रधान भजनलाल बिश्नोई इंजीनियर पवन कुमार विश्नोई इंजीनियर चौथा राम खिचड़ श्रवण कुमार विश्नोई भेराराम गोदारा मोहनलाल मेघवाल सहित कई लोग मौजूद थे