मोदी माही का पानी जालोर लाकर व शाह जवाई नदी पुनर्जीवित कर वादे पूरे करे – सवाराम पटेल
रिपोर्टर जसराज पुच्छल आहोर
आहोर। कांग्रेस नेता व पीसीसी सदस्य सवाराम पटेल ने राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा , प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व गृह मंत्री श्री अमित शाह को ज्ञापन भेजकर मोदी व शाह द्वारा जालोर ज़िले की जनता के साथ किये वादे पूरे करने का आग्रह करते हुए लिखा है कि
1.राजस्थान विधानसभा चुनाव वर्ष 2013 में चुनाव प्रचार के दोरान गुजरात के तत्कालीन मुख्यमन्त्री व आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने सुमेरपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहाँ था कि राजस्थान में आप बीजेपी की सरकार लाओ , सरकार में आने पर हम माही का पानी जालोर , सिरोही पेयजल व सिंचाई के लिये के लायेंगे।
वर्ष 2013 में राजस्थान में बीजेपी की सरकार आयी, वसुन्धरा जी मुख्यमन्त्री बनी और वर्ष 2014 में केन्द्र में बीजेपी की सरकार बनी और नरेन्द्र मोदी जी प्रधानमन्त्री बने , लेकिन माही से जालोर – सिरोही पानी लाने की कोई योजना नहीं बनी , सिर्फ़ और सिर्फ़ झूठा वायदा किया था।
2. राजस्थान में विधानसभा वर्ष चुनाव 2023 में दिनांक 22.11.2023 को देश के गृहमन्त्री श्री अमितशाह ने सायला में जनसभा को संबोधित करते हुए वायदा किया था कि श्री जोगेश्वर जी गर्ग को जीताकर विधानसभा में भेजो बीजेपी की सरकार बनाओ हम जवाई नदी को पुनर्जीवित करेंगे। जोगेश्वर जी जीत गये , राजस्थान में सरकार बीजेपी की बन गयी और केन्द्र में भी पुनः बीजेपी की सरकार बनकर श्री अमितशाह वापस गृहमन्त्री बन गये । साथ में राज्य व केन्द्र का बजट वर्ष 2024 भी आ गया लेकिन जवाई नदी को पुनर्जीवित करने की कोई योजना नहीं बनी। यह भी झूठा वायदा निकला।
हा राजस्थान के बजट में यह योजना ज़रूर बनी है कि जवाई बाँध से पाली , पाली ग्रामीण व जोधपुर जाने वाली जवाई नहर के पुनर्निर्माण के लिए 2280 करोड़ का बजट स्वीकृत हुआ है जिससे बांध का पानी पाली, पाली ग्रामीण व जोधपुर पेयजल व सिंचाई के लिये जायेगा जिससे जालोर ज़िले को भारी नुक़सान होगा।
3. राजस्थान की पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार ने वर्ष 2023 के बजट में जवाई पुनर्भरण योजना के लिये 2554 करोड़ का बजट जारी कर योजना शुरू भी कर दी थी जिसके तहत जवाई बाँध के उपर दो बाँध बनेंगे और सुरंग व नहर के माध्यम से पानी जवाई में आयेगा। आवक बढ़ेगी लेकिन जवाई बाँध की पाल की उच्चाई जो है वही रहेगी । इससे संभावना होती है कि आवक ज़्यादा होने पर गेट जल्दी खोलने पड़ते और नदी में पानी बहता जिससे जालोर- साँचोर ज़िले को फ़ायदा होता।
लेकिन राजस्थान के गत बजट 2024 से जालोर ज़िले को जवाई नहर के पुनर्निर्माण से नुक़सान तय है।
राजस्थान व केन्द्र सरकारों से अनुरोध है कि पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार द्वारा बनाई गई जवाई पुनर्भरण योजना का काम शीघ्र पूरा करे।
मोदी जी माही का पानी जालोर -सिरोही – साँचोर जिलो में लाने की योजना बनाकर अपना वायदा पूरा करे और
अमितशाह जी जवाई नदी को पुनर्जीवित करने का अपना वायदा पूरा करे।