सिलावटी मेघवाल समाज का दसवां प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित
फौजाराम मेघवाल, चांदराई। चांदराई गांव स्थित मेघवाल समाज सभाभवन प्रांगण मे शनिवार 25 मई को डॉ.अम्बेडकर सिलावटी शिक्षा समिति के बैनरतले परम पुज्य गणेशनाथ महाराज सांचोर के पावन सानिध्य मे चतुर्थ युवा महोत्सव एवं दशम् सिलावटी प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन हुआ
समारोह मे सप्तम् सिलावटी प्रतिभा खोज परीक्षा की 20 प्रतिभाओ,30 स्नातक,स्नातकोत्तर,सैकेण्डरी,सीनियर सैकेण्डरी,नव चयनित राजकीय कर्मचारियों एवं मेडिकल,आईआईटी एवं राज्य स्तरीय खेल पदक प्राप्तकर्ता का सम्मान किया गया
इसके साथ ही सिलावटी सहयोग योजना के अन्तर्गत शिक्षा मेरा हक अभियान के तहत 60 छाञ-छाञाओ को सम्पूर्ण शिक्षण सामग्री का नि:शुल्क वितरण किया गया
समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पुर्व विधायक जालोर अमृता मेघवाल एवं कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ.भरत मेघवाल उपस्थित रहे।
वही समारोह की अध्यक्षता जालोर पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल द्वारा की गई।
इस दौरान विशिष्ट अतिथि के तौर पर थानेदार अमृतलाल दहियां समाजसेवी गणेशराम बुनकर,आहोर पूर्व प्रधान भंवरलाल मेघवाल,भामाशाह मोहनलाल गेहलोत,स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि सुखेदव बामणियां,हिम्मताराम मेघवाल,वेनाराम मेघवाल,चेनाराम पिपरला ढाणी के साथ कई अधिकारी,जनप्रतिनिधी,समाजसेवी,सहयोगी भामाशाह,कर्मचारी,पंच पटेल,माताएं-बहने,प्रतिभाशाली छाञ-छाञाएं,समाज के सभी संगठनों के प्रमुख,यूवा साथी,समिति के संस्थापक तथा कमेठी के साथी मौजूद रहे।
वक्ताओ ने सामाजिक कुरीतियों को मिटाने,युवाओ को व्यसन से दुर रहने,शिक्षा को बढावा देने एवं सामाजिक एकता पर बल देने का आह्वान किया,,,,
इस मौके पर समारोह के सहयोगी भामाशाहो का साफा व माल्यापर्ण कर बहुमान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन छोगाराम माधव रोडला,भलाराम बोस थुम्बा,हिराराम रेड्डी रोडला,दौलाराम गुर्जर थुम्बा,छगनलाल बामणियां चांदराई एवं हिम्मताराम बोस थुम्बा ने किया, वहीं मंच संचालन अध्यापक रमेशकुमार रेड्डी चुंडा और हरीशकुमार माधव रोडला ने किया।
इस दौरान भामाशाह मोहनलाल गेहलोत पावा,गुमानाराम चुंडावत रोडला,गणेशराम बुनकर समदडी,अकाराम बोस थुम्बा,रुपाराम गेहलोत गुडिया,थानाराम डाबी वलदरा,हंसाराम बोराणा चुंडा,संजयकुमार बोराणा चुंडा,खेताराम सोलंकी पावा,प्रतापचंद बामणियां चांदराई,रमेशकुमार राठौड गोगरा,खेताराम डाबी वलदरा,सोनाराम गेहलोत गुडिया,भंवरलाल चौहान कोसेलाव,प्रेमकुमार दादालिया पावा,हिराराम रेड्डी रोडला,अशोककुमार जोगसन कवराडा,फुलाराम बामणियां मानपुरा,कन्हैंयालाल रेड्डी रोडला,दिलीपकुमार गुर्जर थुम्बा,छगनलाल सोनल रुढमाल ढाणी आदि उपस्थित रहे
कार्यक्रम मे बाबुलाल पारंगी वलदरा,जितेन्द्रकुमार राठौड पादरली,ठेकेदार सखारामजी सोनल रुढमाल ढाणी,ईश्वर बोस पादरली,पञकार देवारामजी रेड्डी चुण्डा,भावेशकुमार परमार कवलां,उमाराम बामणियां,गोविंद गुर्जर थुम्बा समेत कई कार्यकर्ता,समर्थक,युवा,पंच,भामाशाह समेत कई प्रतिभावान छाञ-छाञाएं,महिलाएं एवं समाज बन्धु उपस्थित रहे