पूर्व कृषि अधिकारी-भोला राम यादव जी की पहली पुण्यतिथि मनाई गई
प्रदीप बच्चन(ब्यूरो चीफ बलिया यूपी)
बलिया (आवाज इंडिया खबर)। थाना-मनियर अंतर्गत ग्राम सभा-चंदायर (मठिया) निवासी भोला राम यादव/(पूर्व कृषि अधिकारी) जी की पहली पुण्यतिथि मनाई गई। जिसमे ब्रह्मभोज का आयोजन भी किया गया।स्व० यादव जी उत्तर प्रदेश के जनपद मऊ से(कृषि अधिकारी ) पद से सेवानिवृत हुए थे। कि अचानक हृदयगति रुकने से दिनांक 17,11,2023 को स्वर्गवास हो गया।
बताया जाता है कि स्व०भोला राम यादव जी काफी मिलनसार और व्यक्तित्व के धनी थें।उन्होंने कृषि अधिकारी के पद पर रहते हुए कभी भी विभाग पर आंच आने नहीं दिया।वे अपने पद की गरिमा को बचाते हुए सकुशल सेवानिवृत हुए।गांव के लोगों में काफी मदद गार रहे स्व० भोला राम यादव जी के नाते/रिश्तेदारों के अलावा गांव के लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। उनकी आत्म की शांति के लिए नाते/रिश्तेदारों व बहन/बेटियों के साथ साथ गांव के लोगों द्वारा ईश्वर से प्रार्थनाएं की गई।अपने पीछे एक पुत्र जितेंद्र यादव एवं एक पुत्री किरण यादव के साथ पुत्र बधू का भरा पूरा परिवार छोड़ गए।इस पुण्यतिथि के अवसर पर अनेकों गांव के प्रतिष्ठित लोगों में ग्राम सभा-चंदायर के प्रधान प्रतिनिधि-संतोष कुमार,जोगिंद्र यादव,निपनिया गांव के ग्राम प्रधान-अमरेश यादव, महथापार के सुरेंद्र पाण्डेय,सरकंडा गांव के अरुण तिवारी,सपा नेता बालूपुर गांव के रामजी यादव,निपनिया गांव के रामबदन यादव,कसमापुर निवासी अध्यापक-मुन्ना यादव के अलावा गांव के हजारों लोग व क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।